ETV Bharat / bharat

कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन करवा रही उत्तराखंड सरकार, जानें प्रॉसेस - कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन करवा रही उत्तराखंड सरकार

कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश में आने वाले कांवड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. रजिस्ट्रेशन के लिए पुलिस ने पोर्टल को लॉन्च कर दिया है.

Registration for Kavad Yatra
कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन करवा रही उत्तराखंड सरकार
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:48 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 10:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक इस सुविधा से कांवड़ यात्रियों को किसी भी परिस्थिति में मदद पहुंचायी जाएगी.

इस बार उत्तराखंड में 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. शनिवार देर शाम पुलिस मुख्यालय ने कांवड़ यात्रियों के लिए अधिकारिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad को लॉन्च किया गया है. पुलिस विभाग ने सभी कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी कांवड़ मेले में आए वह इस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन जरूर कराए. जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.

पढे़ं- अमरनाथ हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया, अब तक 16 की मौत

बता दें कि 2 साल बाद आगामी 14 जुलाई 2022 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाले कांवड़ मेले में इस बार 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई गई है. ऐसे में पुलिस विभाग और कांवड़ मेला प्रशासन द्वारा यात्रा को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.

पुलिस को सत्यापन में मिलेगी मदद: वहीं, उत्तर भारत के पड़ोसी राज्यों की पुलिस से आपसी सहयोग सामंजस्य की बैठकों में शांतिपूर्ण और सफल तरीके कांवड़ यात्रा संपन्न कराने में खासा जोर दिया जा रहा हैं. इतना ही नहीं कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह का धार्मिक उत्पाद या अराजकता जैसा माहौल ना हो इसको लेकर भी इंटर स्टेट पुलिस के साथ सुरक्षा तंत्र तैयारियों में जुटा है.

यही कारण है कि इस बार कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं के पहचान को अधिकारिक रूप में रखने के लिए सत्यापन का भी बड़ा अभियान इस यात्रा में चलाया जाएगा. ताकि सभी आवागमन करने वाले कांवड़ यात्रियों पहचान डाटा एहतियात के रूप में रखा जा सके. ऐसे सुरक्षा लिहाज़ से कांवड़ यात्रा रजिस्ट्रेशन से सत्यापन को मदद मिलेगी.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक इस सुविधा से कांवड़ यात्रियों को किसी भी परिस्थिति में मदद पहुंचायी जाएगी.

इस बार उत्तराखंड में 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. शनिवार देर शाम पुलिस मुख्यालय ने कांवड़ यात्रियों के लिए अधिकारिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad को लॉन्च किया गया है. पुलिस विभाग ने सभी कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी कांवड़ मेले में आए वह इस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन जरूर कराए. जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.

पढे़ं- अमरनाथ हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया, अब तक 16 की मौत

बता दें कि 2 साल बाद आगामी 14 जुलाई 2022 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाले कांवड़ मेले में इस बार 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई गई है. ऐसे में पुलिस विभाग और कांवड़ मेला प्रशासन द्वारा यात्रा को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.

पुलिस को सत्यापन में मिलेगी मदद: वहीं, उत्तर भारत के पड़ोसी राज्यों की पुलिस से आपसी सहयोग सामंजस्य की बैठकों में शांतिपूर्ण और सफल तरीके कांवड़ यात्रा संपन्न कराने में खासा जोर दिया जा रहा हैं. इतना ही नहीं कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह का धार्मिक उत्पाद या अराजकता जैसा माहौल ना हो इसको लेकर भी इंटर स्टेट पुलिस के साथ सुरक्षा तंत्र तैयारियों में जुटा है.

यही कारण है कि इस बार कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं के पहचान को अधिकारिक रूप में रखने के लिए सत्यापन का भी बड़ा अभियान इस यात्रा में चलाया जाएगा. ताकि सभी आवागमन करने वाले कांवड़ यात्रियों पहचान डाटा एहतियात के रूप में रखा जा सके. ऐसे सुरक्षा लिहाज़ से कांवड़ यात्रा रजिस्ट्रेशन से सत्यापन को मदद मिलेगी.

Last Updated : Jul 9, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.