ETV Bharat / bharat

Yearly Horoscope 2022 : कन्या राशि के जातकों के करियर में हो सकते हैं बड़े बदलाव - kanya raashiphal bhavishyavaanee 2022

आने वाले नये साल 2022 में कन्या राशि के जातों के लिए कैसा रहेगा, आज इस पर विस्तार से आपको बताएंगे. 2022 में कन्या राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन, प्रेम संबंध, आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य और करियर के दृष्टिकोण से कैसा रहने वाला है, बताएंगे ज्योतिषाचार्य अनीस व्यास, तो आइए जानते हैं कि ग्रहों की स्थिति के आधार पर आपके लिए नया साल 2022 कैसा रहने वाला है.

Virgo Yearly Horoscope 2022
Virgo Yearly Horoscope 2022
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:41 AM IST

नई दिल्ली: ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि यह साल पारिवारिक दृष्टिकोण से आपके लिए मिश्रित फल लेकर आएगा. 13 अप्रैल 2022 को बृहस्पति मीन राशि में गोचर करेंगे जिसके फलस्वरूप आपको अपने भाई-बहनों का संपूर्ण सहयोग मिलेगा और अनावश्यक यात्राएं भी इस दौरान रहेंगी. 12 अप्रैल 2022 को राहु मेष राशि में गोचर करेंगे जो कन्या राशि के अष्टम भाव में विराजमान होंगे और केतु कन्या राशि के तृतीय भाव में विराजमान होंगे. जिसकी वजह से परिवार में लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं. आपको सलाह दी जाती है कि आपसी विचार विमर्श से परिस्थिति को संभालने की कोशिश करें वरना देरी हो सकती है. इस समय अचल संपत्ति लेने का भी योग है परंतु लेने से पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल भी आवश्यक है. जब 30 अप्रैल 2022 को शुक्र मीन राशि में गोचर करेंगे जो कन्या राशि के सप्तम भाव में विराजमान होंगे. शुक्र की यह स्थिति शुभ रहेगी. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा, जिसकी वजह से घर में हर्षोल्लास का माहौल बना रहेगा. हालांकि परिवार में अनावश्यक खर्च होगा. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि खर्चों पर अंकुश लगाएं. 12 अप्रैल 2022 को राहु मेष राशि में गोचर करेंगे जो कन्या राशि के अष्टम भाव में विराजमान होंगे और केतु तृतीय भाव में होगा. राहु-केतु की यह स्थिति अनावश्यक खर्चों में बढ़ोत्तरी कर देगी. साथ ही माता-पिता की सेहत का भी ध्यान रखना होगा. पारिवारिक मामलो में उतार-चढ़ाव वाला बना रहेगा. आपको सलाह दी जाती है कि परिजनों की सेहत का ध्यान रखें और अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाएं ताकि परिस्थितियों को संभालना मुश्किल ना हो जाए.

करियर

करियर के लिहाज से कन्या राशि वालों के लिए जनवरी, मार्च और जून के महीने काफी बेहतर रहेंगे और मई के शुरुआत में कुछ लोगों को मनचाहा स्थानांतरण भी मिल सकता है, लेकिन इस वर्ष कुछ समय ऐसा भी आएगा जिसमें आपको निराश होना पड़ सकता है. वहीं कई मौके ऐसे भी होंगे जिनमें आपको सफलता का स्वाद मिलेगा. अपनी कुशल संवाद शैली से आप करियर में तरक्की करेंगे. नौकरीपेशा जातक पदोन्नति की उम्मीद कर सकते हैं. वहीं जो जातक उद्योग के काम को बदलने की योजना बना रहे थे वो इसे बेहतर करने में सक्षम हो सकते हैं. जो लोग वर्तमान में बेरोजगार हैं उन्हें इस वर्ष नौकरी मिल सकती है. अपने सहकर्मियों की गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है कि आप अपना हर कदम समझदारी से उठाएं. नौकरीपेशा जातक पदोन्नति की उम्मीद कर सकते हैं. आप अपना हर कदम समझदारी से उठाएं. किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में आने से खुद को बचाने के लिए कार्यस्थल में अपने अनुभव का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2022 : इस राशि के लोगों के करियर और स्वास्थ्य में होगा ये बड़ा बदलाव...

आर्थिक स्थिति

कन्या जातकों का आर्थिक पक्ष बेहतर रहने वाला है. यह वर्ष आपको कई तरह से आर्थिक विकास प्रदान करने में सहायक साबित हो सकता है. आर्थिक मामलों में आपको अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से मदद मिल सकती है. इस दौरान आपका खर्चा भी कम होने की संभावना है और आपके लिए आय के नए स्रोत भी खुल सकते हैं. इस साल आप किसी महंगी वस्तु के साथ-साथ कोई संपत्ति भी खरीद सकते हैं. हालांकि पैसों के लेन-देन करते समय सावधान रहें. इस वर्ष कन्या राशि के जातकों को स्वास्थ्य पर भी खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन चिकित्सा से संबंधित प्रक्रियाओं पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है क्योंकि मुमकिन है कि सस्ती सेवाएं आपके लिए समस्याओं की वजह बन सकती हैं. आर्थिक जीवन में आपको इस वर्ष बहुत सी उठापटक से गुजरना पड़ सकता है. साल की शुरुआत आर्थिक तौर पर कमजोर रहेगी लेकिन धीरे-धीरे भाग्य का साथ मिलता दिखाई देगा जिससे स्थितियों में भी सुधार देखा जाएगा. अप्रैल के पश्चात आपकी आमदनी में बढ़ोतरी और उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. जब बृहस्पति की स्थिति इस बात को भी दर्शाती है कि इस समय अवधि के दौरान आपका कर्ज़ या कोई बड़े खर्च होने की आशंका है. सावधानी से बचत करें और सोच-समझकर खर्च करें.

ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2022 : वृष राशि के जातकों का कैसा रहेगा 2022 में प्रेम जीवन ?

परिवार

इस वर्ष कन्या राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन के मोर्चे पर मिश्रित परिणाम हासिल होंगे. क्योंकि जहां इस साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहने वाली है वहीं साल का मध्य भाग औसत रहेगा और साल का अंतिम भाग आपके लिए बेहतरीन परिणाम लेकर आएगा. हालांकि, साल के मध्य में आपको अप्रैल से सितंबर के बीच कुछ पारिवारिक विवादों का सामना करना पड़ सकता है. वर्ष की शुरुआत जहां आपको परिवार का साथ नहीं मिलेगा इस समय पारिवारिक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद उत्पन्न हो सकता है, वहीं वर्ष के मध्य भाग में भाई बहन आपका सहयोग करते दिखाई देंगे. साल की शुरुआत में आप अपने बच्चों के बारे में कुछ हद तक निराश महसूस कर सकते हैं. इस दौरान उनका स्वास्थ्य कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहने वाला है जिसका प्रतिकूल प्रभाव उनके शैक्षिक प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है. लेकिन अप्रैल के बाद का समय सुख, विश्वास के अनुकूल रहेगा और साथ ही यह समय आपकी दूसरी संतान के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. वह काम के क्षेत्र में सफल होंगे. यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने में इच्छुक हैं तो इस दौरान आपको किसी प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश मिल सकता है. यदि बच्चे विवाह योग्य उम्र के हैं, तो इस वर्ष उनकी शादी भी हो सकती है. हां लेकिन यहां कुछ लोगों को अपने बच्चों के विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है. आपको अपने बेटे के साथ थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है. मुमकिन हो तो अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी तरह का वाद-विवाद न करें. अप्रैल के बाद अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें. आपको उनके साथ बातचीत करने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको इसके नकारात्मक परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं या बच्चों की नाराजगी भी उठानी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2022 : मिथुन राशि को मिलेंगे धनलाभ के मौके, जानिए स्वास्थ्य से लेकर करियर तक का हाल...

प्रेम-रोमांस

कन्या राशि के जातकों के लिए इस वर्ष प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है. हालांकि, वर्ष की शुरुआत में आपको थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि जनवरी का महीना आपके लिए रिश्तों में प्यार के मामले में थोड़ा प्रतिकूल प्रतीत होता है, क्योंकि मकर राशि में शनि आपके प्रेम जीवन में कुछ अशांति पैदा कर सकता है. इस साल शादी के प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जा सकता है. आप अपने प्रियजनों से निराश हो सकते हैं. सिंगल जातकों को इस वर्ष उनका प्यार मिल सकता है. कन्या राशि के जातक जो वर्तमान में अविवाहित हैं वे इस वर्ष रोमांटिक रिश्तों में बंध सकते हैं, जो उनके जीवन में शांति लेकर आएगा. इस साल आप अपने जीवनसाथी से भी मानसिक सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं. इस राशि के विवाहित जातकों को अपने वैवाहिक जीवन में मिश्रित परिणाम हासिल होंगे. साल की शुरुआत आपके लिए थोड़ी तनावपूर्ण हो सकती है, क्योंकि इस अवधि के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाने में असफल रहेंगे, क्योंकि आपके विवाह का स्वामी बृहस्पति आपके लड़ाई और वाद-विवाद के छठे भाव में होगा. इस दौरान आप अपने जीवन में कुछ तनाव का भी अनुभव कर सकते हैं. साल के दूसरे भाग में आपका समय अच्छा बीतेगा क्योंकि इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी की मदद से अच्छा मुनाफा होगा, जिससे आप दोनों का दांपत्य जीवन काफी बेहतर रहने वाले हैं. साल के अंत तक आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने या किसी ट्रिप पर जाने की योजना भी बना सकते हैं और अपने बंधन को मजबूत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2022 : कैसा रहेगा कर्क राशि वालों के लिये यह साल, आइये जानते हैं...

शिक्षा

इस वर्ष की शुरुआत में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियां आने वाली हैं. ऐसे में आपको अपनी मेहनत पर ध्यान देने की अधिक आवश्यकता होगी. इस दौरान पढ़ाई लिखाई में अक्सर कोई न कोई बाधाएं आती रहेंगी, लेकिन अप्रैल के बाद का समय अच्छा रहेगा. यदि आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको सफलता के कई मौके मिल सकते हैं. इस दौरान आप कब मेहनत के बाद भी अच्छे परिणाम हासिल कर सकेंगे. जो छात्र विदेश जाने को लेकर गंभीर हैं या शिक्षा के लिए घर से दूर जाना चाहते हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है. वर्ष के दूसरे भाग में समय काफी अनुकूल रहेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए यह शुभ समय साबित होगा. वर्ष की शुरुआत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए अनुकूल रहने वाली है. यदि आप अपने करियर में सफल होना चाहते हैं तो इस वर्ष आपको कड़ी मेहनत और ईमानदारी से प्रयास करने की आवश्यकता है. जो छात्र विदेश जाने को लेकर गंभीर हैं या शिक्षा के लिए घर से दूर जाना चाहते हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है. वर्ष के दूसरे भाग में समय काफी अनुकूल रहेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए यह शुभ समय साबित होगा. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होते हैं, तो आप किसी व्यावसायिक शिक्षा में भी सफल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2022 : नए साल में सिंह राशि के जातक रहें सावधान, जानिए बचाव के उपाय

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. कोई बीमारी पहले से चली आ रही तो इस दौरान आपको उससे पूरी तरीके से मुक्ति मिल सकती है हालांकि अप्रैल से लेकर जुलाई तक का समय आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. इस दौरान भी आपको छोटी-मोटी बीमारियों से दूर रखने में मदद करेगी. जहां जातक इस वर्ष बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर सकते हैं, उन्हें अपनी जीवन शैली पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है. खराब स्वास्थ्य स्थितियों से निपटने के लिए बेहतर आदतें और दिनचर्या का पालन करना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इस वर्ष आपको चोट लगने की भी संभावना है. आप अपने शरीर की फिटनेस को बनाये रखने के लिए व्यायाम आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं. आप चाहें तो योग भी इसके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है. जहां तक मानसिक स्वास्थ्य की बात है तो इस साल आपको कोई बड़ी मानसिक अशांति महसूस नहीं होने वाली है. हालांकि तनाव से संबंधित और छोटे मोटे मामले परेशान कर सकते हैं. आपको वर्ष 2022 में भावनात्मक समर्थन प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ सकती है.

ज्योतिष उपाय

  • काली वस्तुओं का दान करें.
  • अपने बड़े-बुजुर्गों, गुरुओं का आशीर्वाद लें.
  • दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
  • माता के मंदिर में जाकर माता रानी को लाल फूल और लाल फल अर्पित करें.

नई दिल्ली: ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि यह साल पारिवारिक दृष्टिकोण से आपके लिए मिश्रित फल लेकर आएगा. 13 अप्रैल 2022 को बृहस्पति मीन राशि में गोचर करेंगे जिसके फलस्वरूप आपको अपने भाई-बहनों का संपूर्ण सहयोग मिलेगा और अनावश्यक यात्राएं भी इस दौरान रहेंगी. 12 अप्रैल 2022 को राहु मेष राशि में गोचर करेंगे जो कन्या राशि के अष्टम भाव में विराजमान होंगे और केतु कन्या राशि के तृतीय भाव में विराजमान होंगे. जिसकी वजह से परिवार में लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं. आपको सलाह दी जाती है कि आपसी विचार विमर्श से परिस्थिति को संभालने की कोशिश करें वरना देरी हो सकती है. इस समय अचल संपत्ति लेने का भी योग है परंतु लेने से पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल भी आवश्यक है. जब 30 अप्रैल 2022 को शुक्र मीन राशि में गोचर करेंगे जो कन्या राशि के सप्तम भाव में विराजमान होंगे. शुक्र की यह स्थिति शुभ रहेगी. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा, जिसकी वजह से घर में हर्षोल्लास का माहौल बना रहेगा. हालांकि परिवार में अनावश्यक खर्च होगा. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि खर्चों पर अंकुश लगाएं. 12 अप्रैल 2022 को राहु मेष राशि में गोचर करेंगे जो कन्या राशि के अष्टम भाव में विराजमान होंगे और केतु तृतीय भाव में होगा. राहु-केतु की यह स्थिति अनावश्यक खर्चों में बढ़ोत्तरी कर देगी. साथ ही माता-पिता की सेहत का भी ध्यान रखना होगा. पारिवारिक मामलो में उतार-चढ़ाव वाला बना रहेगा. आपको सलाह दी जाती है कि परिजनों की सेहत का ध्यान रखें और अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाएं ताकि परिस्थितियों को संभालना मुश्किल ना हो जाए.

करियर

करियर के लिहाज से कन्या राशि वालों के लिए जनवरी, मार्च और जून के महीने काफी बेहतर रहेंगे और मई के शुरुआत में कुछ लोगों को मनचाहा स्थानांतरण भी मिल सकता है, लेकिन इस वर्ष कुछ समय ऐसा भी आएगा जिसमें आपको निराश होना पड़ सकता है. वहीं कई मौके ऐसे भी होंगे जिनमें आपको सफलता का स्वाद मिलेगा. अपनी कुशल संवाद शैली से आप करियर में तरक्की करेंगे. नौकरीपेशा जातक पदोन्नति की उम्मीद कर सकते हैं. वहीं जो जातक उद्योग के काम को बदलने की योजना बना रहे थे वो इसे बेहतर करने में सक्षम हो सकते हैं. जो लोग वर्तमान में बेरोजगार हैं उन्हें इस वर्ष नौकरी मिल सकती है. अपने सहकर्मियों की गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है कि आप अपना हर कदम समझदारी से उठाएं. नौकरीपेशा जातक पदोन्नति की उम्मीद कर सकते हैं. आप अपना हर कदम समझदारी से उठाएं. किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में आने से खुद को बचाने के लिए कार्यस्थल में अपने अनुभव का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2022 : इस राशि के लोगों के करियर और स्वास्थ्य में होगा ये बड़ा बदलाव...

आर्थिक स्थिति

कन्या जातकों का आर्थिक पक्ष बेहतर रहने वाला है. यह वर्ष आपको कई तरह से आर्थिक विकास प्रदान करने में सहायक साबित हो सकता है. आर्थिक मामलों में आपको अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से मदद मिल सकती है. इस दौरान आपका खर्चा भी कम होने की संभावना है और आपके लिए आय के नए स्रोत भी खुल सकते हैं. इस साल आप किसी महंगी वस्तु के साथ-साथ कोई संपत्ति भी खरीद सकते हैं. हालांकि पैसों के लेन-देन करते समय सावधान रहें. इस वर्ष कन्या राशि के जातकों को स्वास्थ्य पर भी खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन चिकित्सा से संबंधित प्रक्रियाओं पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है क्योंकि मुमकिन है कि सस्ती सेवाएं आपके लिए समस्याओं की वजह बन सकती हैं. आर्थिक जीवन में आपको इस वर्ष बहुत सी उठापटक से गुजरना पड़ सकता है. साल की शुरुआत आर्थिक तौर पर कमजोर रहेगी लेकिन धीरे-धीरे भाग्य का साथ मिलता दिखाई देगा जिससे स्थितियों में भी सुधार देखा जाएगा. अप्रैल के पश्चात आपकी आमदनी में बढ़ोतरी और उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. जब बृहस्पति की स्थिति इस बात को भी दर्शाती है कि इस समय अवधि के दौरान आपका कर्ज़ या कोई बड़े खर्च होने की आशंका है. सावधानी से बचत करें और सोच-समझकर खर्च करें.

ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2022 : वृष राशि के जातकों का कैसा रहेगा 2022 में प्रेम जीवन ?

परिवार

इस वर्ष कन्या राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन के मोर्चे पर मिश्रित परिणाम हासिल होंगे. क्योंकि जहां इस साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहने वाली है वहीं साल का मध्य भाग औसत रहेगा और साल का अंतिम भाग आपके लिए बेहतरीन परिणाम लेकर आएगा. हालांकि, साल के मध्य में आपको अप्रैल से सितंबर के बीच कुछ पारिवारिक विवादों का सामना करना पड़ सकता है. वर्ष की शुरुआत जहां आपको परिवार का साथ नहीं मिलेगा इस समय पारिवारिक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद उत्पन्न हो सकता है, वहीं वर्ष के मध्य भाग में भाई बहन आपका सहयोग करते दिखाई देंगे. साल की शुरुआत में आप अपने बच्चों के बारे में कुछ हद तक निराश महसूस कर सकते हैं. इस दौरान उनका स्वास्थ्य कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहने वाला है जिसका प्रतिकूल प्रभाव उनके शैक्षिक प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है. लेकिन अप्रैल के बाद का समय सुख, विश्वास के अनुकूल रहेगा और साथ ही यह समय आपकी दूसरी संतान के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. वह काम के क्षेत्र में सफल होंगे. यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने में इच्छुक हैं तो इस दौरान आपको किसी प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश मिल सकता है. यदि बच्चे विवाह योग्य उम्र के हैं, तो इस वर्ष उनकी शादी भी हो सकती है. हां लेकिन यहां कुछ लोगों को अपने बच्चों के विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है. आपको अपने बेटे के साथ थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है. मुमकिन हो तो अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी तरह का वाद-विवाद न करें. अप्रैल के बाद अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें. आपको उनके साथ बातचीत करने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको इसके नकारात्मक परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं या बच्चों की नाराजगी भी उठानी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2022 : मिथुन राशि को मिलेंगे धनलाभ के मौके, जानिए स्वास्थ्य से लेकर करियर तक का हाल...

प्रेम-रोमांस

कन्या राशि के जातकों के लिए इस वर्ष प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है. हालांकि, वर्ष की शुरुआत में आपको थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि जनवरी का महीना आपके लिए रिश्तों में प्यार के मामले में थोड़ा प्रतिकूल प्रतीत होता है, क्योंकि मकर राशि में शनि आपके प्रेम जीवन में कुछ अशांति पैदा कर सकता है. इस साल शादी के प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जा सकता है. आप अपने प्रियजनों से निराश हो सकते हैं. सिंगल जातकों को इस वर्ष उनका प्यार मिल सकता है. कन्या राशि के जातक जो वर्तमान में अविवाहित हैं वे इस वर्ष रोमांटिक रिश्तों में बंध सकते हैं, जो उनके जीवन में शांति लेकर आएगा. इस साल आप अपने जीवनसाथी से भी मानसिक सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं. इस राशि के विवाहित जातकों को अपने वैवाहिक जीवन में मिश्रित परिणाम हासिल होंगे. साल की शुरुआत आपके लिए थोड़ी तनावपूर्ण हो सकती है, क्योंकि इस अवधि के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाने में असफल रहेंगे, क्योंकि आपके विवाह का स्वामी बृहस्पति आपके लड़ाई और वाद-विवाद के छठे भाव में होगा. इस दौरान आप अपने जीवन में कुछ तनाव का भी अनुभव कर सकते हैं. साल के दूसरे भाग में आपका समय अच्छा बीतेगा क्योंकि इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी की मदद से अच्छा मुनाफा होगा, जिससे आप दोनों का दांपत्य जीवन काफी बेहतर रहने वाले हैं. साल के अंत तक आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने या किसी ट्रिप पर जाने की योजना भी बना सकते हैं और अपने बंधन को मजबूत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2022 : कैसा रहेगा कर्क राशि वालों के लिये यह साल, आइये जानते हैं...

शिक्षा

इस वर्ष की शुरुआत में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियां आने वाली हैं. ऐसे में आपको अपनी मेहनत पर ध्यान देने की अधिक आवश्यकता होगी. इस दौरान पढ़ाई लिखाई में अक्सर कोई न कोई बाधाएं आती रहेंगी, लेकिन अप्रैल के बाद का समय अच्छा रहेगा. यदि आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको सफलता के कई मौके मिल सकते हैं. इस दौरान आप कब मेहनत के बाद भी अच्छे परिणाम हासिल कर सकेंगे. जो छात्र विदेश जाने को लेकर गंभीर हैं या शिक्षा के लिए घर से दूर जाना चाहते हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है. वर्ष के दूसरे भाग में समय काफी अनुकूल रहेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए यह शुभ समय साबित होगा. वर्ष की शुरुआत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए अनुकूल रहने वाली है. यदि आप अपने करियर में सफल होना चाहते हैं तो इस वर्ष आपको कड़ी मेहनत और ईमानदारी से प्रयास करने की आवश्यकता है. जो छात्र विदेश जाने को लेकर गंभीर हैं या शिक्षा के लिए घर से दूर जाना चाहते हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है. वर्ष के दूसरे भाग में समय काफी अनुकूल रहेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए यह शुभ समय साबित होगा. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होते हैं, तो आप किसी व्यावसायिक शिक्षा में भी सफल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2022 : नए साल में सिंह राशि के जातक रहें सावधान, जानिए बचाव के उपाय

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. कोई बीमारी पहले से चली आ रही तो इस दौरान आपको उससे पूरी तरीके से मुक्ति मिल सकती है हालांकि अप्रैल से लेकर जुलाई तक का समय आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. इस दौरान भी आपको छोटी-मोटी बीमारियों से दूर रखने में मदद करेगी. जहां जातक इस वर्ष बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर सकते हैं, उन्हें अपनी जीवन शैली पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है. खराब स्वास्थ्य स्थितियों से निपटने के लिए बेहतर आदतें और दिनचर्या का पालन करना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इस वर्ष आपको चोट लगने की भी संभावना है. आप अपने शरीर की फिटनेस को बनाये रखने के लिए व्यायाम आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं. आप चाहें तो योग भी इसके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है. जहां तक मानसिक स्वास्थ्य की बात है तो इस साल आपको कोई बड़ी मानसिक अशांति महसूस नहीं होने वाली है. हालांकि तनाव से संबंधित और छोटे मोटे मामले परेशान कर सकते हैं. आपको वर्ष 2022 में भावनात्मक समर्थन प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ सकती है.

ज्योतिष उपाय

  • काली वस्तुओं का दान करें.
  • अपने बड़े-बुजुर्गों, गुरुओं का आशीर्वाद लें.
  • दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
  • माता के मंदिर में जाकर माता रानी को लाल फूल और लाल फल अर्पित करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.