ETV Bharat / bharat

सरकारी स्कूल में 6ठी क्लास के छात्र के ऊपर गिरी टॉयलेट की दीवार, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - स्कूल में छात्र पर दीवार गिरी

Wall Fell on Student in School: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में गुरुवार को एक छात्र सरकारी अव्यवस्था का शिकार हो गया. सरकारी स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र के घरवालों ने पुलिस में शिकायत दी है.

Wall Fell on Student in School
Wall Fell on Student in School
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 10:59 PM IST

रेवाड़ी: जिले के धारुहेड़ा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब टॉयलेट करने गए 12 वर्षीय छात्र के ऊपर दीवार गिर गई. दीवार के नीचे दबने से छात्र की मौत हो गई. छात्र का नाम कृष्णा था. हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. छात्र के मौत की खबर धारुहेड़ा के सेक्टर 6 थाना पुलिस को दी गई.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. छात्र मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला था. छात्र के पिता लखन सिंह धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में काम करते हैं. वो रेवाड़ी के महेश्वरी में परिवार के साथ किराये पर रहते हैं.

लखन सिंह का बेटा कृष्णा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छठी कक्षा में पढ़ता था. बृहस्पतिवार को कृष्णा रोज की तरह स्कूल गया था. सुबह करीब 11 बजे कृष्णा अपने कुछ साथियों के साथ टॉयलेट करने के लिए गया था. इसी दौरान टॉयलेट की दीवार गिर गई और कृष्णा मलबे के नीचे दब गया. उसके साथियों ने दीवार गिरने का शोर सुनकर स्कूल स्टॉफ वहां पहुंचा और कृष्णा को मलबे से निकला.

उसे आनन-फानन में अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. धारुहेड़ा सेक्टर 6 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार ने स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दी है. परिवार का कहना है कि टॉयलेट करने गये बच्चे के ऊपर दीवार गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में जांच भी की जा रही है. जल्दी मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- Rewari News: नोटबुक घर में भूला तो टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में पिस्टल की नोंक पर धमकी दे रहा था बदमाश, लोगों ने पकड़कर पीटा, पुलिस के हवाले किया

रेवाड़ी: जिले के धारुहेड़ा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब टॉयलेट करने गए 12 वर्षीय छात्र के ऊपर दीवार गिर गई. दीवार के नीचे दबने से छात्र की मौत हो गई. छात्र का नाम कृष्णा था. हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. छात्र के मौत की खबर धारुहेड़ा के सेक्टर 6 थाना पुलिस को दी गई.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. छात्र मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला था. छात्र के पिता लखन सिंह धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में काम करते हैं. वो रेवाड़ी के महेश्वरी में परिवार के साथ किराये पर रहते हैं.

लखन सिंह का बेटा कृष्णा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छठी कक्षा में पढ़ता था. बृहस्पतिवार को कृष्णा रोज की तरह स्कूल गया था. सुबह करीब 11 बजे कृष्णा अपने कुछ साथियों के साथ टॉयलेट करने के लिए गया था. इसी दौरान टॉयलेट की दीवार गिर गई और कृष्णा मलबे के नीचे दब गया. उसके साथियों ने दीवार गिरने का शोर सुनकर स्कूल स्टॉफ वहां पहुंचा और कृष्णा को मलबे से निकला.

उसे आनन-फानन में अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. धारुहेड़ा सेक्टर 6 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार ने स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दी है. परिवार का कहना है कि टॉयलेट करने गये बच्चे के ऊपर दीवार गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में जांच भी की जा रही है. जल्दी मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- Rewari News: नोटबुक घर में भूला तो टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में पिस्टल की नोंक पर धमकी दे रहा था बदमाश, लोगों ने पकड़कर पीटा, पुलिस के हवाले किया

Last Updated : Nov 23, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.