ETV Bharat / bharat

आनंद शर्मा की मतदाताओं से अपील, कांग्रेस नीत गठबंधन को वोट दें

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मतदाताओं से अपील की कि केरल और असम में कांग्रेस नीत गठबंधन के उम्मीदवारों काे वोट दें. साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा को खारिज करें.

आनंद शर्मा
आनंद शर्मा
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:49 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को असम और केरल के मतदाताओं से उनकी पार्टी के अगुवाई वाले गठबंधनों को जिताने की अपील की तथा पश्चिम बंगाल के लोगों का आह्वान किया कि वे भाजपा को खारिज करें.

शर्मा की यह अपील इस मायने में महत्वपूर्ण है कि वह पार्टी के कथित 'जी 23' समूह के एक प्रमुख नेता हैं और इस बार चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में उन्हें पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मतदाताओं से अपील है कि वे केरल में यूडीएफ और असम में कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन के पक्ष में वोट करें. राजनीतिक विमर्श का संतुलन बनाना समय की जरूरत है. कांग्रेस समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर भाजपा के विभाजनकारी एजेंडे का मुकाबला और राष्ट्रीय विकल्प मुहैया करा सकती है.'

राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता ने यह भी कहा, 'बंगाल के मतदाताओं से आग्रह है कि वे भाजपा को खारिज करें और इसके अधिनायकवादी मार्च को रोकें. भारत की विविधता का दमन करने और एकरूपता थोपने से हमारे राष्ट्रीय हित को नुकसान पहुंचेगा. भारत के संवैधानिक लोकतंत्र के लिए इन चुनावों का बहुत महत्व है.'

उनके मुताबिक, यह देश के संघीय ढांचे पर फिर से जोर देने और उसकी रक्षा करने का महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि इस ढांचे पर भाजपा की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं.

पढ़ें- तमिलनाडु : अन्नाद्रमुक की स्टालिन सहित 4 DMK प्रत्याशियों की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

उल्लेखनीय है कि केरल और असम में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधनों का सत्तारूढ़ गठबंधनों से मुख्य मुकाबला माना जा रहा है, जबकि पश्चिम बंगाल में भाजपा के मुख्य मुकाबले में तृणमूल कांग्रेस है. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस वाम दलों और इंडियन सेक्यूलर फ्रंट नामक नई पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को असम और केरल के मतदाताओं से उनकी पार्टी के अगुवाई वाले गठबंधनों को जिताने की अपील की तथा पश्चिम बंगाल के लोगों का आह्वान किया कि वे भाजपा को खारिज करें.

शर्मा की यह अपील इस मायने में महत्वपूर्ण है कि वह पार्टी के कथित 'जी 23' समूह के एक प्रमुख नेता हैं और इस बार चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में उन्हें पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मतदाताओं से अपील है कि वे केरल में यूडीएफ और असम में कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन के पक्ष में वोट करें. राजनीतिक विमर्श का संतुलन बनाना समय की जरूरत है. कांग्रेस समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर भाजपा के विभाजनकारी एजेंडे का मुकाबला और राष्ट्रीय विकल्प मुहैया करा सकती है.'

राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता ने यह भी कहा, 'बंगाल के मतदाताओं से आग्रह है कि वे भाजपा को खारिज करें और इसके अधिनायकवादी मार्च को रोकें. भारत की विविधता का दमन करने और एकरूपता थोपने से हमारे राष्ट्रीय हित को नुकसान पहुंचेगा. भारत के संवैधानिक लोकतंत्र के लिए इन चुनावों का बहुत महत्व है.'

उनके मुताबिक, यह देश के संघीय ढांचे पर फिर से जोर देने और उसकी रक्षा करने का महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि इस ढांचे पर भाजपा की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं.

पढ़ें- तमिलनाडु : अन्नाद्रमुक की स्टालिन सहित 4 DMK प्रत्याशियों की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

उल्लेखनीय है कि केरल और असम में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधनों का सत्तारूढ़ गठबंधनों से मुख्य मुकाबला माना जा रहा है, जबकि पश्चिम बंगाल में भाजपा के मुख्य मुकाबले में तृणमूल कांग्रेस है. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस वाम दलों और इंडियन सेक्यूलर फ्रंट नामक नई पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.