ETV Bharat / bharat

विहिप ने की दिल्ली में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग

विश्व हिन्दू परिषद ने दिल्ली में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है. इसके लिए विहिप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली प्रांत के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से मिलने का समय भी मांगा है.

विश्व हिन्दू परिषद
विश्व हिन्दू परिषद
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 7:43 PM IST

नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली के विभिन्न भागों में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों का मुद्दा उठाया है. विहिप के द्वारा राजधानी दिल्ली में लगातार इसे लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. इसी क्रम में आज विहिप दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना की अगुवाई में इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. बैठक में दिल्ली सरकार से इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने व उसे शीघ्र अति शीघ्र लागू करने की मांग की गई है.

दिल्ली में लव जिहाद को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक ज्ञापन भी भेजा गया है. विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली प्रांत के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से मिलने का समय भी मांगा है.

विहिप दिल्ली प्रांत अध्यक्ष का बयान

विहिप के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि धर्मांतरण कराए जाने व हिंदुओं की मासूम बहन-बेटियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जीवन बर्बाद करने वाले लोगों के खिलाफ दिल्ली सरकार कड़ा कानून बनाए. ताकि भोली-भाली युवतियों को बचाया जा सके.

कपिल खन्ना ने ऐसी घटनाओं में एक माह के भीतर फांसी की सजा दिए जाने तक की मांग की है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा है और इसके पीछे विदेशी आतंकी संगठनों का भी पैसा लगा हुआ है.

बता दें कि दिल्ली के संगम विहार में कथित लव जिहाद का मामला 21 दिसंबर को आया था और मुस्लिम युवक पर एफआईआर दर्ज कराई गई. नवंबर में गढ़ी में दो किशोरियों को बहका कर बंगाल बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. आरोपी को पुलिस ने कानपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया.

तीन दिसंबर को दो सगी बहनों पर धर्मान्तरण का दबाव बनाने के मामले में दो मुस्लिम युवकों के खिलाफ शिकायत का मामला सामने आया. 23 अक्टूबर को महरौली क्षेत्र में नाम बदलकर एक जिहादी ने अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़ 13 वर्षीय हिन्दू युवती को लेकर भागने का मामला सामने आया.

पढ़ें- अखाड़ा परिषद की सरकार को चेतावनी, 'कुंभ के लिए खुद कर लेंगे अपनी व्यवस्था'

कपिल खन्ना ने कहा है कि ऐसे ही आए दिन नए-नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. इनके खिलाफ ज्यादा कार्रवाई भी नहीं होती, जिसके कारण अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लव जिहाद का आरोप लग रहा है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.

लव जिहाद के नाम पर कई मामलों में धर्म परिवर्तन कराने के मामले भी सामने आ चुके हैं. कई संगठन इस तरह के मामलों के सामने आने के बाद से ही सख्त कानून बनाने की मांग कर चुके हैं. मगर अब तक दिल्ली में कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है. अब तमाम सामाजिक और गैर राजनीतिक संगठन इस बात को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की मांग कर रहे हैं, जिससे इस तरह के मामलों पर रोक लग सके.

नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली के विभिन्न भागों में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों का मुद्दा उठाया है. विहिप के द्वारा राजधानी दिल्ली में लगातार इसे लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. इसी क्रम में आज विहिप दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना की अगुवाई में इन्द्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. बैठक में दिल्ली सरकार से इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने व उसे शीघ्र अति शीघ्र लागू करने की मांग की गई है.

दिल्ली में लव जिहाद को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक ज्ञापन भी भेजा गया है. विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली प्रांत के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से मिलने का समय भी मांगा है.

विहिप दिल्ली प्रांत अध्यक्ष का बयान

विहिप के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि धर्मांतरण कराए जाने व हिंदुओं की मासूम बहन-बेटियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जीवन बर्बाद करने वाले लोगों के खिलाफ दिल्ली सरकार कड़ा कानून बनाए. ताकि भोली-भाली युवतियों को बचाया जा सके.

कपिल खन्ना ने ऐसी घटनाओं में एक माह के भीतर फांसी की सजा दिए जाने तक की मांग की है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा है और इसके पीछे विदेशी आतंकी संगठनों का भी पैसा लगा हुआ है.

बता दें कि दिल्ली के संगम विहार में कथित लव जिहाद का मामला 21 दिसंबर को आया था और मुस्लिम युवक पर एफआईआर दर्ज कराई गई. नवंबर में गढ़ी में दो किशोरियों को बहका कर बंगाल बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. आरोपी को पुलिस ने कानपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया.

तीन दिसंबर को दो सगी बहनों पर धर्मान्तरण का दबाव बनाने के मामले में दो मुस्लिम युवकों के खिलाफ शिकायत का मामला सामने आया. 23 अक्टूबर को महरौली क्षेत्र में नाम बदलकर एक जिहादी ने अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़ 13 वर्षीय हिन्दू युवती को लेकर भागने का मामला सामने आया.

पढ़ें- अखाड़ा परिषद की सरकार को चेतावनी, 'कुंभ के लिए खुद कर लेंगे अपनी व्यवस्था'

कपिल खन्ना ने कहा है कि ऐसे ही आए दिन नए-नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. इनके खिलाफ ज्यादा कार्रवाई भी नहीं होती, जिसके कारण अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लव जिहाद का आरोप लग रहा है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.

लव जिहाद के नाम पर कई मामलों में धर्म परिवर्तन कराने के मामले भी सामने आ चुके हैं. कई संगठन इस तरह के मामलों के सामने आने के बाद से ही सख्त कानून बनाने की मांग कर चुके हैं. मगर अब तक दिल्ली में कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है. अब तमाम सामाजिक और गैर राजनीतिक संगठन इस बात को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की मांग कर रहे हैं, जिससे इस तरह के मामलों पर रोक लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.