नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी टीम में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े को महासचिव नियुक्त (Vinod Tawde BJP National General Secretary) किया है. तावड़े अभी तक नड्डा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में सचिव के पद पर थे और वह हरियाणा का प्रभार संभाल रहे थे.
विनोद तावड़े (Vinod Tawde) को प्रोन्नत कर राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. तावड़े के अलावा अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत गौतम, डी पुरंदेश्वरी, सी टी रवि, तरूण चुग और दिलीप सैकिया वर्तमान में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
संगठन के व्यक्ति रहे हैं विनोद तावड़े
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के आनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) में छात्र नेता से लेकर 12वें और 13वें लोकसभा चुनावों में भाजपा के समन्वय पैनल के अहम सदस्य बनने तथा बाद में 2014 में पिछली महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के रूप में काम करने तक विनोद तावड़े इस भगवा दल के लिए सदैव संगठन के व्यक्ति रहे हैं.
फडणवीस के प्रतिद्वंद्वी !
तावड़े को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. तावड़े ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में छात्र नेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. वह बाद में अभाविप में अखिल भारतीय महासचिव बने.
ये भी पढ़ें- राजस्थान मंत्रिमंडल पुनर्गठन: सचिन पायलट बोले, कमियों को आलाकमान ने किया पूरा
उन्होंने प्रदेश भाजपा महासचिव बनने से पहले भाजपा संगठन सचिव (उत्तरी महाराष्ट्र) के रूप में कार्य किया था. बाद में वह विधानपरिषद सदस्य बने तथा 2011 एवं 2014 में विपक्ष के नेता. वह भाजपा की मुंबई इकाई के प्रमुख के रूप में भी पार्टी को अपनी सेवा दे चुके हैं.
वह 12वें एवं 13 वें लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की समन्वय समिति के अहम सदस्य रहे हैं. वह 2014 में पहली बार बोरिवली विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने. वह 2014 से 2019 तक फड़णवीस सरकार में शिक्षा मंत्री रहे. हालांकि उन्हें 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया.
रविवार को भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में तावड़े की नियुक्ति की घोषणा की.