ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद से राजकोट जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, जांच में जुटी पुलिस - अहमदाबाद से राजकोट

अहमदाबाद से राजकोट जा रही वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इस घटना की वजह से ट्रेन में बैठे यात्रियों में भय का माहौल देखने को मिला. वहीं, इस ट्रेन में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी सफर कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...(rajkot-general, Gujarat Home Minister, harsh sanghvi, Vande bharat train, Vande bharat, vande bharat stone pelting)

vande bharat stone pelting
गृह मंत्री हर्ष संघवी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 5:02 PM IST

राजकोट: अहमदाबाद से राजकोट के लिए जा रही वंदे भारत ट्रेन में असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यह घटना राजकोट के विलेश्वर स्टेशन के पास हुई. इस पथराव की घटना की वजह से ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच भय का माहौल बन गया. पथराव की वजह से वंदे भारत ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

अधिकारियों में मचा हड़कंप
बता दें, अहमदाबाद से राजकोट के लिए जा रही वंदे भारत ट्रेन में गृह मंत्री हर्ष सांघवी यात्रा कर रहे थे. उसी वक्त राजकोट से गुजर रही ट्रेन पर पथराव हो गया, इस घटना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बलों की टीम ने जांच शुरू कर दी गई है. पथराव की घटना को लेकर घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही पथराव करने वाले असमाजिक तत्वों की तलाशी में पुलिस टीम जुटी है.

घटना में नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा
इस मामले में राजकोट रेलवे मंडल के सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वंदेभारत ट्रेन फिलहाल राजकोट डिविझन में चल रही है, वह ट्रेन कल रात करीब 10 बजे बिलेश्वर से राजकोट आ रही थी. जिस पर राजकोट से महज चार किलोमीटर दूर अज्ञात हमलावर ने पथराव कर दिया. इस घटना में ट्रेन के C4-C5 कोच की खिड़की में भी सामान्य दरारें आईं है. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. असमाजिक तत्वों के द्वारा हमला क्यों किया गया, इस बात को लेकर अभी तक कोई बड़ा सुराग नहीं मिला है लेकिन पुलिस की कार्रवाई जारी है.

राजकोट रेलवे मंडल के सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव

बच्चों की हो सकती है शरारत
रेलवे अधिकारी ने अपने बयान में आशंका जताते हुए यह भी कहा कि राजकोट और बिलेश्वर के बीच कई झोपड़ियां हैं. जहां छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं और ये बच्चे कभी-कभी ट्रेन आने पर उस पर पत्थर फेंक देते हैं, हो सकता है ये हादसा बच्चों की शरारत की बजह से घटी हो. हालांकि वंदेभारत ट्रेन पर पथराव की घटना को लेकर रेलवे पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और हमारी टीम ने इस मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

राजकोट: अहमदाबाद से राजकोट के लिए जा रही वंदे भारत ट्रेन में असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यह घटना राजकोट के विलेश्वर स्टेशन के पास हुई. इस पथराव की घटना की वजह से ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच भय का माहौल बन गया. पथराव की वजह से वंदे भारत ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

अधिकारियों में मचा हड़कंप
बता दें, अहमदाबाद से राजकोट के लिए जा रही वंदे भारत ट्रेन में गृह मंत्री हर्ष सांघवी यात्रा कर रहे थे. उसी वक्त राजकोट से गुजर रही ट्रेन पर पथराव हो गया, इस घटना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बलों की टीम ने जांच शुरू कर दी गई है. पथराव की घटना को लेकर घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही पथराव करने वाले असमाजिक तत्वों की तलाशी में पुलिस टीम जुटी है.

घटना में नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा
इस मामले में राजकोट रेलवे मंडल के सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वंदेभारत ट्रेन फिलहाल राजकोट डिविझन में चल रही है, वह ट्रेन कल रात करीब 10 बजे बिलेश्वर से राजकोट आ रही थी. जिस पर राजकोट से महज चार किलोमीटर दूर अज्ञात हमलावर ने पथराव कर दिया. इस घटना में ट्रेन के C4-C5 कोच की खिड़की में भी सामान्य दरारें आईं है. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. असमाजिक तत्वों के द्वारा हमला क्यों किया गया, इस बात को लेकर अभी तक कोई बड़ा सुराग नहीं मिला है लेकिन पुलिस की कार्रवाई जारी है.

राजकोट रेलवे मंडल के सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव

बच्चों की हो सकती है शरारत
रेलवे अधिकारी ने अपने बयान में आशंका जताते हुए यह भी कहा कि राजकोट और बिलेश्वर के बीच कई झोपड़ियां हैं. जहां छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं और ये बच्चे कभी-कभी ट्रेन आने पर उस पर पत्थर फेंक देते हैं, हो सकता है ये हादसा बच्चों की शरारत की बजह से घटी हो. हालांकि वंदेभारत ट्रेन पर पथराव की घटना को लेकर रेलवे पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और हमारी टीम ने इस मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 8, 2023, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.