हैदराबाद: आज यानी मंगलवार को ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है. भारत की ओर से इन खेलों में 54 पैरा एथलीट मेडल के लिए होड़ लगाते नजर आएंगे.
बता दें, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय एथलीटों को इन खेलों में शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इन पैरा एथलीट को रियल हीरो बताया था और देश से इनके समर्थन की बात कही थी.
यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics Games का आज होगा आगाज
कोहली ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, टोक्यो पैरालंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे सभी भारतीय एथलीटों और टीम के सदस्यों को मैं अपनी शुभकामनाएं और समर्थन देता हूं. मैं आप में से हर एक के लिए चीयर करुंगा और मुझे पूरा यकीन है कि आप इन खेलों में देश का नाम रोशन करेंगे.
-
Sending my best wishes and support to the 🇮🇳 contingent at the Tokyo Paralympics. I am cheering for each one of you and I am sure you will make us proud. #TeamIndia #Praise4Para #Tokyo2020
— Virat Kohli (@imVkohli) August 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sending my best wishes and support to the 🇮🇳 contingent at the Tokyo Paralympics. I am cheering for each one of you and I am sure you will make us proud. #TeamIndia #Praise4Para #Tokyo2020
— Virat Kohli (@imVkohli) August 23, 2021Sending my best wishes and support to the 🇮🇳 contingent at the Tokyo Paralympics. I am cheering for each one of you and I am sure you will make us proud. #TeamIndia #Praise4Para #Tokyo2020
— Virat Kohli (@imVkohli) August 23, 2021
सचिन ने बताया इन पैरा एथलीट को रियल हीरो
इससे पहले भारत के महान बल्लेबाज और 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने भी देश के लोगों से टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों का सपोर्ट करने की अपील की थी.
तेंदुलकर ने कहा था, मैं सभी भारतीयों से टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले देश के 54 खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील करता हूं. मेरा मानना है कि ये विशेष क्षमताओं वाले खिलाड़ी नहीं बल्कि असाधारण क्षमता वाले महिला और पुरुष हैं जो हम सभी के लिए रियल लाइफ हीरो हैं.