ETV Bharat / bharat

Watch Video: E Rickshaw की सवारी जान पर भारी, छत से लेकर पीछे तक लटके लोग - E Rickshaw Video Viral in Kanpur

कानपुर में ई रिक्शा का एक वीडियो वायरल (E Rickshaw Video Viral in Kanpur) हुआ है. इस वीडियो में ई रिक्शा की छत से लेकर पीछे तक सवारी ही सवारी नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 11:06 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

कानपुरः साल 2022 में अक्टूबर के महीने में साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रैक्टर ट्राली पलटने से करीब 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ट्रैक्टर ट्राली में सवारियों को बैठाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. ऐसे में कानपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सीएम के आदेश को भी किनारे कर दिया है.दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो (Video Viral on Social Media) रहा है. कानपुर में एक ई रिक्शा का वीडियो वायरल (E Rickshaw Video Viral in Kanpur) हुआ है. ई रिक्शा की छत से लेकर पीछे तक सवारी लटकी नजर आ रही है. गनीमत रही कि कहीं कोई हादसा नहीं हुआ. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

हर चौराहे में सीसीटीवी कैमरे फिर भी नजर नहीं पड़ी: बता दें कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. बावजूद इसके बुधवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें ट्रैफिक पुलिस की साफ-तौर लापरवाही देखने को मिली. यहां एक ई-रिक्शा चालक कई सवारियों को बैठाकर शहर में फर्राटा भरता नजर आया. ई रिक्शा की छत से लेकर पीछे तक सवारी लटकी नजर आई. बताया जा रहा है, कि ई-रिक्शा चालक जिन चौराहों से गुजरा वह शहर के प्रमुख चौराहे हैं. आश्चर्य की बात है कि ई-रिक्शा चालक इतनी सवारियों को बैठाकर शहर में घूम रहा था बावजूद इसके यातायात पुलिस व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की इस पर नजर तक नहीं पड़ी.

इस पूरे मामले में एडीसीपी ट्रैफिक अंकिता शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे. उसके आधार पर कार्यवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः कानपुर में युवक की हत्या करने वाले 3 अभियुक्तों को आजीवन कारावास

ये भी पढ़ेंः Kanpur में किसान बाबू सिंह सुसाइड मामले में फरार आरोपी भाजपा नेता निष्कासित

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

कानपुरः साल 2022 में अक्टूबर के महीने में साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रैक्टर ट्राली पलटने से करीब 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ट्रैक्टर ट्राली में सवारियों को बैठाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. ऐसे में कानपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सीएम के आदेश को भी किनारे कर दिया है.दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो (Video Viral on Social Media) रहा है. कानपुर में एक ई रिक्शा का वीडियो वायरल (E Rickshaw Video Viral in Kanpur) हुआ है. ई रिक्शा की छत से लेकर पीछे तक सवारी लटकी नजर आ रही है. गनीमत रही कि कहीं कोई हादसा नहीं हुआ. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

हर चौराहे में सीसीटीवी कैमरे फिर भी नजर नहीं पड़ी: बता दें कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. बावजूद इसके बुधवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें ट्रैफिक पुलिस की साफ-तौर लापरवाही देखने को मिली. यहां एक ई-रिक्शा चालक कई सवारियों को बैठाकर शहर में फर्राटा भरता नजर आया. ई रिक्शा की छत से लेकर पीछे तक सवारी लटकी नजर आई. बताया जा रहा है, कि ई-रिक्शा चालक जिन चौराहों से गुजरा वह शहर के प्रमुख चौराहे हैं. आश्चर्य की बात है कि ई-रिक्शा चालक इतनी सवारियों को बैठाकर शहर में घूम रहा था बावजूद इसके यातायात पुलिस व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की इस पर नजर तक नहीं पड़ी.

इस पूरे मामले में एडीसीपी ट्रैफिक अंकिता शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे. उसके आधार पर कार्यवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः कानपुर में युवक की हत्या करने वाले 3 अभियुक्तों को आजीवन कारावास

ये भी पढ़ेंः Kanpur में किसान बाबू सिंह सुसाइड मामले में फरार आरोपी भाजपा नेता निष्कासित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.