ETV Bharat / bharat

एक झपकी जिंदगी पर पड़ी भारी, ट्रक से टकराई कार, सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 3 साल का बच्चा भी शामिल - उत्तर प्रदेश देवरिया

नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता के रहने वाले एक ही परिवार के छह लोग हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के सभी लोग शादी समारोह में भाग लेने के लिए कार से बिंदुखत्ता से अपने मूल गांव उत्तर प्रदेश देवरिया जा रहे थे. हाईवे पर कार चालक को नींद की झपकी आने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 1:27 PM IST

हल्द्वानी (उत्तराखंड): यूपी के देवरिया जनपद में हुए सड़क हादसे में नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता वीआईपी गेट निवासी एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा कि सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेने अपने मूल गांव उत्तर प्रदेश देवरिया जा रहे थे. तभी रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए.

नींद की झपकी आने से हादसा: बताया जा रहा है कि दुर्गापाल कॉलोनी निवासी सेंचुरी मिल कर्मी सोनू शाह (27) शुक्रवार शाम अपनी पत्नी पूजा देवी, पांच साल की बेटी रुचिका, तीन साल बेटे दिव्यांशु, 21 वर्षीय भाई रवि, 12 वर्षीय बहन खुशी के साथ Swift DZire कार से अपने गांव गालिबपुर देवरिया बिशंभरपुर जा रहे थे. शनिवार देर रात 2:30 बजे देवरिया (उत्तर प्रदेश) अपने गांव पहुंचने से पहले श्रीदत्तगंज हाईवे पर कार चालक को झपकी आ गई. जहां कार अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के सभी छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें- कालसी चकराता मोटर मार्ग पर यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक घायल

हादसे में कार के उड़े परखच्चे: हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. लेकिन तब तक सभी की सांसें थम चुकी थी. शनिवार सुबह होते ही घटना स्थल पर आसपास गांव के लोगों की भीड़ लग गई. बताया जा रहा है कि कार बकास से लदे ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से जा टकराई. मौके से बकास गन्ने की खोई की गाड़ी नदारद मिली. ट्रक चीनी मिल से बगास लेकर निकला था. बताया जा रहा है कि हादसा बजाज चीनी मिल इटईमैदा को जाने वाला मोड़ पर हुआ.

एक ही परिवार के छह लोगों की मौत: पूरे मामले में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है. वहीं एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बाद बिंदुखत्ता क्षेत्र में शोक की लहर है. बताया जा रहा कि मृतक परिवार एक शादी समारोह में भाग लेने अपने मूल गांव उत्तर प्रदेश देवरिया जा रहा था.

हल्द्वानी (उत्तराखंड): यूपी के देवरिया जनपद में हुए सड़क हादसे में नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता वीआईपी गेट निवासी एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा कि सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेने अपने मूल गांव उत्तर प्रदेश देवरिया जा रहे थे. तभी रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए.

नींद की झपकी आने से हादसा: बताया जा रहा है कि दुर्गापाल कॉलोनी निवासी सेंचुरी मिल कर्मी सोनू शाह (27) शुक्रवार शाम अपनी पत्नी पूजा देवी, पांच साल की बेटी रुचिका, तीन साल बेटे दिव्यांशु, 21 वर्षीय भाई रवि, 12 वर्षीय बहन खुशी के साथ Swift DZire कार से अपने गांव गालिबपुर देवरिया बिशंभरपुर जा रहे थे. शनिवार देर रात 2:30 बजे देवरिया (उत्तर प्रदेश) अपने गांव पहुंचने से पहले श्रीदत्तगंज हाईवे पर कार चालक को झपकी आ गई. जहां कार अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के सभी छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें- कालसी चकराता मोटर मार्ग पर यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक घायल

हादसे में कार के उड़े परखच्चे: हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. लेकिन तब तक सभी की सांसें थम चुकी थी. शनिवार सुबह होते ही घटना स्थल पर आसपास गांव के लोगों की भीड़ लग गई. बताया जा रहा है कि कार बकास से लदे ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से जा टकराई. मौके से बकास गन्ने की खोई की गाड़ी नदारद मिली. ट्रक चीनी मिल से बगास लेकर निकला था. बताया जा रहा है कि हादसा बजाज चीनी मिल इटईमैदा को जाने वाला मोड़ पर हुआ.

एक ही परिवार के छह लोगों की मौत: पूरे मामले में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है. वहीं एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बाद बिंदुखत्ता क्षेत्र में शोक की लहर है. बताया जा रहा कि मृतक परिवार एक शादी समारोह में भाग लेने अपने मूल गांव उत्तर प्रदेश देवरिया जा रहा था.

Last Updated : Apr 8, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.