ETV Bharat / bharat

Violence In Nalanda: सासाराम के बाद नालंदा में भड़की हिंसा की आग, गाड़ियों को फूंका, फायरिंग में 5 घायल - people injured in firing in nalanda

बिहार के सासाराम के बाद अब नालंदा से भी हिंसा की खबर सामने आई है. रामनवमी के बाद यहां भी हालात तनावपूर्ण है. शोभायात्रा के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर पथराव किया, जिसमें दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं. इस दौरान कई गाड़ियों को उपद्रवियों ने फूंक दिया और फायरिंग भी की गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.

firing Etv Bharat
firing Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 10:44 PM IST

देखें किस तरह हुआ बवाल.

नालंदा: रामनवमी के दिन हालात ना बिगड़े इसके लिए प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. गुरुवार को रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया लेकिन हिंसा की खबरें शुक्रवार को सामने आई. दरअसल नालंदा में बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड़ से बाबी मणीराम के अखाड़ा तक शोभायात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान गगन दीवान के पास दो पक्ष आपस में भिड़ गए.

पढ़ें- Bihar News: रामनवमी के बाद सासाराम में बवाल, दो घरों को फूंका.. धारा 144 लागू

रामनवमी के बाद नालंदा में हिंसा: दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी होने लगी. फिर आक्रोशित लोगों ने वाहनों में आग लगानी शुरू कर दी. करीब 1 दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है, लेकिन उपद्रवी बड़ी संख्या में हैं. इसलिए हालात को नियंत्रित करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

पुलिस ने खदेड़ा: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया ताकि हालात ना बिगड़े.

असमाजिक तत्वों ने की फायरिंग: पुलिस माइकिंग कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. रोड़ेबाजी में एक दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार रामनवमी के समापन के मौके पर एक पक्ष द्वारा जुलूस निकाला गया था. जुलूस दीवानगंज इलाके के एक धार्मिक स्थल से जा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग पत्थरबाजी करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग भी उग्र हो गए और दोनों ओर से पथराव होने लगा. इसी बीच दीवानगंज इलाके के कुछ असामाजिक तत्वों ने गोलीबारी की. इसमें जुलूस में शामिल 5 युवकों के घायल होने के बाद तनाव और बढ़ गया. घायलों में छोटू कुमार, गोलू कुमार, गोलू कुमार, पीयूष कुमार, करण कुमार, आकाश कुमार शामिल हैं.

इंटरनेट सेवा बंद : स्थिति को सामान्य करने के लिए एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली की सप्लाई भी बंद कर दी गयी है. पुलिस और सुरक्षाबलों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है.

पूरे बिहार शरीफ में धारा 144 लागू : इस बवाल के बाद जिला प्रशासन के द्वारा सम्पूर्ण बिहार शरीफ में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसका उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इधर कमिश्नर कुमार रवि और आईजी राकेश राठी बिहार शरीफ पहुंचे हैं. घटना का जायजा ले रहे हैं. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

"घटना का डिटेल ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी फुटेज से निकलवा रहे हैं. जो कुछ भी जानकारी मिलेगी, इसी के आधार पर चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. जितने लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसमें से किसी को नहीं बख्सा नहीं जाएगा. शहर में धारा 144 लगी है. लोगों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें." -शशांक शुभंकर, डीएम नालंदा

"हमलोगों का पूरा प्रयास है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. शहर में 144 लागू कर दिया गया है. कुछ लोगों को पकड़ा गया है, इसके बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी. जो भी दोषी हैं, उन्हें चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा. कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." -अशोक कुमार मिश्र, एसपी, नालंदा

सासाराम में भी मचा बवाल: सासाराम में भी हिंसक घटना हुई है. यहां भी उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया है. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और दो घरों को आग लगा दिया गया है. शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं सासाराम में 2 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है. ऐसे में इसको लेकर भी बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी इसके लिए सत्ता पक्ष को कटघरे में खड़ा कर रही है तो आरजेडी ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर ही निशाना साधा है.

पढ़ें- Violence In Sasaram: अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम हिंसा बड़ी साजिश! BJP और RJD का आरोप

पढ़ें- Clashes On Ram Navami : रामनवमी पर आगजनी के दूसरे दिन बंगाल के हावड़ा में पथराव

पढ़ें- Stone Pelting in gujarat : वडोदरा में राम नवमी जुलूस पर पथराव, तनाव के बाद पुलिस बल तैनात

देखें किस तरह हुआ बवाल.

नालंदा: रामनवमी के दिन हालात ना बिगड़े इसके लिए प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. गुरुवार को रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया लेकिन हिंसा की खबरें शुक्रवार को सामने आई. दरअसल नालंदा में बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड़ से बाबी मणीराम के अखाड़ा तक शोभायात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान गगन दीवान के पास दो पक्ष आपस में भिड़ गए.

पढ़ें- Bihar News: रामनवमी के बाद सासाराम में बवाल, दो घरों को फूंका.. धारा 144 लागू

रामनवमी के बाद नालंदा में हिंसा: दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी होने लगी. फिर आक्रोशित लोगों ने वाहनों में आग लगानी शुरू कर दी. करीब 1 दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है, लेकिन उपद्रवी बड़ी संख्या में हैं. इसलिए हालात को नियंत्रित करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

पुलिस ने खदेड़ा: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया ताकि हालात ना बिगड़े.

असमाजिक तत्वों ने की फायरिंग: पुलिस माइकिंग कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. रोड़ेबाजी में एक दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार रामनवमी के समापन के मौके पर एक पक्ष द्वारा जुलूस निकाला गया था. जुलूस दीवानगंज इलाके के एक धार्मिक स्थल से जा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग पत्थरबाजी करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग भी उग्र हो गए और दोनों ओर से पथराव होने लगा. इसी बीच दीवानगंज इलाके के कुछ असामाजिक तत्वों ने गोलीबारी की. इसमें जुलूस में शामिल 5 युवकों के घायल होने के बाद तनाव और बढ़ गया. घायलों में छोटू कुमार, गोलू कुमार, गोलू कुमार, पीयूष कुमार, करण कुमार, आकाश कुमार शामिल हैं.

इंटरनेट सेवा बंद : स्थिति को सामान्य करने के लिए एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली की सप्लाई भी बंद कर दी गयी है. पुलिस और सुरक्षाबलों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है.

पूरे बिहार शरीफ में धारा 144 लागू : इस बवाल के बाद जिला प्रशासन के द्वारा सम्पूर्ण बिहार शरीफ में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसका उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इधर कमिश्नर कुमार रवि और आईजी राकेश राठी बिहार शरीफ पहुंचे हैं. घटना का जायजा ले रहे हैं. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

"घटना का डिटेल ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी फुटेज से निकलवा रहे हैं. जो कुछ भी जानकारी मिलेगी, इसी के आधार पर चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. जितने लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसमें से किसी को नहीं बख्सा नहीं जाएगा. शहर में धारा 144 लगी है. लोगों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें." -शशांक शुभंकर, डीएम नालंदा

"हमलोगों का पूरा प्रयास है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. शहर में 144 लागू कर दिया गया है. कुछ लोगों को पकड़ा गया है, इसके बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी. जो भी दोषी हैं, उन्हें चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा. कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." -अशोक कुमार मिश्र, एसपी, नालंदा

सासाराम में भी मचा बवाल: सासाराम में भी हिंसक घटना हुई है. यहां भी उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया है. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और दो घरों को आग लगा दिया गया है. शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं सासाराम में 2 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है. ऐसे में इसको लेकर भी बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी इसके लिए सत्ता पक्ष को कटघरे में खड़ा कर रही है तो आरजेडी ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर ही निशाना साधा है.

पढ़ें- Violence In Sasaram: अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम हिंसा बड़ी साजिश! BJP और RJD का आरोप

पढ़ें- Clashes On Ram Navami : रामनवमी पर आगजनी के दूसरे दिन बंगाल के हावड़ा में पथराव

पढ़ें- Stone Pelting in gujarat : वडोदरा में राम नवमी जुलूस पर पथराव, तनाव के बाद पुलिस बल तैनात

Last Updated : Mar 31, 2023, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.