कन्नूर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को केरल के कन्नूर जिले के चंपड़ गांव में अपने गणित शिक्षिका रत्ना नायर से भेंट की. वह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित सैन्य स्कूल में पढ़ाती थीं. यह मुलाकात उपराष्ट्रपति के लिए एक छात्र द्वारा अपने प्रिय शिक्षक को दी गई गुरुदक्षिणा भी थी. उपराष्ट्रपति धनखड़ केरल के दो दिवसीय दौरे पर आए थे. इससे पहले उन्होंने शिक्षिका से कहा था कि वह 14वें उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद जब भी केरल आएंगे तो उनके आवास पर जरूर आएंगे. अपने वादे को निभाते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल से 12वीं कक्षा पास करने के 53 साल बाद शिक्षिका से उनके घर पर मुलाकात की.
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने गाड़ी से उतरते ही टीचर के पैर छूए. फिर उन्होंने शिक्षिका को हाथ जोड़कर प्रणाम किया. उन्होंने अपने प्रिय शिक्षक का परिचय अपनी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ से भी कराया जो उनके साथ थीं. उपराष्ट्रपति के साथ केरल विधानसभा के अध्यक्ष एएन शमसीर भी मौजूद थे. उन्होंने आधे घंटे तक टीचर से कहानियां शेयर कीं. शिक्षक ने अपने पुराने छात्र को नारियल पानी से स्वागत किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने घर की बनी इडली और चिप्स का लुत्फ उठाया. शिक्षिका रत्ना ने कहा कि यह यात्रा एक शिक्षक को मिलने वाली सबसे बड़ी गुरुदक्षिणा है. शिक्षकों को उनके छात्रों के उच्च पदों पर पहुंचने के रूप में पुरस्कृत किया जाता है. उन्होंने यह भी जवाब दिया कि इस खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.
जगदीप धनखड़ दोपहर एक बजकर 33 मिनट पर वायुसेना के विशेष विमान से मट्टानूर हवाईअड्डे पर उतरे. हवाईअड्डे पर स्वागत के बाद वह रत्ना नायर के 'आनंद' घर के लिए रवाना हुए. वहां आधा घंटा से अधिक समय बिताने के बाद उपराष्ट्रपति करीब 3.10 बजे हवाईअड्डे पर लौट आए. रत्ना शिक्षक के भाई विश्वनाथन नायर, बेटी निधि, पति मृदुल और उनकी डेढ़ साल की बेटी ईशानी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार की अगवानी के लिए निवास पर मौजूद थे. शिक्षिका कन्नूर में नवोदय स्कूल के प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुईं.