ETV Bharat / bharat

नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या का वीडियो आया सामने, बीजेपी ने लगाया टारगेट किलिंग का आरोप, सियासी पारा हुआ हाई - नारायणपुर के कौशलनार

murder of BJP leader Ratan Dubey नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या का वीडियो सामने आया है. जिस वक्त वह कौशलनार में चुनाव प्रचार कर रहे थे. उस वक्त कुल्हाड़ी से वार कर नक्सलियों ने उनको मौत के घाट उतार दिया. बीजेपी इस पूरे मामले में टारगेट किलिंग का आरोप लगा रही है, तो कांग्रेस राज्य में नक्सल हिंसा में कमी का दावा कर रही है. Ratan Dubey killed by Naxalites in Narayanpur

Video of murder of BJP leader Ratan Dubey
नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 12:14 AM IST

नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या

नारायणपुर: बस्तर में चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर बीजेपी नेता की हत्या कर अपने मंसूबों को जता दिया है. नक्सलियों ने लोकतंत्र और चुनाव प्रणाली को झटका पहुंचाने का काम किया है. शनिवार शाम को नारायणपुर के कौशलनार में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. यह मर्डर उस वक्त किया गया जब रतन दुबे कौशलनार के बाजार में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे.

बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या का वीडियो आया सामने: बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या का वीडियो सामने आया है. इस घटना का वीडियो जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि जब रतन दुबे कौशलनार के बाजार में स्थानीय भाषा में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. उसी वक्त कुल्हाड़ी लेकर आए नक्सलियों ने उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चुनाव से महज तीन दिन पहले नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. नारायणपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर इस वारदात को अंजाम देकर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. रतन दुबे की हत्या से एक ओर जहां नारायणपुर में मातम का माहौल है तो दूसरी ओर इस मुद्दे पर सियासी पारा भी हाई है. स्थानीय गोड़ी भाषा में रतन दुबे चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से बात कर रहे थे तभी नक्सलियों ने पीछे से सिर पर वार कर दिया.जिससे वह नीचे गिर गए इसके बाद उन पर 2-3 बार और वार किए.नक्सलियों के हत्या के पूर्व सभा को संबोधित करते वक्त का घटना स्थल से वीडियो सामने आया है.

रतन दुबे की हत्या पर योगी आदित्यनाथ ने कही बड़ी बात: रतन दुबे की हत्या पर बस्तर में योगी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इसे कायराना हरकत बताया है और कहा कि कांग्रेस के इशारे पर नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है

"जिसने रतन दुबे की हत्या की है, स्वाभाविक रूप से इसका खामियाजा उन्हें भुगतान पड़ेगा. जैसे ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी. भाजपा जांच करवाएगी और दोषियों को जेल भेजेगी. आरोपियों को ऐसी सजा करवाएगी जैसे उत्तरप्रदेश में माफिया के खिलाफ किया जा रहा है. रतन दुबे के साथ जो हुआ है यह कांग्रेसियों और नक्सलियों की बौखलाहट है. उनको मालूम है कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार आ रही है और आते ही इनकी छाती पर भी बुलडोजर चलवाया जाएगा.": योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

बीजेपी ने लगाया टारगेट किलिंग का आरोप (Politics on BJP leader Ratan Dubey murder): इस पूरे घटना पर बीजेपी ने टारगेट किलिंग का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता और नारायणपुर से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने इस पूरे मामले पर कांग्रेस की बघेल सरकार पर अटैक किया है. केदार कश्यप ने इसे सुनियोजित हत्या बताया है और उन्होंने टारगेट किलिंग का आरोप लगाया है. केदार कश्यप ने इस पूरे मामले में न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने रतन दुबे की हत्या को बीजेपी के लिए बड़ी क्षति बताया है.

फर्स्ट फेज के चुनाव से पहले नारायणपुर में नक्सलियों का खूनी खेल, बीजेपी नेता रतन दुबे को उतारा मौत के घाट
बस्तर में नक्सलियों का रक्त चरित्र, नारायणपुर में बीजेपी नेता की हत्या से फिर टारगेट किलिंग का मुद्दा गरमाया

दीपक बैज ने योगी आदित्यनाथ पर किया पलटवार: बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या पर बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सियासी पारा हाई है. योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को बस्तर और छत्तीसगढ़ का ABCD पता नहीं है. यह उत्तरप्रदेश नहीं छत्तीसगढ़ है, यदि ऐसा आरोप कांग्रेस पर लगाते हैं तो यह भी बताएं कि झीरम घाटी घटना जो देश की सबसे बड़ी घटना है, उस पर वो क्या कहेंगे. नारायणपुर में हुई घटना निंदनीय है, ऐसी घटना नहीं होना चाहिए. बस्तर की सभी जनता उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है, इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए, क्योंकि बस्तर शांति की ओर लौट रहा है. बस्तर से नक्सलवाद खत्म हो रहा है"

कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को किया खारिज: कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को खारिज किया है. नारायणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि बीजेपी इस घटना पर झूठ बोल रही है. बीजेपी की नजर कमजोर है, उसे चश्मे की जरूरत है. रतन दुबे की हत्या अमित शाह और रमन सिंह के बड़बोलेपन का नजीता है.

रतन दुबे को दी गई अंतिम विदाई: नारायणपुर में रविवार को रतन दुबे को अंतिम विदाई दी गई. भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान हर किसी की आंखें नम थी. पुलिस रतन दुबे की हत्या के केस में जांच कर रही है. अभी तक जांच में कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है.

नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या

नारायणपुर: बस्तर में चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर बीजेपी नेता की हत्या कर अपने मंसूबों को जता दिया है. नक्सलियों ने लोकतंत्र और चुनाव प्रणाली को झटका पहुंचाने का काम किया है. शनिवार शाम को नारायणपुर के कौशलनार में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. यह मर्डर उस वक्त किया गया जब रतन दुबे कौशलनार के बाजार में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे.

बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या का वीडियो आया सामने: बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या का वीडियो सामने आया है. इस घटना का वीडियो जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि जब रतन दुबे कौशलनार के बाजार में स्थानीय भाषा में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. उसी वक्त कुल्हाड़ी लेकर आए नक्सलियों ने उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चुनाव से महज तीन दिन पहले नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. नारायणपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर इस वारदात को अंजाम देकर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. रतन दुबे की हत्या से एक ओर जहां नारायणपुर में मातम का माहौल है तो दूसरी ओर इस मुद्दे पर सियासी पारा भी हाई है. स्थानीय गोड़ी भाषा में रतन दुबे चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से बात कर रहे थे तभी नक्सलियों ने पीछे से सिर पर वार कर दिया.जिससे वह नीचे गिर गए इसके बाद उन पर 2-3 बार और वार किए.नक्सलियों के हत्या के पूर्व सभा को संबोधित करते वक्त का घटना स्थल से वीडियो सामने आया है.

रतन दुबे की हत्या पर योगी आदित्यनाथ ने कही बड़ी बात: रतन दुबे की हत्या पर बस्तर में योगी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इसे कायराना हरकत बताया है और कहा कि कांग्रेस के इशारे पर नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है

"जिसने रतन दुबे की हत्या की है, स्वाभाविक रूप से इसका खामियाजा उन्हें भुगतान पड़ेगा. जैसे ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी. भाजपा जांच करवाएगी और दोषियों को जेल भेजेगी. आरोपियों को ऐसी सजा करवाएगी जैसे उत्तरप्रदेश में माफिया के खिलाफ किया जा रहा है. रतन दुबे के साथ जो हुआ है यह कांग्रेसियों और नक्सलियों की बौखलाहट है. उनको मालूम है कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार आ रही है और आते ही इनकी छाती पर भी बुलडोजर चलवाया जाएगा.": योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

बीजेपी ने लगाया टारगेट किलिंग का आरोप (Politics on BJP leader Ratan Dubey murder): इस पूरे घटना पर बीजेपी ने टारगेट किलिंग का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता और नारायणपुर से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने इस पूरे मामले पर कांग्रेस की बघेल सरकार पर अटैक किया है. केदार कश्यप ने इसे सुनियोजित हत्या बताया है और उन्होंने टारगेट किलिंग का आरोप लगाया है. केदार कश्यप ने इस पूरे मामले में न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने रतन दुबे की हत्या को बीजेपी के लिए बड़ी क्षति बताया है.

फर्स्ट फेज के चुनाव से पहले नारायणपुर में नक्सलियों का खूनी खेल, बीजेपी नेता रतन दुबे को उतारा मौत के घाट
बस्तर में नक्सलियों का रक्त चरित्र, नारायणपुर में बीजेपी नेता की हत्या से फिर टारगेट किलिंग का मुद्दा गरमाया

दीपक बैज ने योगी आदित्यनाथ पर किया पलटवार: बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या पर बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सियासी पारा हाई है. योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को बस्तर और छत्तीसगढ़ का ABCD पता नहीं है. यह उत्तरप्रदेश नहीं छत्तीसगढ़ है, यदि ऐसा आरोप कांग्रेस पर लगाते हैं तो यह भी बताएं कि झीरम घाटी घटना जो देश की सबसे बड़ी घटना है, उस पर वो क्या कहेंगे. नारायणपुर में हुई घटना निंदनीय है, ऐसी घटना नहीं होना चाहिए. बस्तर की सभी जनता उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है, इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए, क्योंकि बस्तर शांति की ओर लौट रहा है. बस्तर से नक्सलवाद खत्म हो रहा है"

कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को किया खारिज: कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को खारिज किया है. नारायणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि बीजेपी इस घटना पर झूठ बोल रही है. बीजेपी की नजर कमजोर है, उसे चश्मे की जरूरत है. रतन दुबे की हत्या अमित शाह और रमन सिंह के बड़बोलेपन का नजीता है.

रतन दुबे को दी गई अंतिम विदाई: नारायणपुर में रविवार को रतन दुबे को अंतिम विदाई दी गई. भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान हर किसी की आंखें नम थी. पुलिस रतन दुबे की हत्या के केस में जांच कर रही है. अभी तक जांच में कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 12:14 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.