ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड का हिंदुत्व कार्ड भाजपा को दिलाएगा देशभर में लीड! क्या धार्मिक एजेंडों को तय कर रही देवभूमि?

Lok Sabha election 2024, लोकसभा चुनाव 2024 हिंदुत्व कार्ड के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. खास बात ये है कि आगामी चुनाव में उत्तराखंड देश के धार्मिक एजेंडों की अगुवाई करता हुआ दिखाई देगा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बीते कुछ वक्त से राज्य में जिस तरह से धर्म के नाम पर फैसले लिए गए और कानून बनाए जा रहे हैं वो उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 2:46 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 4:49 PM IST

उत्तराखंड का हिंदुत्व कार्ड भाजपा को दिलाएगा देशभर में लीड

देहरादून (उत्तराखंड): देश के तीन राज्यों में भाजपा की जीत ने पार्टी की हिंदुत्व को लेकर रणनीति को सही साबित किया है. इन चुनावी नतीजों के बाद स्पष्ट हो गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भी भाजपा इसी एजेंडे के साथ आगे बढ़ेगी. खास बात ये है कि उत्तराखंड राज्य भाजपा के इस एजेंडे पर सबसे ज्यादा सटीक बैठता है. इसके पीछे पिछले कुछ समय में प्रदेश की राजनीति के वो मुद्दे शामिल हैं, जिन्होंने उत्तराखंड की चर्चा देश भर में करवाई है. इनमें अधिकतर मामले राष्ट्रीय राजनीति में भी छाए रहे.

उत्तराखंड में सनातन और हिंदुत्व का बोलबाला: वहीं, उत्तराखंड में धार्मिक एजेड़ों ने देश में भाजपा को धर्म आधारित राजनीति के नए आइडिया भी दिए हैं. वहीं तीन राज्यों में भाजपा की बंपर जीत इसी पैटर्न की राजनीति का इशारा भी कर रही है और इसमें कोई दो राय नहीं कि आने वाले चुनावों में भाजपा इसी स्टाइल से राजनीति करेगी. इस मामले पर प्रदेश भाजपा की मानें तो उत्तराखंड सैन्य प्रदेश है और यहां के लोगों में धार्मिक भावनाएं भी बेहद ज्यादा हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि देश की संस्कृति को बचाने का जिम्मा देश के साथ-साथ उत्तराखंड का भी है. हालांकि, इस पर राजनीति को लेकर पार्टी के नेता कुछ ज्यादा नहीं कहते, लेकिन यह जरूर बताते हैं कि सनातन को बचाने की जिम्मेदारी उत्तराखंड की भी है और यहां पर सनातन और हिंदुत्व का बोलबाला भी है.

Lok sabha election 2024
उत्तराखंड का हिंदुत्व कार्ड भाजपा

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बोले भाजपा की झूठ की राजनीति: इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना कि भाजपा केवल झूठ और ध्रुवीकरण की राजनीति के जरिए सत्ता की सीढ़ी पर चढ़ गई है. कुल मिलाकर वोट प्रतिशत देखा जाए तो कांग्रेस ने भाजपा से ज्यादा वोट हासिल किए हैं. भाजपा का ध्रुवीकरण एक आखिरी हथियार है और वह इसकी बदौलत राज्य और देश के महत्वपूर्ण और बड़े मुद्दों को छिपाने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड को सांप्रदायिक बंटवारे की प्रयोगशाला बना दिया है और इसका प्रयोग पूरे देश में वोट पाने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़े: राजनीतिक दलों के गठबंधन का प्रदेश में नहीं होगा कोई असर, जानें क्या है वजह

उत्तराखंड पूरे देश का कर रहा नेतृत्व: यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए उत्तराखंड सरकार ने विशेष कमेटी का गठन किया हुआ है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. ऐसे में बड़ी बात यह है कि इस मामले में उत्तराखंड पूरे देश का नेतृत्व कर रहा है और इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर भी आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में विवादित जमीनों से बीजेपी का नाता! लैंड फ्रॉड के मामलों से सवालों में सत्ताधारी दल

उत्तराखंड का हिंदुत्व कार्ड भाजपा को दिलाएगा देशभर में लीड

देहरादून (उत्तराखंड): देश के तीन राज्यों में भाजपा की जीत ने पार्टी की हिंदुत्व को लेकर रणनीति को सही साबित किया है. इन चुनावी नतीजों के बाद स्पष्ट हो गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भी भाजपा इसी एजेंडे के साथ आगे बढ़ेगी. खास बात ये है कि उत्तराखंड राज्य भाजपा के इस एजेंडे पर सबसे ज्यादा सटीक बैठता है. इसके पीछे पिछले कुछ समय में प्रदेश की राजनीति के वो मुद्दे शामिल हैं, जिन्होंने उत्तराखंड की चर्चा देश भर में करवाई है. इनमें अधिकतर मामले राष्ट्रीय राजनीति में भी छाए रहे.

उत्तराखंड में सनातन और हिंदुत्व का बोलबाला: वहीं, उत्तराखंड में धार्मिक एजेड़ों ने देश में भाजपा को धर्म आधारित राजनीति के नए आइडिया भी दिए हैं. वहीं तीन राज्यों में भाजपा की बंपर जीत इसी पैटर्न की राजनीति का इशारा भी कर रही है और इसमें कोई दो राय नहीं कि आने वाले चुनावों में भाजपा इसी स्टाइल से राजनीति करेगी. इस मामले पर प्रदेश भाजपा की मानें तो उत्तराखंड सैन्य प्रदेश है और यहां के लोगों में धार्मिक भावनाएं भी बेहद ज्यादा हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि देश की संस्कृति को बचाने का जिम्मा देश के साथ-साथ उत्तराखंड का भी है. हालांकि, इस पर राजनीति को लेकर पार्टी के नेता कुछ ज्यादा नहीं कहते, लेकिन यह जरूर बताते हैं कि सनातन को बचाने की जिम्मेदारी उत्तराखंड की भी है और यहां पर सनातन और हिंदुत्व का बोलबाला भी है.

Lok sabha election 2024
उत्तराखंड का हिंदुत्व कार्ड भाजपा

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बोले भाजपा की झूठ की राजनीति: इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना कि भाजपा केवल झूठ और ध्रुवीकरण की राजनीति के जरिए सत्ता की सीढ़ी पर चढ़ गई है. कुल मिलाकर वोट प्रतिशत देखा जाए तो कांग्रेस ने भाजपा से ज्यादा वोट हासिल किए हैं. भाजपा का ध्रुवीकरण एक आखिरी हथियार है और वह इसकी बदौलत राज्य और देश के महत्वपूर्ण और बड़े मुद्दों को छिपाने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड को सांप्रदायिक बंटवारे की प्रयोगशाला बना दिया है और इसका प्रयोग पूरे देश में वोट पाने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़े: राजनीतिक दलों के गठबंधन का प्रदेश में नहीं होगा कोई असर, जानें क्या है वजह

उत्तराखंड पूरे देश का कर रहा नेतृत्व: यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए उत्तराखंड सरकार ने विशेष कमेटी का गठन किया हुआ है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. ऐसे में बड़ी बात यह है कि इस मामले में उत्तराखंड पूरे देश का नेतृत्व कर रहा है और इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर भी आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में विवादित जमीनों से बीजेपी का नाता! लैंड फ्रॉड के मामलों से सवालों में सत्ताधारी दल

Last Updated : Dec 6, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.