पीलीभीत: बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से अपनी ही सरकार पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर वरण गांधी ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गंगा नदी करोड़ों देशवासियों के अस्तित्व का आधार है. उसके बावजूद करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी प्रदूषित क्यों हैं?
वरुण गांधी ने ट्वीट करते लिखा कि गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, 'मां' है. करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा. इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना और 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों हैं? गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी? उन्होंने ट्वीट करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें नदी किनारे कई सारी मछलियां मृत नजर आ रही है. इसके अलावा वीडियो में गंदगी के साथ प्लास्टिक भी नजर आ रहा है.
'सरकार पर हमलावर वरुण गांधी'
वरुण गांधी इससे पहले भी कई बार सरकार के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं. किसान आंदोलन हो या बेरोजगारी का मुद्दा सभी पर वरुण गांधी ने सरकार को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि बीजेपी वरुण गांधी के इन सवालों का कभी जवाब नहीं देती है. बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने एक नीति बना ली है कि वरुण गांधी के किसी भी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करनी है. इसी वजह से वरुण गांधी जब भी पार्टी का विरोध करते हैं. उनका कोई जवाब नहीं दिया जाता है गौरतलब है कि वरुण गांधी को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर चुकी है.
इसे भी पढे़ं- जब राहत देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैंः वरुण गांधी