रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में 10 डीआरजी जवानों की शहादत हुई है. इस घटना में एक ड्राइवर की भी मौत हुई हैं. बुधवार को हुए इस नक्सली हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह विस्फोट के ठीक बाद का वीडियो है. इस वीडियो में फायरिंग के बीच एक आवाज सुनाई दे रही है, "उड़ गया, पूरा उड़ गया". वीडियो में विस्फोट के बाद करीब 10 फीट गहरा गड्ढा भी दिखाई दे रहा है. नक्सलियों के IED ब्लास्ट में पक्की सड़क टूट गई. जिस जगह पर नक्सली हमला हुआ, उस जगह पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है. नक्सली घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही जवानों की गाड़ी अरनपुर थाना क्षेत्र में पहुंची तो नक्सलियों ने धमाका कर दिया. इस IED ब्लास्ट में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
-
#WATCH | Viral video surfaces showing moments after Dantewada Naxal attack in Chhattisgarh
— ANI (@ANI) April 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Source: Unverified) pic.twitter.com/6UXfOOhz5c
">#WATCH | Viral video surfaces showing moments after Dantewada Naxal attack in Chhattisgarh
— ANI (@ANI) April 27, 2023
(Source: Unverified) pic.twitter.com/6UXfOOhz5c#WATCH | Viral video surfaces showing moments after Dantewada Naxal attack in Chhattisgarh
— ANI (@ANI) April 27, 2023
(Source: Unverified) pic.twitter.com/6UXfOOhz5c
Dantewada IED Blast दंतेवाड़ा में शहीद डीआरजी जवानों को सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
रोड से गुजरी थी जवानों से भरी कई गाड़ियां: बुधवार को जवानों से भरी कई गाड़ियां उस रोड से गुजरी थी. नक्सली पहली गाड़ी को ही निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन लगातार पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद गाड़ी निकल गई और तीसरे नंबर पर मौजूद गाड़ी विस्फोट का शिकार हो गई. पहली गाड़ी में बैठे जवान कुछ ही दूर पहुंचे थे कि जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद गाड़ी रोकी गई. इसी में से एक जवान ने इसका वीडियो बनाया. वीडियो बनाने वाले जवान ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे धमाका हुआ. सात गाड़ियों के काफिले में तीसरे नंबर की गाड़ी ब्लास्ट की शिकार हो गई. कोई भी जिंदा नहीं बचा. गाड़ी में 10 जवान सवार थे. गाड़ी सिविलियन की थी. इस वजह से ड्राइवर भी सिविलयन था, उसे भी हमले में जान गंवानी पड़ी.