ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड की प्रीति नेगी ने 3 दिन में फतह किया माउंट किलिमंजारो, तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 5:14 PM IST

रुद्रप्रयाग की बेटी प्रीति नेगी (Rudraprayag daughter Preeti Negi) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड (Rudraprayag Preeti Negi made world record) बनाया है. प्रीति नेगी ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा (Tricolor on Mount Kilimanjaro) लहराया है. प्रीति ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (Preeti hoisted the tricolor on Mount Kilimanjaro) को साइकिल से 3 दिन में फतह किया है.

Etv Bharat
उत्तराखंड की प्रीति नेगी ने 3 दिन में फतह किया माउंट किलिमंजारो
उत्तराखंड की प्रीति नेगी ने 3 दिन में फतह किया माउंट किलिमंजारो

रुद्रप्रयाग: जिले की बेटी प्रीति नेगी ने साइकिल (Preeti reached continent of Africa by bicycle) से अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह करके नया विश्व रिकार्ड (Rudraprayag Preeti Negi made world record) बनाकर पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है. प्रीति नेगी ने रुद्रप्रयाग और उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है. प्रीति ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को साइकिल से 3 दिन में फतह कर तिरंगा (Preeti hoisted the tricolor on Mount Kilimanjaro) फहराया.

इस सफलता के पीछे बाबा केदारनाथ की कृपा मानने वाली प्रीति ने 18 दिसंबर को सुबह छः बजे साउथ अफ्रीका तंजानिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर भारत देश का तिंरगा लहराया. इससे पूर्व पाकिस्तान की समर खान, जिसने 4 दिन में समिट पूरा किया था का रिकॉर्ड ब्रेक करके 3 दिन में ही समिट पूरा करके नया विश्व रिकार्ड भारत के नाम कर दिया. इस रिकॉर्ड को उन्होंने शहीद माउंटेनियर एवरेस्टर सविता कंसवाल और नोमी रावत और भारतीय सेना के जाबांज सिपाही अपने शहीद पिता राजपाल सिंह को श्रद्धाजंली स्वरूप समर्पित किया है.
पढे़ं- कुंवर प्रणव ने डालनवाला प्रभारी निरीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, चैंपियन पर भी मुकदमा दर्ज

किलिमंजारो, अपने तीन ज्वालामुखीय शंकु, किबो, मवेन्जी, और शिरा के साथ पूर्वोत्तर तंजानिया में एक निष्क्रिय स्ट्रैटोज्वालामुखी है. अफ्रीका का उच्चतम पर्वत है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5,895 मीटर या 19,341 फीट है. किलिमंजारो पर्वत दुनिया का सबसे ऊंचा मुक्त-खड़ा पर्वत है. साथ ही साथ विश्व का चैथा सबसे उभरा पर्वत है, जो आधार से 5,882 मीटर या 19,298 फीट ऊंचा है. इससे पूर्व प्रीति रिस्पेक्ट टू गॉड इवेंट के जरिए 4 दिन में हरिद्वार से केदारनाथ तक की यात्रा साइकिल से कर रिकॉर्ड बना चुकी है. इस तरह हरिद्वार से केदारनाथ पहुंचने वाली प्रीति पहाड़ की पहली बेटी है.
पढे़ं- दुनियाभर में कोरोना के नये वेरियंट की दहशत, पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

प्रीति जनपद रुद्रप्रयाग में ग्राम तेवड़ी सेम, पोस्ट चंद्रनगर की निवासी है. प्रीति के पिता शहीद स्वर्गीय राजपाल सिंह वर्ष 2002 में आतंकवादियों से लड़ते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे. प्रीति बचपन से ही खेलकूद के साथ, बाइकिंग, माउंटेन और साइकिलिंग में खुद को निखारने लगी. अगस्त्यमुनि से शिक्षा प्राप्ति के दौरान 2015 में बॉक्सिंग स्टेट खेल चुकी प्रीति ने 2016 में पर्वतारोहण में बेसिक कोर्स किया. जिसके बाद से वो कई चोटियों पर पर्वतारोहण कर चुकी है. वर्ष 2017 में यूथ फाउंडेशन में बतौर इंस्ट्रक्टर बनकर लड़कियों को प्रशिक्षित किया. पुनः 2018 में पर्वतारोहण (ए ग्रेड) का एक उन्नत कोर्स कर डीकेडी से 5,670 मीटर तक की चढ़ाई भी की. 2019 में एक स्की कोर्स किया, जिसमें दूसरा स्थान मिला और ए ग्रेड प्राप्त किया. 2022 में पर्वतारोहण में बचाव पाठ्यक्रम करने के बाद से लगातार विभिन्न इंवेटों के जरिए अपने को स्थापित करने में जुटी है.

उत्तराखंड की प्रीति नेगी ने 3 दिन में फतह किया माउंट किलिमंजारो

रुद्रप्रयाग: जिले की बेटी प्रीति नेगी ने साइकिल (Preeti reached continent of Africa by bicycle) से अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह करके नया विश्व रिकार्ड (Rudraprayag Preeti Negi made world record) बनाकर पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है. प्रीति नेगी ने रुद्रप्रयाग और उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है. प्रीति ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को साइकिल से 3 दिन में फतह कर तिरंगा (Preeti hoisted the tricolor on Mount Kilimanjaro) फहराया.

इस सफलता के पीछे बाबा केदारनाथ की कृपा मानने वाली प्रीति ने 18 दिसंबर को सुबह छः बजे साउथ अफ्रीका तंजानिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर भारत देश का तिंरगा लहराया. इससे पूर्व पाकिस्तान की समर खान, जिसने 4 दिन में समिट पूरा किया था का रिकॉर्ड ब्रेक करके 3 दिन में ही समिट पूरा करके नया विश्व रिकार्ड भारत के नाम कर दिया. इस रिकॉर्ड को उन्होंने शहीद माउंटेनियर एवरेस्टर सविता कंसवाल और नोमी रावत और भारतीय सेना के जाबांज सिपाही अपने शहीद पिता राजपाल सिंह को श्रद्धाजंली स्वरूप समर्पित किया है.
पढे़ं- कुंवर प्रणव ने डालनवाला प्रभारी निरीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, चैंपियन पर भी मुकदमा दर्ज

किलिमंजारो, अपने तीन ज्वालामुखीय शंकु, किबो, मवेन्जी, और शिरा के साथ पूर्वोत्तर तंजानिया में एक निष्क्रिय स्ट्रैटोज्वालामुखी है. अफ्रीका का उच्चतम पर्वत है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5,895 मीटर या 19,341 फीट है. किलिमंजारो पर्वत दुनिया का सबसे ऊंचा मुक्त-खड़ा पर्वत है. साथ ही साथ विश्व का चैथा सबसे उभरा पर्वत है, जो आधार से 5,882 मीटर या 19,298 फीट ऊंचा है. इससे पूर्व प्रीति रिस्पेक्ट टू गॉड इवेंट के जरिए 4 दिन में हरिद्वार से केदारनाथ तक की यात्रा साइकिल से कर रिकॉर्ड बना चुकी है. इस तरह हरिद्वार से केदारनाथ पहुंचने वाली प्रीति पहाड़ की पहली बेटी है.
पढे़ं- दुनियाभर में कोरोना के नये वेरियंट की दहशत, पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

प्रीति जनपद रुद्रप्रयाग में ग्राम तेवड़ी सेम, पोस्ट चंद्रनगर की निवासी है. प्रीति के पिता शहीद स्वर्गीय राजपाल सिंह वर्ष 2002 में आतंकवादियों से लड़ते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे. प्रीति बचपन से ही खेलकूद के साथ, बाइकिंग, माउंटेन और साइकिलिंग में खुद को निखारने लगी. अगस्त्यमुनि से शिक्षा प्राप्ति के दौरान 2015 में बॉक्सिंग स्टेट खेल चुकी प्रीति ने 2016 में पर्वतारोहण में बेसिक कोर्स किया. जिसके बाद से वो कई चोटियों पर पर्वतारोहण कर चुकी है. वर्ष 2017 में यूथ फाउंडेशन में बतौर इंस्ट्रक्टर बनकर लड़कियों को प्रशिक्षित किया. पुनः 2018 में पर्वतारोहण (ए ग्रेड) का एक उन्नत कोर्स कर डीकेडी से 5,670 मीटर तक की चढ़ाई भी की. 2019 में एक स्की कोर्स किया, जिसमें दूसरा स्थान मिला और ए ग्रेड प्राप्त किया. 2022 में पर्वतारोहण में बचाव पाठ्यक्रम करने के बाद से लगातार विभिन्न इंवेटों के जरिए अपने को स्थापित करने में जुटी है.

Last Updated : Dec 22, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.