नालागढ़/सोलन : भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोलन जिला के नालागढ़ के सिविल अस्पताल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ में सीएसआईआर-सीबीआरआई के सहयोग से निर्मित कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल के उद्घाटन के लिए उपराष्ट्रपति का धन्यवाद किया.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 45 बेड वाले कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल नालागढ़ पर 2.36 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. आईजीएमसी शिमला में 18 बेड वाले मेक शिफ्ट अस्पताल को पहले ही एक करोड़ 37 लाख रुपये की राशि खर्च करके कार्यात्मक बना दिया गया है.
कम समय मेक शिफ्ट अस्पताल का निर्माण
पिछले साल अगस्त-सितंबर के दौरान कोविड-19 मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि के कारण राज्य में मेक शिफ्ट अस्पताल बनाने की आवश्यकता महसूस की गई थी. चिकित्सा को प्रभावित किए बिना कोविड -19 रोगियों के लिए बिस्तरों की आवश्यकता का सामना किया जा सके. सीएसआईआर-सीबीआरआई द्वारा निर्मित ये मेक शिफ्ट अस्पताल न केवल बहुत कम समय में निर्मित किए गए हैं, बल्कि इनमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं.
मेक शिफ्ट अस्पताल बनेगा मेडिसिन इंटेंसिव केयर यूनिट
राज्य सरकार ने आईजीएमसी शिमला में मेक शिफ्ट अस्पताल को मेडिसिन इंटेंसिव केयर यूनिट के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. टांडा में मेकशिफ्ट अस्पताल को संचारी रोग वार्ड के रूप में बदल दिया गया है. लोगों की सुविधा के लिए नालागढ़ में ट्रामा केयर सेंटर के रूप में मेक शिफ्ट अस्पताल और मंडी जिले के नेरचौक में भी मेकशिफ्ट अस्पताल बनाएं है.
पढ़ें - किसान नेता अखिल गोगोई को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली जमानत
सीएम जयराम ठाकुर ने दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक शुरू करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 93 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को राज्य में टीका लगाया गया है. इस मौके पर नालागढ़ में विधायक दून परमजीत सिंह पम्मी पूर्व विधायक केएल ठाकुर और उपायुक्त सोलन केसी चमन उपस्थित रहे.
पढ़ें: लोक सभा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- ना खेलब ना खेलन देब, खेलबे बिगाड़ब