ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: सड़क पर टहलते नजर आए एक साथ चार बाघ, सामने आया वीडियो

तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में चार बाघों को एक साथ सड़क पर टहलता देख लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. बाघों का एक वीडियो एक वाहन चालक ने अपने सेल फोन पर बना लिया है.

सड़क पर टहलते नजर आए एक साथ चार बाघ
सड़क पर टहलते नजर आए एक साथ चार बाघ
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:48 PM IST

आदिलाबाद (तेलंगाना): आदिलाबाद जिले में बाघों की आवाजाही से हड़कंप मच गया. भीमपुर मंडल के तामसी-के उपनगर में पिप्पलकोटी जलाशय के पास एक वर्क साइट पर चार बाघ देखे गए. एक वाहन चालक ने अपने सेल फोन पर इन बाघों द्वारा सड़क पार करने का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शनिवार की आधी रात को काम खत्म कर कैंप की ओर जाते समय चार बाघों की हरकत का पता तब चला जब बाघों को वाहन के आगे से एक-एक करके चलते हुए देखा गया.

सड़क पर टहलते नजर आए एक साथ चार बाघ

वन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हाल ही में जैनाथ मंडल के गुडा गांव के बाहरी इलाके में चाणककोरता नहर में देखे गए दो बाघ नवीनतम देखे गए हैं. माना जा रहा है कि उन चारों में से एक मादा बाघ थी, जबकि अन्य तीन एक वर्ष से कम उम्र के शावक बताए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित टीप्पेश्वर अभयारण्य से आई मादा बाघ अपने शावकों को बसाने के लिए एक महीने के लिए वन उपनगर तमसी के में रह रही है.

पढ़ें: गुजरात: नर्मदा नहर में डूबने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

बताया जा रहा है कि अब चार बाघ इलाके में घूम रहे हैं, और अब उनका संरक्षण वन अधिकारियों के लिए एक चुनौती बन गया है, लेकिन लोगों का क्या होगा इसका डर उन्हें पल-पल सता रहा है. वन अधिकारियों ने पहले ही आधार शिविर स्थापित कर लिया है और बाघों की गतिविधियों का लगातार आकलन कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

आदिलाबाद (तेलंगाना): आदिलाबाद जिले में बाघों की आवाजाही से हड़कंप मच गया. भीमपुर मंडल के तामसी-के उपनगर में पिप्पलकोटी जलाशय के पास एक वर्क साइट पर चार बाघ देखे गए. एक वाहन चालक ने अपने सेल फोन पर इन बाघों द्वारा सड़क पार करने का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शनिवार की आधी रात को काम खत्म कर कैंप की ओर जाते समय चार बाघों की हरकत का पता तब चला जब बाघों को वाहन के आगे से एक-एक करके चलते हुए देखा गया.

सड़क पर टहलते नजर आए एक साथ चार बाघ

वन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हाल ही में जैनाथ मंडल के गुडा गांव के बाहरी इलाके में चाणककोरता नहर में देखे गए दो बाघ नवीनतम देखे गए हैं. माना जा रहा है कि उन चारों में से एक मादा बाघ थी, जबकि अन्य तीन एक वर्ष से कम उम्र के शावक बताए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित टीप्पेश्वर अभयारण्य से आई मादा बाघ अपने शावकों को बसाने के लिए एक महीने के लिए वन उपनगर तमसी के में रह रही है.

पढ़ें: गुजरात: नर्मदा नहर में डूबने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

बताया जा रहा है कि अब चार बाघ इलाके में घूम रहे हैं, और अब उनका संरक्षण वन अधिकारियों के लिए एक चुनौती बन गया है, लेकिन लोगों का क्या होगा इसका डर उन्हें पल-पल सता रहा है. वन अधिकारियों ने पहले ही आधार शिविर स्थापित कर लिया है और बाघों की गतिविधियों का लगातार आकलन कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.