ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - corona virus

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 7:08 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : वैष्णो देवी भवन के पास लगी आग

जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन के पास आज अचानक आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

2. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने लंबित चुनाव सुधारों को लेकर कानून मंत्री को लिखा पत्र

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने लंबित चुनाव सुधार प्रस्तावों पर सरकार को पत्र लिखा. तेजी से कदम उठाने का अनुरोध किया. लंबित चुनाव सुधारों में मतदाता सूची से आधार को जोड़ने, शपथ पत्र में गलत सूचनाएं देने वाले उम्मीदवारों के लिए जेल की लंबी सजा का प्रावधान किए जाने की मांग.

3. नवाज से मिलने तो गया नहीं था, पीएम से मिलने में क्या हर्ज : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान मराठा आरक्षण एवं चक्रवात राहत उपायों के लिए वित्तीय सहायता जैसे मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की. उसके कुछ ही देर बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पीएम के साथ भेंट को लेकर सियासी अटकलों को खारिज कर दिया.

4. केंद्र ने कहा, गरीबों के टीकाकरण में इलेक्ट्रॉनिक वाउचर करेंगे मदद

केंद्र ने संशोधित दिशा-निर्देशों में मंगलवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुमोदित गैर-हस्तांतरणीय इलेक्ट्रॉनिक वाउचर के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे कि लोग निजी केंद्रों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कोविड रोधी टीकाकरण के लिए वित्तीय मदद प्रदान कर सकें.

5. लद्दाख के नजदीक दिखे चाइनीज लड़ाकू विमान, चीनी हवाई सीमा में किया अभ्यास

पूर्वी लद्दाख के सामने करीब दो दर्जन चीनी लड़ाकू विमानों ने अभ्यास किया जिसे भारत ने बहुत करीब से देखा. लद्दाख क्षेत्र में भारतीय लड़ाकू विमानों की गतिविधि पिछले साल से काफी बढ़ गई है.

6. केंद्र ने उच्च न्यायालय से कहा : घर-घर जाकर बुजुर्गों व दिव्यांगों का टीकाकरण करना संभव नहीं

घर-घर जाकर टीका लगाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि वर्तमान में ऐसा संभव नहीं है. केंद्र ने 'घर के पास' टीकाकरण केंद्र शुरू करने को उपयुक्त समाधान बताया है.

7. 'टीका', 'टिप्पणी' और मोदी का मास्टरस्ट्रोक, एक तीर से कई निशाने और कई सवाल

सोमवार 7 जून को पीएम मोदी ने टीकाकरण का बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश में 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी. केंद्र सरकारी वैक्सीन की खरीद करेगी और राज्यों को वैक्सीन नहीं खरीदनी पड़ेगी. इस ऐलान के बाद सरकार ने टीकाकरण को लेकर उठ रहे कई सवालों को खत्म कर दिया है तो कई नए सवाल भी खड़े हो गए हैं.

8. प्रियंका चोपड़ा सहित कई हस्तियों ने जी-7 से 20 प्रतिशत कोविड टीके दान करने का आग्रह किया

कोरोना के कहर को देखते हुए यूनिसेफ ने समूह सात के सदस्य देशों के लिए एक खुला पत्र लिखा है जिसमें कोविड टीकों का 20 प्रतिशत हिस्सा उन देशों को दान करने के लिए कहा गया है जिनकों टीकों की सख्त आवश्यकता है. इस पत्र पर प्रियंका चोपड़ा जोनस, ओलिविया कोलमैन जैसे बड़े कलाकारों ने भी दस्तखत कर जी-7 से टीके दान करने का आग्रह किया है.

9. संसद सत्र जुलाई में संभावित, सरकार आशावान : प्रह्लाद जोशी

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद का मानसून सत्र जुलाई में अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार शुरू होने की उम्मीद जताई है.

10. पांच साल तक के बच्चों की मां को टीकाकरण में प्राथमिकता मिलेगी यहां...

आंध्र प्रदेश सरकार ने उन महिलाओं के टीकाकरण को प्राथमिकता देने का फैसला किया है, जिनके पांच साल से कम उम्र के बच्चे हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : वैष्णो देवी भवन के पास लगी आग

जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन के पास आज अचानक आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

2. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने लंबित चुनाव सुधारों को लेकर कानून मंत्री को लिखा पत्र

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने लंबित चुनाव सुधार प्रस्तावों पर सरकार को पत्र लिखा. तेजी से कदम उठाने का अनुरोध किया. लंबित चुनाव सुधारों में मतदाता सूची से आधार को जोड़ने, शपथ पत्र में गलत सूचनाएं देने वाले उम्मीदवारों के लिए जेल की लंबी सजा का प्रावधान किए जाने की मांग.

3. नवाज से मिलने तो गया नहीं था, पीएम से मिलने में क्या हर्ज : उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान मराठा आरक्षण एवं चक्रवात राहत उपायों के लिए वित्तीय सहायता जैसे मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की. उसके कुछ ही देर बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पीएम के साथ भेंट को लेकर सियासी अटकलों को खारिज कर दिया.

4. केंद्र ने कहा, गरीबों के टीकाकरण में इलेक्ट्रॉनिक वाउचर करेंगे मदद

केंद्र ने संशोधित दिशा-निर्देशों में मंगलवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुमोदित गैर-हस्तांतरणीय इलेक्ट्रॉनिक वाउचर के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे कि लोग निजी केंद्रों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कोविड रोधी टीकाकरण के लिए वित्तीय मदद प्रदान कर सकें.

5. लद्दाख के नजदीक दिखे चाइनीज लड़ाकू विमान, चीनी हवाई सीमा में किया अभ्यास

पूर्वी लद्दाख के सामने करीब दो दर्जन चीनी लड़ाकू विमानों ने अभ्यास किया जिसे भारत ने बहुत करीब से देखा. लद्दाख क्षेत्र में भारतीय लड़ाकू विमानों की गतिविधि पिछले साल से काफी बढ़ गई है.

6. केंद्र ने उच्च न्यायालय से कहा : घर-घर जाकर बुजुर्गों व दिव्यांगों का टीकाकरण करना संभव नहीं

घर-घर जाकर टीका लगाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि वर्तमान में ऐसा संभव नहीं है. केंद्र ने 'घर के पास' टीकाकरण केंद्र शुरू करने को उपयुक्त समाधान बताया है.

7. 'टीका', 'टिप्पणी' और मोदी का मास्टरस्ट्रोक, एक तीर से कई निशाने और कई सवाल

सोमवार 7 जून को पीएम मोदी ने टीकाकरण का बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश में 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी. केंद्र सरकारी वैक्सीन की खरीद करेगी और राज्यों को वैक्सीन नहीं खरीदनी पड़ेगी. इस ऐलान के बाद सरकार ने टीकाकरण को लेकर उठ रहे कई सवालों को खत्म कर दिया है तो कई नए सवाल भी खड़े हो गए हैं.

8. प्रियंका चोपड़ा सहित कई हस्तियों ने जी-7 से 20 प्रतिशत कोविड टीके दान करने का आग्रह किया

कोरोना के कहर को देखते हुए यूनिसेफ ने समूह सात के सदस्य देशों के लिए एक खुला पत्र लिखा है जिसमें कोविड टीकों का 20 प्रतिशत हिस्सा उन देशों को दान करने के लिए कहा गया है जिनकों टीकों की सख्त आवश्यकता है. इस पत्र पर प्रियंका चोपड़ा जोनस, ओलिविया कोलमैन जैसे बड़े कलाकारों ने भी दस्तखत कर जी-7 से टीके दान करने का आग्रह किया है.

9. संसद सत्र जुलाई में संभावित, सरकार आशावान : प्रह्लाद जोशी

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद का मानसून सत्र जुलाई में अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार शुरू होने की उम्मीद जताई है.

10. पांच साल तक के बच्चों की मां को टीकाकरण में प्राथमिकता मिलेगी यहां...

आंध्र प्रदेश सरकार ने उन महिलाओं के टीकाकरण को प्राथमिकता देने का फैसला किया है, जिनके पांच साल से कम उम्र के बच्चे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.