वाराणसी: जिले के मंडुआडीह थाने में मिसेज इंडिया अर्थ-2017 और स्वच्छ भारत की ब्रांड अंबेसडर श्वेता चौधरी पर एक व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया है. व्यापारी का आरोप है श्वेता चौधरी पर 15 लाख 73 हजार रुपये बकाया है. व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मंडुआडीह पुलिस ने मुम्बई भेजने के लिए एक टीम गठित कर दी है.
वाराणसी के मंडुआडीह थाना स्थित मीरा नगर कॉलोनी के चित्रगुप्त रेजीडेंसी निवासी राजीव वर्मा का साड़ी का कारोबार है. व्यापारी राजीव ने बताया कि श्वेता चौधरी से पुराना व्यापारिक और घरेलू संबंध था. वे वेस्ट मुंबई के स्पेस मलाड स्थित रूस्तममजी एलेंजा माइंड में रहती हैं. आरोप है कि श्वेता ने अपने पति अमित चौधरी के लिए दो साल पूर्व दो लाख 81 हजार रुपये उधार एसएस इन्वेस्टमेंट के बैंक खाते में डाले थे.
ये भी पढ़ें- Sushant death drugs case : सुशांत के पड़ोसी को NCB ने किया गिरफ्तार
व्यापारी राजीव ने बताया कि श्वेता और अमित चौधरी के कहने पर भदोही के कालीन कारोबारी के यहां से 9 लाख 77 हजार रुपये की कालीन भी कुरियर के माध्यम से मुंबई के पते पर भिजवाई. इसके साथ ही तीन लाख 15 हजार की साड़ी भी भेजी गई. आरोप है कि इसके बाद बकाया भुगतान और उधार दी हुई रकम का तगादा शुरू किया तो पहले आजकल कहते हुए टरकाते रहे. बाद में पैसे देने से ही दोनों मुकर गए. इसके बाद दोनों ने फोन पर गुस्से में गाली-गलौज करते हुए कहा कि अब तुम्हारा पैसा नहीं मिलेगा.
व्यापारी के अनुसार 15 लाख 73 हजार रुपये श्वेता चौधरी और उसके पति पर कालीन और साड़ी का बकाया है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है.