हैदराबाद : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अब तक देश भर में लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं. भारत में भी दिनों-दिन इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. वहीं, हाल ही में खबर आई थी कि हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क (NZP) में आठ बब्बर शेर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. भारत में इंसानों द्वारा जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने का यह पहला मामला है. इस जानकारी के सामने के बाद शहर के कई लोगों ने संक्रमण के डर से अपने पालतू जानवरों का टेस्ट करवाया.
बता दें कि न्यूयॉर्क शहर के ब्रांक्स जू नामक चिड़िया घर में एक टाइगर भी इस घातक वायरस का शिकार है. तब से ही भारत सरकार ने भी चिड़ियाघरों को सतर्क रहने की चेतावनी दी थी. इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग पालतू जानवरों का टेस्ट करवाते नजर आ रहे हैं.
हैदराबाद में शेरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब लोग अपने पालतू कुत्तों का टेस्ट करवाने के लिए पशु चिकित्सालयों का सहारा ले रहे हैं. यही स्थिति सिकंदराबाद के बोईगुडा अस्पताल (Boiguda Hospital) में देखने को मिली, जब पालतू कुत्तों का परीक्षण करवाने आए लोगों ने अस्पताल में भीड़ लगा दी.
पढ़ें- कोरोना महामारी : ले डूबी सरकार की अदूरदर्शिता !
इस पर अस्पताल के वरिष्ठ पशु चिकित्सक नागराजू (Nagraju) ने बताया कि अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि कुत्ते भी कोरोना संक्रमित हो रहे हो. पशु चिकित्सक के मुताबिक, इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.