ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में 32 जिलों की 102 नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी

महाराष्ट्र में 32 जिलों की 102 नगर पंचायतों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है. यह चुनाव अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण का प्रावधान किए बिना हो रहा है.

Voting underway for 102 nagar panchayats in 32 districts in Maharashtra
महाराष्ट्र में 32 जिलों की 102 नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 1:04 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में 32 जिलों की 102 नगर पंचायतों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है. यह चुनाव अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण का प्रावधान किए बिना हो रहा है. बीड की नगर पंचायत सीटों पर भाजपा नेता पंकजा मुंडे (BJP leader Pankaja Munde ) और उनके चचेरे भाई एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राज्य मंत्री धनंजय मुंडे (Minister of State Dhananjay Munde ) के समर्थकों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

इसी तरह, सिंधुदुर्ग में शिवसना के समर्थकों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के बीच भी ऐसा ही मुकाबला है. महाराष्ट्र में विपक्षी दल भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में हुए राज्य विधान परिषद चुनाव में छह में से चार सीटों पर जीत दर्ज की थी.

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने पिछले सप्ताह कहा था कि ओबीसी आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों के स्थानीय निकायों के लिए चुनाव, जो मंगलवार को होने वाले थे, अब 18 जनवरी को होंगे और आरक्षित सीटों को सामान्य श्रेणी की सीटों में तब्दील कर दिया गया जाएगा. उच्चतम न्यायालय के इस संबंध में दिए फैसले के दो दिन बाद यह घोषणा की गई थी.

ये भी पढ़ें- कोलकाता नगर निगम चुनाव : TMC ने की 7 सीटों पर जीत दर्ज, 133 पर आगे; मतगणना जारी

राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने कहा था कि इन स्थानीय निकायों में सामान्य, अनूसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीटों के लिए चुनाव 21 दिसंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे. राज्य सरकार चाहती थी कि एसईसी ओबीसी राजनीतिक आरक्षण बहाल होने तक सभी स्थानीय निकाय चुनावों पर रोक लगा दे.

उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र एसईसी को ओबीसी के लिए आरक्षित स्थानीय निकायों में 27 प्रतिशत सीटों को सामान्य श्रेणी के रूप में अधिसूचित करने का निर्देश दिया था, ताकि चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : महाराष्ट्र में 32 जिलों की 102 नगर पंचायतों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है. यह चुनाव अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण का प्रावधान किए बिना हो रहा है. बीड की नगर पंचायत सीटों पर भाजपा नेता पंकजा मुंडे (BJP leader Pankaja Munde ) और उनके चचेरे भाई एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राज्य मंत्री धनंजय मुंडे (Minister of State Dhananjay Munde ) के समर्थकों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

इसी तरह, सिंधुदुर्ग में शिवसना के समर्थकों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के बीच भी ऐसा ही मुकाबला है. महाराष्ट्र में विपक्षी दल भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में हुए राज्य विधान परिषद चुनाव में छह में से चार सीटों पर जीत दर्ज की थी.

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने पिछले सप्ताह कहा था कि ओबीसी आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों के स्थानीय निकायों के लिए चुनाव, जो मंगलवार को होने वाले थे, अब 18 जनवरी को होंगे और आरक्षित सीटों को सामान्य श्रेणी की सीटों में तब्दील कर दिया गया जाएगा. उच्चतम न्यायालय के इस संबंध में दिए फैसले के दो दिन बाद यह घोषणा की गई थी.

ये भी पढ़ें- कोलकाता नगर निगम चुनाव : TMC ने की 7 सीटों पर जीत दर्ज, 133 पर आगे; मतगणना जारी

राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने कहा था कि इन स्थानीय निकायों में सामान्य, अनूसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीटों के लिए चुनाव 21 दिसंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे. राज्य सरकार चाहती थी कि एसईसी ओबीसी राजनीतिक आरक्षण बहाल होने तक सभी स्थानीय निकाय चुनावों पर रोक लगा दे.

उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र एसईसी को ओबीसी के लिए आरक्षित स्थानीय निकायों में 27 प्रतिशत सीटों को सामान्य श्रेणी के रूप में अधिसूचित करने का निर्देश दिया था, ताकि चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.