ETV Bharat / bharat

हितचिंतक अभियान से सभी हिन्दुओं को जोड़ेगा विश्व हिंदू परिषद

तीन वर्ष में एक बार चलने वाले इस हितचिंतक अभियान के तहत इस बार देश के डेढ़ लाख गांवों तक पहुंचने की योजना विहिप ने बनाई है. अब तक एक लाख गांवों में 34 लाख हितचिंतक हैं. 15 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति हितचिंतक बन सकता है.

हितचिंतक अभियान से सभी हिन्दुओं को जोड़ेगा विश्व हिंदू परिषद
हितचिंतक अभियान से सभी हिन्दुओं को जोड़ेगा विश्व हिंदू परिषद
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 8:46 AM IST

नई दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद, दिल्ली प्रान्त ने शुक्रवार से दिल्ली में व्यापक हितचिंतक अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत वह राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले सभी हिंदुओं को अपने संगठन से जोड़ेंगे. इस तरह के व्यापक सदस्यता अभियान देश के अन्य राज्यों में भी शुरू किये जा रहे हैं. प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने बताया है कि हित चिंतक अभियान 2022 को सभी तक पहुंचाने के लिये 6 नवंबर से 20 नवंबर तक विश्व हिंदू परिषद समाज के हर जाति मत पंथ संप्रदाय से संपर्क कर उन्हें हिन्दू समाज व राष्ट्र हित के कार्यों से जोड़ेंगे.

पढ़ें: टीआरएस प्रमुख केसीआर ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, विधायकों की खरीद-फरोख्त का जारी किया विडियो

तीन वर्ष में एक बार चलने वाले इस हितचिंतक अभियान के तहत इस बार देश के डेढ़ लाख गांवों तक पहुंचने की योजना विहिप ने बनाई है. अब तक एक लाख गांवों में 34 लाख हितचिंतक हैं. 15 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति हितचिंतक बन सकता है. जिन्हें हिंतचिंतक बनाया जाता है उन्हें 20 रुपये का कूपन दिया जाता है. अभियान में विशेष वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिये अलग से संपर्क भी किया जाएगा. इसके अन्तर्गत डॉक्टरों, इंजीनियरों, चार्डर्ड अकाउंटेंटों, वकील, पूर्व जजों, गायकों, अभिनेताओं, खिलाड़ियों इत्यादि यानी सभी तरह के सेलेब्रिटी को भी जोड़ेंगे.

पढ़ें: UGC चेयरमैन ने की NET रिजल्ट की डेट की घोषणा, कल यहां देखें परिणाम

कपिल खन्ना ने कहा कि हितचिंतक अभियान की टोलियों का दिल्ली के प्रत्येक हिन्दू घर में जाकर सभी हिन्दुओं को हितचिंतक बनाने का है. इसके अंतर्गत लोगों को विहिप के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी. अभियान के उद्देश्य पर बात करते हुए विहिप अध्यक्ष ने कह कि इसका लक्ष्य विहिप के विभिन्न आयामों के कार्यों का जन सेवार्थ विस्तार करना है. सेवा कार्यों से अधिक से अधिक वंचित समाज को जोड़ना, नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गौवंशों की रक्षा, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तीकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और मठ-मंदिरों की सुव्यवस्था के साथ ही हिंदू समाज को संगठित करते हुए उसकी सुरक्षा के संकल्प का भाव जगाना भी अभियान का उद्देश्य है.

पढ़ें: मुनुगोड़े उपचुनाव में 93.13 फीसदी हुआ मतदान

विश्व हिंदू परिषद मतांतरण और लव जेहाद रोकने और घर वापसी के लिए किस तरह कटिबद्ध है, यह जानकारी भी अभियान के अंतर्गत दी जाएगी. इस अभियान को सफल बनाने के लिये प्रांत अभियान प्रमुख नंद किशोर शर्मा को इसके नेतृत्व की ज़िम्मेदारी दी गई है. इसके तहत 1883 बस्ती के प्रत्येक घर में जाने के लिए लगभग 5000 टोली जिसमे 20000 कार्यकर्ता और समर्थक भाग लेंगे और 200 विस्तारक इस योजना के अंतर्गत पूरा समय लगाकर इस अभियान को सफल करेंगे. दिल्ली के अंदर इस अभियान के द्वारा 5 लाख घरों में हितचिंतक बनाएं जायेंगे.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल के खरदाह में पति ने की पत्नी की हत्या, थाने में किया सरेंडर

नई दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद, दिल्ली प्रान्त ने शुक्रवार से दिल्ली में व्यापक हितचिंतक अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत वह राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले सभी हिंदुओं को अपने संगठन से जोड़ेंगे. इस तरह के व्यापक सदस्यता अभियान देश के अन्य राज्यों में भी शुरू किये जा रहे हैं. प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने बताया है कि हित चिंतक अभियान 2022 को सभी तक पहुंचाने के लिये 6 नवंबर से 20 नवंबर तक विश्व हिंदू परिषद समाज के हर जाति मत पंथ संप्रदाय से संपर्क कर उन्हें हिन्दू समाज व राष्ट्र हित के कार्यों से जोड़ेंगे.

पढ़ें: टीआरएस प्रमुख केसीआर ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, विधायकों की खरीद-फरोख्त का जारी किया विडियो

तीन वर्ष में एक बार चलने वाले इस हितचिंतक अभियान के तहत इस बार देश के डेढ़ लाख गांवों तक पहुंचने की योजना विहिप ने बनाई है. अब तक एक लाख गांवों में 34 लाख हितचिंतक हैं. 15 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति हितचिंतक बन सकता है. जिन्हें हिंतचिंतक बनाया जाता है उन्हें 20 रुपये का कूपन दिया जाता है. अभियान में विशेष वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिये अलग से संपर्क भी किया जाएगा. इसके अन्तर्गत डॉक्टरों, इंजीनियरों, चार्डर्ड अकाउंटेंटों, वकील, पूर्व जजों, गायकों, अभिनेताओं, खिलाड़ियों इत्यादि यानी सभी तरह के सेलेब्रिटी को भी जोड़ेंगे.

पढ़ें: UGC चेयरमैन ने की NET रिजल्ट की डेट की घोषणा, कल यहां देखें परिणाम

कपिल खन्ना ने कहा कि हितचिंतक अभियान की टोलियों का दिल्ली के प्रत्येक हिन्दू घर में जाकर सभी हिन्दुओं को हितचिंतक बनाने का है. इसके अंतर्गत लोगों को विहिप के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी. अभियान के उद्देश्य पर बात करते हुए विहिप अध्यक्ष ने कह कि इसका लक्ष्य विहिप के विभिन्न आयामों के कार्यों का जन सेवार्थ विस्तार करना है. सेवा कार्यों से अधिक से अधिक वंचित समाज को जोड़ना, नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गौवंशों की रक्षा, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तीकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और मठ-मंदिरों की सुव्यवस्था के साथ ही हिंदू समाज को संगठित करते हुए उसकी सुरक्षा के संकल्प का भाव जगाना भी अभियान का उद्देश्य है.

पढ़ें: मुनुगोड़े उपचुनाव में 93.13 फीसदी हुआ मतदान

विश्व हिंदू परिषद मतांतरण और लव जेहाद रोकने और घर वापसी के लिए किस तरह कटिबद्ध है, यह जानकारी भी अभियान के अंतर्गत दी जाएगी. इस अभियान को सफल बनाने के लिये प्रांत अभियान प्रमुख नंद किशोर शर्मा को इसके नेतृत्व की ज़िम्मेदारी दी गई है. इसके तहत 1883 बस्ती के प्रत्येक घर में जाने के लिए लगभग 5000 टोली जिसमे 20000 कार्यकर्ता और समर्थक भाग लेंगे और 200 विस्तारक इस योजना के अंतर्गत पूरा समय लगाकर इस अभियान को सफल करेंगे. दिल्ली के अंदर इस अभियान के द्वारा 5 लाख घरों में हितचिंतक बनाएं जायेंगे.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल के खरदाह में पति ने की पत्नी की हत्या, थाने में किया सरेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.