नई दिल्ली: गोविंद बल्लभ (जीबी) पंत अस्पताल में एक मई की रात को दरिंदगी की शिकार हुई महिला की रविवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. संभवत आज महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा. लोकनायक अस्पताल की तरफ से पुलिस को बताया गया है कि महिला की मौत संक्रमण से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस ने पहले से ही गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर रखा है. अब इसमें हत्या की धारा और जोड़ दी है.
यह था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार महिला के साथ उसके पुराने परिचित ने ही पहले दुष्कर्म किया और प्राइवेट पार्ट में लात मारी. उसके सिर पर भारी वस्तु से वार भी किया था. पुलिस ने दुष्कर्म और हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित शाकिर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय महिला सपरिवार यमुना पार इलाके में रहती थी. वह जीबी पंत अस्पताल में ठेकेदार के पास काम करती थी. परिवार में चार बेटे और एक बेटी है.
एक वर्ष पहले महिला के पति की कैंसर से मौत हो गई थी. रोजाना दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे के बीच उसकी ड्यूटी रहती थी. गत एक मई को रात को वह ड्यूटी खत्म कर निकली तो आरोपी ने अस्पताल में ही रुकने को कहा. इसके बाद आरोपी ने महिला पर हमला कर दिया. बाद में उसके साथ दुष्कर्म कर दरिंदगी की वारदात को अंजाम देने बाद फरार हो गया. सुबह महिला ने अपने सहयोगियों को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पुत्र को बुलाया गया. बेटे ने आरोप लगाया कि पुलिस का उनके साथ बर्ताव भी ठीक नहीं रहा है. पुलिस मामले की जांच से बचने की कोशिश कर रही है.
दो मई को ही इमरजेंसी में महिला का ऑपरेशन किया गया. बेटे के मुताबिक महिला आइसीयू में वेंटिलेटर पर थी. उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपित शाकिर महिला का पुराना जानकार है. वह अस्पताल में ही काम करता था. महिला का बयान लेने के बाद उसे झिलमिल इलाके से गिरफ्तार किया गया. वहीं, जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने महिला के साथ हैवानियत की बात से इनकार किया. उनका कहना है कि महिला से पूछताछ और मेडिकल जांच में उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की राड या कोई और वस्तु डालने की पुष्टि नहीं हुई. मामले की जांच जारी है.