नई दिल्ली : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग के आरोपी वैभव जैन की ईडी हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ा दी है. दूसरे आरोपी अंकुश जैन को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. दोनों आरोपी दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के मामले से जुड़े हुए हैं. दोनों सत्येंद्र जैन के करीबी बताये जाते हैं.
दोनों आरोपियों को बुधवार काे स्पेशल जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट में पेश किया गया था. दोनों को एक जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. आज दोनों की ईडी हिरासत खत्म हो रही थी. इस मामले में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था. सत्येंद्र जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. 18 जून को कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
मनी लाउंड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन के करीबी वैभव जैन 11 जुलाई तक रहेंगे ED की हिरासत में - मनी लाउंड्रिंग के आरोपी वैभव जैन
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग के आरोपी वैभव जैन की ईडी हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ा दी है. दूसरे आरोपी अंकुश जैन को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
नई दिल्ली : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग के आरोपी वैभव जैन की ईडी हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ा दी है. दूसरे आरोपी अंकुश जैन को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. दोनों आरोपी दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के मामले से जुड़े हुए हैं. दोनों सत्येंद्र जैन के करीबी बताये जाते हैं.
दोनों आरोपियों को बुधवार काे स्पेशल जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट में पेश किया गया था. दोनों को एक जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. आज दोनों की ईडी हिरासत खत्म हो रही थी. इस मामले में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था. सत्येंद्र जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. 18 जून को कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.