ETV Bharat / bharat

अस्थि विसर्जन में मदद करेगा डाक विभाग, वेबकास्ट के जरिए परिजन देख सकेंगे श्राद्ध संस्कार

उत्तर प्रदेश में कोविड महामारी के दौर में डाक विभाग ने ओम दिव्य दर्शन नामक सामाजिक-धार्मिक संस्था के साथ मिलकर एक अनूठी पहल की है. पहल के तहत अस्थियां डाकघरों से स्पीड पोस्ट के माध्यम से संस्था को भेजी जा सकेंगी, जिनका विधिवत कर्मकांड ओम दिव्य दर्शन द्वारा संपन्न किया जाएगा.

डाक विभाग की अनूठी पहल
डाक विभाग की अनूठी पहल
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 5:13 PM IST

वाराणसी : हिन्दू धर्म में पवित्र गंगा नदी में अस्थि विसर्जन की परंपरा है. लोग वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार एवं गया में अस्थि विसर्जन और श्राद्ध कर्म कर मृतात्माओं को शांति दिलाते हैं. कोविड महामारी (Covid Pandemic) के इस दौर में अब डाक विभाग (Postal Department) ने ओम दिव्य दर्शन (Om Divya Darsan) नामक सामाजिक-धार्मिक संस्था से मिलकर एक अनूठी पहल की है. इसके तहत अब अस्थियां डाकघरों (Post Office) से स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी जा सकेंगी जिनका विधिवत कर्मकांड ओम दिव्य दर्शन द्वारा संपन्न किया जाएगा.

ओम दिव्य दर्शन पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल (Post Master General) कृष्ण कुमार यादव (Krushna Kumar Yadav) ने बताया कि इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को ओम दिव्य दर्शन संस्था के पोर्टल htpp://omdivyadarshan.org पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद डाकघर के माध्यम से अस्थियों का पैकेट स्पीड पोस्ट से वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार एवं गया भेजा जा सकता है.

पढ़ेंः कोलकाता में भाजपा कार्यालय के पास मिले 51 देसी बम

अस्थि पैकेट को अच्छी तरह से पैककर इस पर मोटे अक्षरों में 'ओम दिव्य दर्शन' अंकित करना होगा, ताकि इसे अलग से पहचाना जा सके. पैकेट पर प्रेषक अपना पूर्ण नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि लिखेगा. स्पीड पोस्ट का चार्ज प्रेषक द्वारा ही वहन किया जाएगा. स्पीड पोस्ट बुक करने के बाद प्रेषक को ओम दिव्य दर्शन संस्था के पोर्टल पर स्पीड पोस्ट बार कोड नंबर सहित बुकिंग डिटेल्स अपडेट करना होगा.

विधि-विधान से होगा अस्थि विसर्जन

पोस्टमास्टर ने बताया कि पैकेट प्राप्त होने के बाद इसे ओम दिव्य दर्शन के पते पर पहुंचा दिया जाएगा. इसके बाद संस्था पंडितों के माध्यम से इसका विधिवत अस्थि विसर्जन एवं श्राद्ध संस्कार पूर्व निर्धारित समय के अनुसार करेगी. इसे वेबकास्ट के माध्यम से मृतक के परिवार वाले भी देख सकेंगे. सारे संस्कारों के बाद संस्था द्वारा मृतक के परिवार को डाकघर द्वारा एक बोतल गंगा जल भी भेजा जाएगा.

पढ़ेंः सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही, कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो : राहुल गांधी

वाराणसी : हिन्दू धर्म में पवित्र गंगा नदी में अस्थि विसर्जन की परंपरा है. लोग वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार एवं गया में अस्थि विसर्जन और श्राद्ध कर्म कर मृतात्माओं को शांति दिलाते हैं. कोविड महामारी (Covid Pandemic) के इस दौर में अब डाक विभाग (Postal Department) ने ओम दिव्य दर्शन (Om Divya Darsan) नामक सामाजिक-धार्मिक संस्था से मिलकर एक अनूठी पहल की है. इसके तहत अब अस्थियां डाकघरों (Post Office) से स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी जा सकेंगी जिनका विधिवत कर्मकांड ओम दिव्य दर्शन द्वारा संपन्न किया जाएगा.

ओम दिव्य दर्शन पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल (Post Master General) कृष्ण कुमार यादव (Krushna Kumar Yadav) ने बताया कि इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को ओम दिव्य दर्शन संस्था के पोर्टल htpp://omdivyadarshan.org पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद डाकघर के माध्यम से अस्थियों का पैकेट स्पीड पोस्ट से वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार एवं गया भेजा जा सकता है.

पढ़ेंः कोलकाता में भाजपा कार्यालय के पास मिले 51 देसी बम

अस्थि पैकेट को अच्छी तरह से पैककर इस पर मोटे अक्षरों में 'ओम दिव्य दर्शन' अंकित करना होगा, ताकि इसे अलग से पहचाना जा सके. पैकेट पर प्रेषक अपना पूर्ण नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि लिखेगा. स्पीड पोस्ट का चार्ज प्रेषक द्वारा ही वहन किया जाएगा. स्पीड पोस्ट बुक करने के बाद प्रेषक को ओम दिव्य दर्शन संस्था के पोर्टल पर स्पीड पोस्ट बार कोड नंबर सहित बुकिंग डिटेल्स अपडेट करना होगा.

विधि-विधान से होगा अस्थि विसर्जन

पोस्टमास्टर ने बताया कि पैकेट प्राप्त होने के बाद इसे ओम दिव्य दर्शन के पते पर पहुंचा दिया जाएगा. इसके बाद संस्था पंडितों के माध्यम से इसका विधिवत अस्थि विसर्जन एवं श्राद्ध संस्कार पूर्व निर्धारित समय के अनुसार करेगी. इसे वेबकास्ट के माध्यम से मृतक के परिवार वाले भी देख सकेंगे. सारे संस्कारों के बाद संस्था द्वारा मृतक के परिवार को डाकघर द्वारा एक बोतल गंगा जल भी भेजा जाएगा.

पढ़ेंः सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही, कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो : राहुल गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.