देहरादून: उत्तराखंड समेत पांच राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान संपन्न होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी. ऐसे में आज से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी.
ये है चुनाव कार्यक्रम
उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होगा. नामांकन 25 जनवरी से शुरू हो जाएंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है. मतगणना 10 मार्च को होगी.
पढ़ें- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि राज्य में अभी तक एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1500 वोटर का मानक था, जिसे अब 1200 किया गया है. इस क्रम में 623 नए बूथ बनाए गए हैं और यहां कुल पोलिंग बूथ की संख्या 11447 हो गई है.
पढ़ें- चुनावी धांधली रोकने में रामबाण बनेगा 'सी-विजिल एप', ऐसे कर पाएंगे उपयोग
2017 में उत्तराखंड में 46.5 प्रतिशत मतों के साथ भाजपा को राज्य की 70 सदस्यीय विधान सभा में 56 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. लेकिन राज्य की जनता के मूड और लगातार बदल रहे समीकरणों को देखते हुए भाजपा को राज्य में 3 बार अपना मुख्यमंत्री बदलना पड़ा.