वाराणसी : ज्ञानवापी प्रकरण में एएसआई सर्वे की कार्रवाई जारी है.एएसआई टीम को दिया गया चार सप्ताह का समय शनिवार (आज) को पूरा हो जाएगा. एएसआई की टीम की तरफ से वकील ने वाराणसी जिला न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर सर्वे के लिए आठ सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा है. इस मामले में कोर्ट में आठ सितंबर को सुनवाई होनी है. तब तक सर्वे की कार्रवाई जारी रहेगी.
कई हिस्सों में अभी सर्वे का काम बाकी : स्टैंडिंग गवर्नमेंट काउंसिल के अमित श्रीवास्तव ने बताया कि एएसआई की टीम को वाराणसी जिला न्यायालय की तरफ से 4 अगस्त को पहले रिपोर्ट फाइल करने का समय दिया गया था, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में होने की वजह से कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई थी. इसके बाद कोर्ट ने विशेष अपील पर चार सप्ताह का समय दिया था. यह वक्त 2 सितंबर यानी आज पूरा हो रहा है. सर्वे की कार्रवाई फिलहाल अभी जारी है, लेकिन कई हिस्सों का सर्वे अभी नहीं हो पाया है. इस वजह से कार्रवाई को आगे जारी रखने के लिए एएसआई की टीम 8 सप्ताह का अतिरिक्त समय मांग रही है. इसके लिए कोर्ट से अपील की गई है. कोर्ट ने सुनवाई के लिए आठ सितंबर की तारीख दी है.
4 अगस्त से शुरू हुआ था सर्वे : बता दें कि 21 जुलाई को वाराणसी जिला न्यायालय की तरफ से ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश दिया गया था. 24 जुलाई को सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई. उसी दिन कार्रवाई को रोकने के लिए मुस्लिम पक्ष ने एप्लीकेशन दे दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाकर हाईकोर्ट से इस मामले पर सुनवाई आगे बढ़ाने के लिए कहा था. हाईकोर्ट में अपना फैसला सुनाते हुए एएसआई सर्वे की कार्रवाई पूरी करने के लिए कहा. 4 अगस्त से सर्वे की कार्रवाई शुरु हुई. कोर्ट ने इस पर चार सप्ताह में कार्रवाई पूर्ण करके 2 सितंबर तक रिपोर्ट देने का आदेश भी दिया था, लेकिन सर्वे की कार्रवाई अभी पूर्ण नहीं हुई है. इसकी वजह से एएसआई की टीम अतिरिक्त समय मांग रही है. आट को इस पर सुनवाई होनी है. हालांकि तब तक सर्वे चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी ASI सर्वे ने तोड़ दी वाराणसी के व्यापारियों की उम्मीद, तेजी से गिरा कारोबार