ETV Bharat / bharat

देश का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट बना वाराणसी हवाई अड्डा, इस वजह से मिला प्रथम स्थान - वाराणसी हवाई अड्डा प्रथम स्थान

वाराणसी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चल रहे तमाम विकास कार्यों के बीच बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के 13 हवाई अड्डे में प्रथम स्थान मिला है. ये रैंकिंग हवाई अड्डे को यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में दी गई है.

वाराणसी एयरपोर्ट
वाराणसी एयरपोर्ट
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 1:14 PM IST

वाराणसी: यात्रियों को अच्छी और बेहतर सुविधाएं देने के चलते वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) को देश में प्रथम स्थान मिला है. गौरतलब है कि देश के 13 एयरपोर्ट का सर्वे किया गया था, जिसमें 4.96 रेटिंग के साथ वाराणसी एयरपोर्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया है. सर्वे के आधार पर अप्रैल से जून तक की रिपोर्ट में 4.96 रेटिंग के साथ वाराणसी को प्रथम स्थान मिला है. जबकि दूसरे नंबर पर रायपुर एयरपोर्ट और तीसरे नंबर पर इंदौर एयरपोर्ट को शामिल किया गया है.

इस बारे में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्याम सान्याल ने बताया है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की पूरी कोशिश लगातार एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से की जा रही है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की तरफ से एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी को लेकर अप्रैल से जून तक यह सर्वे कराया गया था. इसके पहले भी सर्वे में 2020 में वाराणसी को पहला स्थान मिल चुका है और 2021 में कोविड-19 की वजह से सर्वे का कार्य नहीं हो पाया था, लेकिन इस वर्ष वाराणसी एयरपोर्ट को एक बार फिर इस सर्वे में पहला स्थान मिला है.

सर्वे में वाराणसी के अलावा गोवा, अमृतसर, कोलकाता, भुवनेश्वर, चेन्नई, श्रीनगर और रायपुर एयरपोर्ट को शामिल किया गया था. सर्वे के दौरान यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के लिए उन्हीं से प्रतिक्रिया ली गई थी. इसमें एयरपोर्ट पर मिलने वाली तमाम सुविधाओं को जोड़ा गया था. जिसमें पार्किंग शुल्क से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाएं शामिल की गई थी.

एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है कि कुल 35 सवालों के जवाबों के लिए यात्रियों से फोन भी भरवाए गए थे और इसे वेरीफाई करने के बाद एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की टीम ने यह सर्वे रिपोर्ट जारी कर बनारस को प्रथम स्थान दिया है. फिलहाल यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और इस उपलब्धि को बनाए रखना ज्यादा महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी एयरपोर्ट पर शुरू होगी पेपरलेस ई बोर्डिंग

वाराणसी: यात्रियों को अच्छी और बेहतर सुविधाएं देने के चलते वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) को देश में प्रथम स्थान मिला है. गौरतलब है कि देश के 13 एयरपोर्ट का सर्वे किया गया था, जिसमें 4.96 रेटिंग के साथ वाराणसी एयरपोर्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया है. सर्वे के आधार पर अप्रैल से जून तक की रिपोर्ट में 4.96 रेटिंग के साथ वाराणसी को प्रथम स्थान मिला है. जबकि दूसरे नंबर पर रायपुर एयरपोर्ट और तीसरे नंबर पर इंदौर एयरपोर्ट को शामिल किया गया है.

इस बारे में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्याम सान्याल ने बताया है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की पूरी कोशिश लगातार एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से की जा रही है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की तरफ से एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी को लेकर अप्रैल से जून तक यह सर्वे कराया गया था. इसके पहले भी सर्वे में 2020 में वाराणसी को पहला स्थान मिल चुका है और 2021 में कोविड-19 की वजह से सर्वे का कार्य नहीं हो पाया था, लेकिन इस वर्ष वाराणसी एयरपोर्ट को एक बार फिर इस सर्वे में पहला स्थान मिला है.

सर्वे में वाराणसी के अलावा गोवा, अमृतसर, कोलकाता, भुवनेश्वर, चेन्नई, श्रीनगर और रायपुर एयरपोर्ट को शामिल किया गया था. सर्वे के दौरान यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के लिए उन्हीं से प्रतिक्रिया ली गई थी. इसमें एयरपोर्ट पर मिलने वाली तमाम सुविधाओं को जोड़ा गया था. जिसमें पार्किंग शुल्क से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाएं शामिल की गई थी.

एयरपोर्ट डायरेक्टर का कहना है कि कुल 35 सवालों के जवाबों के लिए यात्रियों से फोन भी भरवाए गए थे और इसे वेरीफाई करने के बाद एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की टीम ने यह सर्वे रिपोर्ट जारी कर बनारस को प्रथम स्थान दिया है. फिलहाल यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और इस उपलब्धि को बनाए रखना ज्यादा महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी एयरपोर्ट पर शुरू होगी पेपरलेस ई बोर्डिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.