चमोली पुलिस के मुताबिक, अभी तक कुल 60 शव एवं 27 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं. जिसमें से 31 शवों एवं 1 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है. टनल के अंदर बचाव कार्य जारी है. SDRF की 12 टीमें रैणी गांव से श्रीनगर तक सर्चिंग कार्य में लगी हुई है.
जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: राहत बचाव कार्य का आज 12वां दिन, 60 शव बरामद - जोशीमठ आपदा
14:20 February 18
12:24 February 18
NDRF के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह 4:30 बजे तपोवन टनल एरिया से एक शव मिला है. टनल को खोदने का काम चल रहा है तथा राहत और बचाव कार्य भी लगातार जारी है. रैणी क्षेत्र में JCB द्वारा काम किया जा रहा है, NDRF की टीम भी खोज और बचाव कार्य कर रही है.
12:09 February 18
टनल से एक और शव बरामद
तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक शव बरामद हुआ है. अब तक कुल शवों की संख्या 59 हो गई है.
06:33 February 18
जोशीमठ रेस्क्यू
चमोलीः जोशीमठ आपदा को हुए आज 12वां दिन है. राहत बचाव कार्य जारी है. रेस्क्यू दल ने अब तक 59 शव बरामद किए हैं. वहीं अब तक 31 शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है. 146 लापता लोगों की तलाश में एजेंसियां राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं.
14:20 February 18
चमोली पुलिस के मुताबिक, अभी तक कुल 60 शव एवं 27 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं. जिसमें से 31 शवों एवं 1 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है. टनल के अंदर बचाव कार्य जारी है. SDRF की 12 टीमें रैणी गांव से श्रीनगर तक सर्चिंग कार्य में लगी हुई है.
12:24 February 18
NDRF के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह 4:30 बजे तपोवन टनल एरिया से एक शव मिला है. टनल को खोदने का काम चल रहा है तथा राहत और बचाव कार्य भी लगातार जारी है. रैणी क्षेत्र में JCB द्वारा काम किया जा रहा है, NDRF की टीम भी खोज और बचाव कार्य कर रही है.
12:09 February 18
टनल से एक और शव बरामद
तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक शव बरामद हुआ है. अब तक कुल शवों की संख्या 59 हो गई है.
06:33 February 18
जोशीमठ रेस्क्यू
चमोलीः जोशीमठ आपदा को हुए आज 12वां दिन है. राहत बचाव कार्य जारी है. रेस्क्यू दल ने अब तक 59 शव बरामद किए हैं. वहीं अब तक 31 शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है. 146 लापता लोगों की तलाश में एजेंसियां राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं.