ETV Bharat / bharat

जम्मू: खराब मौसम के चलते उपराष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में नहीं हो सके शामिल - धनखड़ जम्मू खराब मौसम

Dhankhar not land jammu: जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके. उन्हें दूसरे कार्यक्रमों के लिए रवाना होना पड़ा.

Vice President Jagdeep Dhankhar could not land in jammu due to bad weather
उपराष्ट्रपति धनखड़ खराब मौसम के कारण जम्मू में नहीं उतर सके
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 4:15 PM IST

जम्मू: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जम्मू में एक दीक्षांत समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम था लेकिन खराब मौसम के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सके. बाद में वह एक अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए. जम्मू-कश्मीर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीत लहर के कारण कुछ इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है.

जानकारी के अनुसार प्रतिकूल मौसम और खराब दृश्यता के कारण जम्मू में लैंडिंग संभव नहीं थी. इसलिए उपराष्ट्रपति जम्मू के शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके. इसके बाद वह दूसरे कार्यक्रम के लिए कठुआ के बायोटेक पार्क में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन करने के लिए रवाना हुए.

बता दें कि इन पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में ठंड कहर बरपा रही है. वैसे भी इस समय यहां कड़ाके की ठंड़ पड़ती है. इस दौरान यहां की ठंड को 'चिल्लई कलां' के रूप में जाना जाता है. इस दौरान शीत लहर चलती है और तापमान काफी गिर जाता है. श्रीनगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया. इस कारण डल झील आंशिक रूप से जमने की घटना सामने आई. इससे पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय निवासियों के रोजगार पर भी असर पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार इस साल कश्मीर में लंबे समय तक शुष्क मौसम रहा. यहां पिछले महीने बारिश में 79 फीसदी की कमी दर्ज की गई.

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा जगदीप धनखड़ की नकल करने के बाद उपराष्ट्रपति हालिया विवाद के केंद्र में थे. शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में निलंबित सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ ही राज्यसभा के सभापति थे. हालांकि उपराष्ट्रपति ने टीएमसी सांसद की मिमिक्री को हास्यास्पद और अस्वीकार्य बताया था.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर: शिकारा वालों को सता रही है कड़ाके की सर्दी, जमी डल झील ने बढ़ाई मुश्किलें

जम्मू: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जम्मू में एक दीक्षांत समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम था लेकिन खराब मौसम के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सके. बाद में वह एक अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए. जम्मू-कश्मीर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीत लहर के कारण कुछ इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है.

जानकारी के अनुसार प्रतिकूल मौसम और खराब दृश्यता के कारण जम्मू में लैंडिंग संभव नहीं थी. इसलिए उपराष्ट्रपति जम्मू के शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके. इसके बाद वह दूसरे कार्यक्रम के लिए कठुआ के बायोटेक पार्क में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन करने के लिए रवाना हुए.

बता दें कि इन पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में ठंड कहर बरपा रही है. वैसे भी इस समय यहां कड़ाके की ठंड़ पड़ती है. इस दौरान यहां की ठंड को 'चिल्लई कलां' के रूप में जाना जाता है. इस दौरान शीत लहर चलती है और तापमान काफी गिर जाता है. श्रीनगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया. इस कारण डल झील आंशिक रूप से जमने की घटना सामने आई. इससे पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय निवासियों के रोजगार पर भी असर पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार इस साल कश्मीर में लंबे समय तक शुष्क मौसम रहा. यहां पिछले महीने बारिश में 79 फीसदी की कमी दर्ज की गई.

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा जगदीप धनखड़ की नकल करने के बाद उपराष्ट्रपति हालिया विवाद के केंद्र में थे. शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में निलंबित सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ ही राज्यसभा के सभापति थे. हालांकि उपराष्ट्रपति ने टीएमसी सांसद की मिमिक्री को हास्यास्पद और अस्वीकार्य बताया था.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर: शिकारा वालों को सता रही है कड़ाके की सर्दी, जमी डल झील ने बढ़ाई मुश्किलें
Last Updated : Jan 4, 2024, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.