नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अपनी युवा इकाई बजरंग दल में 15-35 वर्ष आयु वर्ग के नए स्वयंसेवकों को शामिल करने के लिए गुरुवार को ऑनलाइन अभियान शुरू किया. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने संवाददाताओं से कहा कि देशभर के युवाओं को इस अभियान से जुड़ने में आसानी हो तथा वे अपने स्थान से ही देश-धर्म-संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सक्रिय योगदान कर सकें, इसी उद्देश्य से परिषद 'जॉइन बजरंग दल अभियान' (Join Bajrang Dal Abhiyan) शुरू किया गया है.
परांडे ने कहा, हमारा लक्ष्य कम से कम 50 लाख युवाओं को जोड़ना है. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बजरंग दल ऐसा संगठन है जो संविधान के दायरे में अपना काम करता है और मुख्य रूप से व्यक्तित्व विकास पर जोर देते हैं . उन्होंने कहा कि लोग यहां आकर इसे देख सकते हैं.
विहिप ने एक बयान में कहा कि इस अभियान के तहत 15 से 35 वर्ष की आयु के हिंदू युवा हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'बजरंग दल से जुड़ें' आइकन पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी अपलोड कर सकते हैं. उसके बाद हमारे कार्यकर्ता जल्द से जल्द उनसे संपर्क करेंगे और आने वाले युवाओं की रुचि, योग्यता, कौशल और समय की उपलब्धता के आधार पर उन्हें उनकी योग्यता और स्वभाव से मेल खाने वाले राष्ट्र और धर्म की सेवा के काम से जोड़ने का प्रयास करेंगे.