ETV Bharat / bharat

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के करेंगे दर्शन

Vice President Jagdeep Dhankhar visit to Uttarakhand उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ 26 और 27 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर देवभूमि उत्तराखंड आ रहे है, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम भी जाएगे. साथ ही देहरादून में एक सरकारी कार्यक्रम में प्रतिभाग की करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 5:12 PM IST

देहरादून: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने परिवार के साथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे है. जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम भी जाएगे. उनका एक दिन का कार्यक्रम देहरादून में भी है. उत्तराखंड राज्यपाल गुरमित सिंह भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ तीनों धाम जा सकते है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पहला उत्तराखंड दौरा: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर प्रशासन की तरफ से जो कार्यक्रम आया है, उसके अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 26 और 27 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे है. उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ का ये पहला उत्तराखंड दौरा है.
पढ़ें- उधमसिंह नगर में कार हादसे के बाद बोले दिग्गज नेता हरीश रावत, 'मैं कांग्रेसी हूं, इतना तो झेलना पड़ेगा'

बदरी और केदारनाथ धाम में करेगे विशेष पूजा-अर्चना: जानकारी के मुताबिक पहले दिन 26 अक्टूबर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गंगोत्री जायेंगे. वहीं अगले दिन यानी 27 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे. केदारनाथ और बदरीनाथ में दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान देहरादून (एफआरआई देहरादून) में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से आयोजित कंट्री लेड इनिशिएटिव (सीएलआई) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे.
पढ़ें- कुमाऊं को बड़ी सौगात: जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार

पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबद की: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कार्यक्रम को लेकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और देहरादून जिले के पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द ही उत्तराखंड के दौरे पर आ सकते है. कपाट बंद होने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ आ सकते है.

देहरादून: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने परिवार के साथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे है. जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम भी जाएगे. उनका एक दिन का कार्यक्रम देहरादून में भी है. उत्तराखंड राज्यपाल गुरमित सिंह भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ तीनों धाम जा सकते है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पहला उत्तराखंड दौरा: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर प्रशासन की तरफ से जो कार्यक्रम आया है, उसके अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 26 और 27 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे है. उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ का ये पहला उत्तराखंड दौरा है.
पढ़ें- उधमसिंह नगर में कार हादसे के बाद बोले दिग्गज नेता हरीश रावत, 'मैं कांग्रेसी हूं, इतना तो झेलना पड़ेगा'

बदरी और केदारनाथ धाम में करेगे विशेष पूजा-अर्चना: जानकारी के मुताबिक पहले दिन 26 अक्टूबर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गंगोत्री जायेंगे. वहीं अगले दिन यानी 27 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे. केदारनाथ और बदरीनाथ में दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान देहरादून (एफआरआई देहरादून) में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से आयोजित कंट्री लेड इनिशिएटिव (सीएलआई) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे.
पढ़ें- कुमाऊं को बड़ी सौगात: जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार

पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबद की: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कार्यक्रम को लेकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और देहरादून जिले के पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द ही उत्तराखंड के दौरे पर आ सकते है. कपाट बंद होने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ आ सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.