ETV Bharat / bharat

ISRO के छात्र ने तेलंगाना के छात्रों पर किडनैपिंग की धमकी देने का लगाया आरोप - इसरो के छात्र को धमकी

गुजरात के वडोदरा के एक छात्र ने तेलंगाना के छात्रों पर 10 करोड़ रुपये उगाही के लिए अपहरण की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र इसरो में इंटर्नशिप कर रहा है (ISRO intern receives death threat). पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

Etv BharatISRO student alleges kidnapping threats from NIT students (representational image)
Etv BharatISRO छात्र ने एनआईटी के छात्रों पर किडनैपिंग की धमकी देने का लगाया आरोप(प्रतीकात्मक चित्र)
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 8:41 PM IST

अहमदाबाद : अहमदाबाद शहर स्थित इसरो में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि तेलंगाना में पढ़ने वाले एक छात्र ने यहां अहमदाबाद में इंटर्नशिप कर रहे एक छात्र को धमकी भरा ईमेल भेजा. छात्रों ने इस मामले में सैटेलाइट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में धमकी देने को लेकर आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है (ISRO intern receives death threat).

अहमदाबाद इसरो में इंटर्नशिप कर रहे संगत नायक ने तेलंगाना में पढ़ाई कर रहे पीयूष वशिष्ठ और मोहसिना पर धमकी देने का आरोप लगाया है. संगत नायक का कहना है कि अक्षय नाम के शख्स ने पीयूष और मोहसिना के नाम से मेल किया है. जिसमें 10 करोड़ रुपए की मांग की गई है. मेल में पीयूष और मोहसिना की फोटो भी है. मेल में कहा गया है कि अगर उनका काम नहीं हुआ तो वह संगत नायक का सिर काट देंगे. इस पूरे मामले पर संगत नायक ने अहमदाबाद के सैटेलाइट थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

संगत नायक कुछ दिन पहले तेलंगाना से पढ़ाई के लिए आया था. इस संबंध में सैटेलाइट थाने के प्रभारी पीआई वी एम देसाई ने ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और तकनीकी विश्लेषण के लिए ईमेल प्राप्त हुए हैं. प्राथमिकी में जिस ईमेल आईडी का जिक्र है उसे किसने बनाया इसकी जांच की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और जानकारी सामने आएगी.

इस वर्ष मई माह में संस्थान की छुट्टी के दौरान छात्र घर चला गया था. फिर एक जून को शिकायतकर्ता इसरो में इंटर्नशिप के लिए आया. आरोपी ने जून के पहले हफ्ते में उसने फोन किया और अपनी एक और दोस्त को इसरो में इंटर्नशिप करने का इंतजाम करने की बात कही. फिर शिकायतकर्ता के दोस्त ने उसे फोन किया और वही बात बताई. तो शिकायतकर्ता ने यह कहते हुए मामले से इनकार किया कि वह खुद इंटर्नशिप कर रहा है, नौकरी नहीं कर रहा है. इसके बाद दोस्त ने शिकायतकर्ता को फोन पर गाली-गलौज की. उसने इसरो प्रशिक्षु को धमकी भी दी और कहा, परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

शिकायतकर्ता बीमार पड़ने पर आराम करने के लिए घर चला गया और फिर 27 जून को वह फिर से इसरो आया और अपनी पढ़ाई शुरू की. फिर शिकायतकर्ता के दोस्त ने उसे अलग-अलग नंबरों से फोन कर 15 करोड़ रुपये की मांग की. ऐसा न कर पाने पर उसने उसे प्रताड़ित किया. शिकायतकर्ता के एक मित्र ने भी उन्हें ईमेल के जरिए नौ सितंबर को एक पत्र भेजा था. इस दौरान उसने पांच करोड़ रुपये की मांग की.

27 सितंबर को शिकायतकर्ता घर से कॉलेज जा रहा था इसी बीच 2 लोगों ने उसका पीछा किया. हालांकि, पुरुषों ने स्वीकार किया कि उन्हें शिकायतकर्ता के एक दोस्त ने भेजा था. फिर शिकायतकर्ता की महिला मित्र ने ईमेल कर 10 करोड़ रुपये की मांग भी की.

ये भी पढ़ें- गुजरात में बीएसएफ जवान की पीट-पीट कर हत्या के मामले में 7 गिरफ्तार

अहमदाबाद : अहमदाबाद शहर स्थित इसरो में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि तेलंगाना में पढ़ने वाले एक छात्र ने यहां अहमदाबाद में इंटर्नशिप कर रहे एक छात्र को धमकी भरा ईमेल भेजा. छात्रों ने इस मामले में सैटेलाइट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में धमकी देने को लेकर आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है (ISRO intern receives death threat).

अहमदाबाद इसरो में इंटर्नशिप कर रहे संगत नायक ने तेलंगाना में पढ़ाई कर रहे पीयूष वशिष्ठ और मोहसिना पर धमकी देने का आरोप लगाया है. संगत नायक का कहना है कि अक्षय नाम के शख्स ने पीयूष और मोहसिना के नाम से मेल किया है. जिसमें 10 करोड़ रुपए की मांग की गई है. मेल में पीयूष और मोहसिना की फोटो भी है. मेल में कहा गया है कि अगर उनका काम नहीं हुआ तो वह संगत नायक का सिर काट देंगे. इस पूरे मामले पर संगत नायक ने अहमदाबाद के सैटेलाइट थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

संगत नायक कुछ दिन पहले तेलंगाना से पढ़ाई के लिए आया था. इस संबंध में सैटेलाइट थाने के प्रभारी पीआई वी एम देसाई ने ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और तकनीकी विश्लेषण के लिए ईमेल प्राप्त हुए हैं. प्राथमिकी में जिस ईमेल आईडी का जिक्र है उसे किसने बनाया इसकी जांच की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और जानकारी सामने आएगी.

इस वर्ष मई माह में संस्थान की छुट्टी के दौरान छात्र घर चला गया था. फिर एक जून को शिकायतकर्ता इसरो में इंटर्नशिप के लिए आया. आरोपी ने जून के पहले हफ्ते में उसने फोन किया और अपनी एक और दोस्त को इसरो में इंटर्नशिप करने का इंतजाम करने की बात कही. फिर शिकायतकर्ता के दोस्त ने उसे फोन किया और वही बात बताई. तो शिकायतकर्ता ने यह कहते हुए मामले से इनकार किया कि वह खुद इंटर्नशिप कर रहा है, नौकरी नहीं कर रहा है. इसके बाद दोस्त ने शिकायतकर्ता को फोन पर गाली-गलौज की. उसने इसरो प्रशिक्षु को धमकी भी दी और कहा, परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

शिकायतकर्ता बीमार पड़ने पर आराम करने के लिए घर चला गया और फिर 27 जून को वह फिर से इसरो आया और अपनी पढ़ाई शुरू की. फिर शिकायतकर्ता के दोस्त ने उसे अलग-अलग नंबरों से फोन कर 15 करोड़ रुपये की मांग की. ऐसा न कर पाने पर उसने उसे प्रताड़ित किया. शिकायतकर्ता के एक मित्र ने भी उन्हें ईमेल के जरिए नौ सितंबर को एक पत्र भेजा था. इस दौरान उसने पांच करोड़ रुपये की मांग की.

27 सितंबर को शिकायतकर्ता घर से कॉलेज जा रहा था इसी बीच 2 लोगों ने उसका पीछा किया. हालांकि, पुरुषों ने स्वीकार किया कि उन्हें शिकायतकर्ता के एक दोस्त ने भेजा था. फिर शिकायतकर्ता की महिला मित्र ने ईमेल कर 10 करोड़ रुपये की मांग भी की.

ये भी पढ़ें- गुजरात में बीएसएफ जवान की पीट-पीट कर हत्या के मामले में 7 गिरफ्तार

Last Updated : Dec 27, 2022, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.