ETV Bharat / bharat

मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (इकाना) में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच हुआ. क्षेत्ररक्षण के दौरा एक युवक मैदान में आ गया और उसने विराट कोहली के पैर छुए. वहीं, मैच के बाद विराट और गौतम गंभीर भिड़ गए. कोहली और गंभीर पर जुर्माना लगाया गया है.

virat kohli
virat kohli
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:06 AM IST

Updated : May 2, 2023, 8:10 AM IST

विराट कोहली ने युवक को गले लगाया और गंभीर से हुई भिड़ंत

लखनऊ: बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (इकाना) में मैच के दौरान अलग-अलग रूप देखने को मिले. क्षेत्ररक्षण के दौरान एक युवक मैदान में घुसकर उनके पैर छूने लगा तो उसको कोहली ने गले लगा लिया. वहीं, मैच के बाद गर्मागर्मी के माहौल में विराट लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर से भिड़ गए, जिससे मैच के बाद माहौल गर्म हो गया. खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर कोहली और गंभीर को अलग किया.

सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली और गौतम गंभीर पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. जबकि, एलएसजी बनाम आरसीबी मैच के बाद आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए नवीन-उल-हक पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.

गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी के किस्से पुराने हैं. इससे पहले एक आईपीएल मुकाबले में बतौर खिलाड़ी गौतम गंभीर विराट कोहली से भिड़ चुके हैं. जबकि, बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में जब लखनऊ ने जीत हासिल की थी, तब भी कोहली के एक्शन को आक्रामक माना गया था. इसका परिणाम रहा कि कोहली भी आक्रामक हो गए.

मैच के दौरान विराट कोहली ने 3 कैच लपके और 31 रन भी बनाए. इस मुकाबले को जीतकर बेंगलुरु ने लखनऊ से अपनी पहली हार का बदला चुका लिया. मैच समाप्त होने के बाद जब वे पवेलियन की ओर बढ़ रहे थे, तब उनकी लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से कहासुनी हो गई. उसके बाद में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उन दोनों को अलग किया.

इससे पहले मैच के दौरान एक युवक मैदान में घुस आया. उसने विराट कोहली के पैर छू लिए. विराट कोहली ने युवक को अपने गले से लगाया. इस घटना से अभिभूत यह लड़का बातें करते हुए मैदान के बाहर चला गया.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Lucknow : पत्नी अनुष्का को शानदार बर्थडे गिफ्ट देने से चूके विराट कोहली, जानिए लखनऊ में बनता कौन सा रिकार्ड

विराट कोहली ने युवक को गले लगाया और गंभीर से हुई भिड़ंत

लखनऊ: बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (इकाना) में मैच के दौरान अलग-अलग रूप देखने को मिले. क्षेत्ररक्षण के दौरान एक युवक मैदान में घुसकर उनके पैर छूने लगा तो उसको कोहली ने गले लगा लिया. वहीं, मैच के बाद गर्मागर्मी के माहौल में विराट लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर से भिड़ गए, जिससे मैच के बाद माहौल गर्म हो गया. खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर कोहली और गंभीर को अलग किया.

सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली और गौतम गंभीर पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. जबकि, एलएसजी बनाम आरसीबी मैच के बाद आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए नवीन-उल-हक पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.

गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी के किस्से पुराने हैं. इससे पहले एक आईपीएल मुकाबले में बतौर खिलाड़ी गौतम गंभीर विराट कोहली से भिड़ चुके हैं. जबकि, बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में जब लखनऊ ने जीत हासिल की थी, तब भी कोहली के एक्शन को आक्रामक माना गया था. इसका परिणाम रहा कि कोहली भी आक्रामक हो गए.

मैच के दौरान विराट कोहली ने 3 कैच लपके और 31 रन भी बनाए. इस मुकाबले को जीतकर बेंगलुरु ने लखनऊ से अपनी पहली हार का बदला चुका लिया. मैच समाप्त होने के बाद जब वे पवेलियन की ओर बढ़ रहे थे, तब उनकी लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से कहासुनी हो गई. उसके बाद में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उन दोनों को अलग किया.

इससे पहले मैच के दौरान एक युवक मैदान में घुस आया. उसने विराट कोहली के पैर छू लिए. विराट कोहली ने युवक को अपने गले से लगाया. इस घटना से अभिभूत यह लड़का बातें करते हुए मैदान के बाहर चला गया.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Lucknow : पत्नी अनुष्का को शानदार बर्थडे गिफ्ट देने से चूके विराट कोहली, जानिए लखनऊ में बनता कौन सा रिकार्ड

Last Updated : May 2, 2023, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.