ETV Bharat / bharat

पटियाला: शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों में झड़प, शाम 7 से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

जानकारी के मुताबिक पटियाला में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़क के दौरान तलवारें भी लहराई गई. दोनों तरफ से पत्थर फेंके जा रहे हैं. इस कारण इलाके में तनाव काफी बढ़ गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक हालात को देखते हुए कर्फ्यू लाया गया है. यह कर्फ्यू शाम 7 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों में झड़प
पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों में झड़प
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 5:55 PM IST

पटियाला : पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को दो समूहों के बीच झड़प हो गई और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना के दौरान पथराव किए जाने की भी सूचना है. एक समूह द्वारा निकाले गए मार्च के दौरान हुई इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पटियाला के पुलिस महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल ने पटियाला में संवाददाताओं से कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक हालात को देखते हुए कर्फ्यू लाया गया है. यह कर्फ्यू शाम 7 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

उन्होंने कहा, हमने बाहर से पुलिस बल बुलाया है. उपायुक्त द्वारा शांति समिति की बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति बहाल करना उनकी प्राथमिकता है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वह राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के संपर्क में हैं.

पटियाला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प (वीडियो)

मान ने एक ट्वीट में कहा, पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने डीजीपी से बात की है. क्षेत्र में शांति बहाल कर दी गई है. हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और किसी को भी राज्य में अशांति का माहौल पैदा नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब में शांति और सद्भाव बहुत महत्वपूर्ण है.

यह पूछे जाने पर कि घटना में कितने लोग घायल हुए हैं, अग्रवाल ने कहा कि वह अभी भी इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कुछ अफवाहों के कारण तनाव बढ़ गया था, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है. पटियाला की उपायुक्त साक्षी साहनी ने कहा, हम सभी से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करने की अपील करते हैं.

पटियाला : पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को दो समूहों के बीच झड़प हो गई और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना के दौरान पथराव किए जाने की भी सूचना है. एक समूह द्वारा निकाले गए मार्च के दौरान हुई इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पटियाला के पुलिस महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल ने पटियाला में संवाददाताओं से कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक हालात को देखते हुए कर्फ्यू लाया गया है. यह कर्फ्यू शाम 7 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

उन्होंने कहा, हमने बाहर से पुलिस बल बुलाया है. उपायुक्त द्वारा शांति समिति की बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति बहाल करना उनकी प्राथमिकता है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वह राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के संपर्क में हैं.

पटियाला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प (वीडियो)

मान ने एक ट्वीट में कहा, पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने डीजीपी से बात की है. क्षेत्र में शांति बहाल कर दी गई है. हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और किसी को भी राज्य में अशांति का माहौल पैदा नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब में शांति और सद्भाव बहुत महत्वपूर्ण है.

यह पूछे जाने पर कि घटना में कितने लोग घायल हुए हैं, अग्रवाल ने कहा कि वह अभी भी इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कुछ अफवाहों के कारण तनाव बढ़ गया था, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है. पटियाला की उपायुक्त साक्षी साहनी ने कहा, हम सभी से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करने की अपील करते हैं.

Last Updated : Apr 29, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.