ETV Bharat / bharat

सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- विश्व में बढ़ा मान, आज कोई बड़ी घटना हो जाए तो भारत के रुख का रहता है इंतजार - उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी संभल दौरा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संभल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. मोदी जी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और 2047 तक भारत विकसित भारत के रूप में तब्दील हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 6:26 PM IST

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी की तारीफ की

संभल: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संभल पहुंचे थे. उन्होंने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और निरंतर आगे बढ़ रहा है. विज्ञान का क्षेत्र हो या फिर रक्षा का सभी मामलों में देश आगे बढ़ रहा है. विश्व भर में भारत का मान-सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विश्व के कई देशों में भ्रमण करने के दौरान उन्हें गर्व महसूस हुआ कि हमारे देश का गौरव लगातार बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि एक दौर था, जब बड़े मंचों पर बोलने पर संकोच होता था. लेकिन, आज बड़े मंचों पर बोलने का अवसर मिलता है. यही नहीं अगर कोई बड़ी घटना हो जाए तो दुनिया भारत के रुख का इंतजार करती है. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को नई शिक्षा नीति प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है और इसमें समान रूप से सभी को समान शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे. नई शिक्षा नीति से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा. उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति के चलते परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं का भविष्य बनकर तैयार हो रहा है. एक नया रोड मैप तैयार किया जा रहा है. इसके तहत युवाओं को हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं तो वहीं, डबल इंजन की सरकारों में खूब विकास कार्य हो रहे हैं. सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और 2047 तक भारत विकसित भारत के रूप में तब्दील हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि जी 20 के सम्मेलन में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. इस सम्मेलन में विदेशी मेहमानों ने अपने देश में जाकर भारत का गुणगान किया. वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उन्हें जिस भी क्षेत्र में जाना है चाहे वह राजनीति का क्षेत्र ही क्यों ना हो उसमें अपना सर्वोत्तम दें और कोई भी कार्य करें.

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिले के पंडित राम प्रसाद कृषक जनता इंटर कॉलेज के 25वें वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही सीएम ने खुले मंच से कॉलेज के विकास के लिए 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की.

यह भी पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा: सीएम योगी ने सांसद रवि किशन का बनाया मजाक, हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए लोग

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, 30 दिसंबर को पीएम मोदी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी की तारीफ की

संभल: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संभल पहुंचे थे. उन्होंने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और निरंतर आगे बढ़ रहा है. विज्ञान का क्षेत्र हो या फिर रक्षा का सभी मामलों में देश आगे बढ़ रहा है. विश्व भर में भारत का मान-सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विश्व के कई देशों में भ्रमण करने के दौरान उन्हें गर्व महसूस हुआ कि हमारे देश का गौरव लगातार बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि एक दौर था, जब बड़े मंचों पर बोलने पर संकोच होता था. लेकिन, आज बड़े मंचों पर बोलने का अवसर मिलता है. यही नहीं अगर कोई बड़ी घटना हो जाए तो दुनिया भारत के रुख का इंतजार करती है. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को नई शिक्षा नीति प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है और इसमें समान रूप से सभी को समान शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे. नई शिक्षा नीति से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा. उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति के चलते परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं का भविष्य बनकर तैयार हो रहा है. एक नया रोड मैप तैयार किया जा रहा है. इसके तहत युवाओं को हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं तो वहीं, डबल इंजन की सरकारों में खूब विकास कार्य हो रहे हैं. सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और 2047 तक भारत विकसित भारत के रूप में तब्दील हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि जी 20 के सम्मेलन में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. इस सम्मेलन में विदेशी मेहमानों ने अपने देश में जाकर भारत का गुणगान किया. वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उन्हें जिस भी क्षेत्र में जाना है चाहे वह राजनीति का क्षेत्र ही क्यों ना हो उसमें अपना सर्वोत्तम दें और कोई भी कार्य करें.

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिले के पंडित राम प्रसाद कृषक जनता इंटर कॉलेज के 25वें वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही सीएम ने खुले मंच से कॉलेज के विकास के लिए 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की.

यह भी पढ़ें: विकसित भारत संकल्प यात्रा: सीएम योगी ने सांसद रवि किशन का बनाया मजाक, हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए लोग

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, 30 दिसंबर को पीएम मोदी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.