ETV Bharat / bharat

उप-राष्ट्रपति के तौर पर नायडू ने चार साल पूरे किए

उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को अपने कार्यकाल के चार साल पूरा कर लिये. बता दें कि नायडू ने 11 अगस्त, 2017 को उप राष्ट्रपति का पदभार संभाला था. पढ़िए पूरी खबर...

Vice President Naidu
Vice President Naidu
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 4:36 PM IST

नई दिल्ली : उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ( Vice President M Venkaiah Naidu) ने बुधवार को अपने कार्यकाल के चार साल पूरा कर लिये. आधिकारिक बयान के मुताबिक, उप राष्ट्रपति के सचिवालय ने एक पुस्तिका जारी की, जिसमें नायडू के पिछले चार साल के कई कार्यक्रमों को स्थान दिया गया है.

इस ई-बुक को कई भाषाओं में जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि राज्यसभा के सभापति के तौर पर नायडू देश में संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं. नायडू ने 11 अगस्त, 2017 को उप राष्ट्रपति का पदभार संभाला था.

बयान के अनुसार, नायडू ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मिलकर कोविड महामारी के दौरान संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रबंध किये. इसका नतीजा रहा कि साल 2020-21 (बजट सत्र तक) में सदन का कामकाज 95.82 प्रतिशत रहा जो 2017-18 में 48.17 प्रतिशत था.

इसमें कहा गया है कि साल 2020-21 के दौरान राज्यसभा में 44 विधेयक पारित किये गए जो पिछले चार साल में सर्वाधिक था. इसके अलावा इसी अवधि में राज्यसभा की आठ समिति 74 रिपोर्ट सौंपी और यह भी पिछले चार वर्षों में सर्वाधिक है.

बयान के मुताबिक, पिछले एक साल में नायडू ने 53 व्याख्यान दिए, 23 पुस्तकों का विमोचन किया, 21 संस्थानों का दौरा किया, सात दीक्षांत समारोहों को संबोधित किया, चार पुरस्कार समारोहों में शामिल हुए और तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में भावुक हुए सभापति वेंकैया नायडू, बोले- सदन की मर्यादा हुई तार-तार

इसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान उप राष्ट्रपति ने फेसबुक पोस्ट एवं लेखों के माध्यम से लोगों के बीच आशा और संयम का संदेश पहुंचाया. नायडू उन कुछ प्रमुख लोगों में शामिल थे जिन्होंने सबसे पहले कोविड का टीका लिया और लोगों से टीका लगवाने का आग्रह किया.

(पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ( Vice President M Venkaiah Naidu) ने बुधवार को अपने कार्यकाल के चार साल पूरा कर लिये. आधिकारिक बयान के मुताबिक, उप राष्ट्रपति के सचिवालय ने एक पुस्तिका जारी की, जिसमें नायडू के पिछले चार साल के कई कार्यक्रमों को स्थान दिया गया है.

इस ई-बुक को कई भाषाओं में जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि राज्यसभा के सभापति के तौर पर नायडू देश में संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं. नायडू ने 11 अगस्त, 2017 को उप राष्ट्रपति का पदभार संभाला था.

बयान के अनुसार, नायडू ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मिलकर कोविड महामारी के दौरान संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रबंध किये. इसका नतीजा रहा कि साल 2020-21 (बजट सत्र तक) में सदन का कामकाज 95.82 प्रतिशत रहा जो 2017-18 में 48.17 प्रतिशत था.

इसमें कहा गया है कि साल 2020-21 के दौरान राज्यसभा में 44 विधेयक पारित किये गए जो पिछले चार साल में सर्वाधिक था. इसके अलावा इसी अवधि में राज्यसभा की आठ समिति 74 रिपोर्ट सौंपी और यह भी पिछले चार वर्षों में सर्वाधिक है.

बयान के मुताबिक, पिछले एक साल में नायडू ने 53 व्याख्यान दिए, 23 पुस्तकों का विमोचन किया, 21 संस्थानों का दौरा किया, सात दीक्षांत समारोहों को संबोधित किया, चार पुरस्कार समारोहों में शामिल हुए और तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में भावुक हुए सभापति वेंकैया नायडू, बोले- सदन की मर्यादा हुई तार-तार

इसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान उप राष्ट्रपति ने फेसबुक पोस्ट एवं लेखों के माध्यम से लोगों के बीच आशा और संयम का संदेश पहुंचाया. नायडू उन कुछ प्रमुख लोगों में शामिल थे जिन्होंने सबसे पहले कोविड का टीका लिया और लोगों से टीका लगवाने का आग्रह किया.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.