ETV Bharat / bharat

CRPF जवानों का वाहन पलटा, 11 घायल - लटकट्टो पुलिस पिकेट

गिरिडीह में रविवार को भीषण हादसा हो गया. यहां पर सीआरपीएफ जवानों का वाहन पलट गया, घटना में 11 जवान घायल हो गए हैं.

Vehicle of CRPF jawans overturned
Vehicle of CRPF jawans overturned
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 7:09 PM IST

गिरिडीहः डुमरी-गिरिडीह पथ पर हादसा हो गया. यहां सीआरपीएफ जवानों का वाहन पलट गया. इस घटना में वाहन पर सवार 11 जवान घायल हो गए. यह घटना मधुबन थाना इलाके के लटकट्टो के समीप की है. सभी घायलों का इलाज डुमरी स्थित रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मधुबन सीआरपीएफ कैंप से जवान वाहन पर सवार होकर चतरा जा रहे थे. इसी दौरान लटकट्टो पुलिस पिकेट के पास वाहन वाहन के सामने एक वाहन आ गया. जिसे बचाने के फेर में सीआरपीएफ जवानों के वाहन चालक का नियंत्रण वाहन से छूट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद खाई में पलटे वाहन से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया. इधर, घटना की सूचना सीआरपीएफ के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी दी गई. इसके बाद सीआरपीएफ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

ये हुए घायलः इस घटना में वाहन पर सवार सीआरपीएफ के सअनि कांतिलाल त्रिपाठी, हवलदार मेरीना वोरो, जेडी कन्हैयालाल, विमल कुमार सिंह, वसीम राजा, राम करण शर्मा, उमा प्रकाश हाजरा, आरक्षी धनु मरांडी, राजन कुमार, नरेन पाल व चालक शिबू दास घायल हो गए.

गिरिडीहः डुमरी-गिरिडीह पथ पर हादसा हो गया. यहां सीआरपीएफ जवानों का वाहन पलट गया. इस घटना में वाहन पर सवार 11 जवान घायल हो गए. यह घटना मधुबन थाना इलाके के लटकट्टो के समीप की है. सभी घायलों का इलाज डुमरी स्थित रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मधुबन सीआरपीएफ कैंप से जवान वाहन पर सवार होकर चतरा जा रहे थे. इसी दौरान लटकट्टो पुलिस पिकेट के पास वाहन वाहन के सामने एक वाहन आ गया. जिसे बचाने के फेर में सीआरपीएफ जवानों के वाहन चालक का नियंत्रण वाहन से छूट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद खाई में पलटे वाहन से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया. इधर, घटना की सूचना सीआरपीएफ के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को भी जानकारी दी गई. इसके बाद सीआरपीएफ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

ये हुए घायलः इस घटना में वाहन पर सवार सीआरपीएफ के सअनि कांतिलाल त्रिपाठी, हवलदार मेरीना वोरो, जेडी कन्हैयालाल, विमल कुमार सिंह, वसीम राजा, राम करण शर्मा, उमा प्रकाश हाजरा, आरक्षी धनु मरांडी, राजन कुमार, नरेन पाल व चालक शिबू दास घायल हो गए.

Last Updated : Jul 24, 2022, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.