नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती सुषमा ने अपनी शादी के खर्च में कटौती करके समाज के गरीब वर्गों के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए 50 लाख रुपये की राशि दान दी है. गौरतलब है कि सुषमा की शादी अगले महीने होनी है.
उन्होंने शादी से संबंधित खर्च में कटौती करने का संकल्प लिया था ताकि उनके दादा-दादी और माता-पिता उनके इस पहल के लिए 50 लाख रुपये की राशि का योगदान दे सकें.
यह भी पढ़ें- वेंकैया नायडू जी के चेहरे पर दिखती है किसानों के प्रति छटपटाहट : शाह
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हैदराबाद की संस्था 'हृदय- क्योर ए लिट्ल हार्ट फाउंडेशन' को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा गया.
(पीटीआई-भाषा)