ETV Bharat / bharat

VL-SRSAM : Surface to Air Missle का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने DRDO को दी बधाई

जमीन से हवा में मार करने वाली VL-SRSAM का ओडिशा के बालासोर में सफल परीक्षण (Successful test in Balasore) किया गया. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ व वायुसेना को बधाई (Defense Minister Rajnath Singh congratulated) दी है.

Successful test in Balasore
बालासोर में सफल परीक्षण
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:47 PM IST

बालासोर : ओडिशा के बालासोर में VL-SRSAM (Vertically Launched Short Range Surface to Air Missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण (Successful test in Balasore) किया गया. इसके लिए लगभग 7000 लोगों को अस्थायी शिविरों में स्थानांतरित किया गया.

वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का DRDO द्वारा ओडिशा तट के एकीकृत परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. वर्टिकल लॉन्चर से दागी गई मिसाइल बहुत कम ऊंचाई पर इलेक्ट्रॉनिक टारगेट को इंटरसेप्ट करती है.

यह भी पढ़ें- विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्णय गलत, गुजरात मॉडल फेल, यूपी में भयावह माहौल : भूपेश बघेल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh congratulated) ने डीआरडीओ और भारतीय नौसेना को वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षण के लिए बधाई दी है. उनका दावा है कि यह प्रणाली हवाई खतरों के खिलाफ भारतीय नौसेना के जहाजों की रक्षा क्षमता को और बढ़ाएगी.

बालासोर : ओडिशा के बालासोर में VL-SRSAM (Vertically Launched Short Range Surface to Air Missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण (Successful test in Balasore) किया गया. इसके लिए लगभग 7000 लोगों को अस्थायी शिविरों में स्थानांतरित किया गया.

वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का DRDO द्वारा ओडिशा तट के एकीकृत परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. वर्टिकल लॉन्चर से दागी गई मिसाइल बहुत कम ऊंचाई पर इलेक्ट्रॉनिक टारगेट को इंटरसेप्ट करती है.

यह भी पढ़ें- विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्णय गलत, गुजरात मॉडल फेल, यूपी में भयावह माहौल : भूपेश बघेल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh congratulated) ने डीआरडीओ और भारतीय नौसेना को वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षण के लिए बधाई दी है. उनका दावा है कि यह प्रणाली हवाई खतरों के खिलाफ भारतीय नौसेना के जहाजों की रक्षा क्षमता को और बढ़ाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.