ETV Bharat / bharat

ब्रेकअप पर ऐसा सेलिब्रेशन.. पिस्टल से काटा केक.. ड्रोन से बनवाया वीडियो - ब्रेकअप का सेलिब्रेशन

समस्तीपुर में ब्रेकअप सेलिब्रेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पिस्टल से केक काटा जा रहा है. पढ़ें रिपोर्ट और देखें वीडियो...

Breakup Celebration In Samastipur
Breakup Celebration In Samastipur
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:51 PM IST

समस्तीपुर : अगर किसी का ब्रेकअप हो जाए.. किसी का दिल टूट जाए.. तो ऐसा लगता है जैसे उसके ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. पर अगर आपसे कोई कहे ब्रेकअप का कोई जश्न मना रहा है तो आप क्या कहेंगे. जी हां कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें - पूर्णिया में गैंगस्टर स्टाइल में पिस्टल के साथ युवक का VIDEO वायरल, अब ढूंढ रही पुलिस

जश्न की तस्वीर को ड्रोन से हुई कैद : कहा जा रहा है कि यह वीडियो समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र का है. वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से ब्रेकअप का सेलिब्रेशन हो (Breakup Celebration In Samastipur) रहा है. दो-दो केक को काटा जा रहा है. गानों पर लोग नाच रहे हैं. इस जश्न की तस्वीर को ड्रोन कैमरा के जरिए कैद किया जा रहा है.

'ऊ त दोसरा के डोली में सवार हो गइल..' : वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक पिस्टल से दोनों केक को काटता है. फिर दोस्तों को केक खिलाता है. एक और युवक के हाथ में भी देसी कट्टा दिखाई पड़ रहा है. वीडियो में गाना चल रहा है, ''केहू कहे तs देखा दी सीना फार के.. दाग गहरा मिलल बाटे प्यार के.. ऊ त दोसरा के डोली में सवार हो गइल.. तीर हमरा कलेजवा के पार हो गइल..''

जांच करने का दिया गया निर्देश : पार्टी को मजेदार बनाने के लिए बकायदा अच्छी तरह से लाइटिंग की भी व्यवस्था दिख रही है. युवक पिस्टल के साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं. हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. इस मामले पर ईटीवी भारत ने दलसिंह सराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय से बात की. उन्होंने कहा, ''वीडियो की जानकारी हमें प्राप्त हुई है. विद्यापतिनगर के थानाध्यक्ष प्रसुंजय को वायरल वीडियो में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.''

समस्तीपुर : अगर किसी का ब्रेकअप हो जाए.. किसी का दिल टूट जाए.. तो ऐसा लगता है जैसे उसके ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. पर अगर आपसे कोई कहे ब्रेकअप का कोई जश्न मना रहा है तो आप क्या कहेंगे. जी हां कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें - पूर्णिया में गैंगस्टर स्टाइल में पिस्टल के साथ युवक का VIDEO वायरल, अब ढूंढ रही पुलिस

जश्न की तस्वीर को ड्रोन से हुई कैद : कहा जा रहा है कि यह वीडियो समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र का है. वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से ब्रेकअप का सेलिब्रेशन हो (Breakup Celebration In Samastipur) रहा है. दो-दो केक को काटा जा रहा है. गानों पर लोग नाच रहे हैं. इस जश्न की तस्वीर को ड्रोन कैमरा के जरिए कैद किया जा रहा है.

'ऊ त दोसरा के डोली में सवार हो गइल..' : वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक पिस्टल से दोनों केक को काटता है. फिर दोस्तों को केक खिलाता है. एक और युवक के हाथ में भी देसी कट्टा दिखाई पड़ रहा है. वीडियो में गाना चल रहा है, ''केहू कहे तs देखा दी सीना फार के.. दाग गहरा मिलल बाटे प्यार के.. ऊ त दोसरा के डोली में सवार हो गइल.. तीर हमरा कलेजवा के पार हो गइल..''

जांच करने का दिया गया निर्देश : पार्टी को मजेदार बनाने के लिए बकायदा अच्छी तरह से लाइटिंग की भी व्यवस्था दिख रही है. युवक पिस्टल के साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं. हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. इस मामले पर ईटीवी भारत ने दलसिंह सराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय से बात की. उन्होंने कहा, ''वीडियो की जानकारी हमें प्राप्त हुई है. विद्यापतिनगर के थानाध्यक्ष प्रसुंजय को वायरल वीडियो में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.