ETV Bharat / bharat

किसानों की परेशानी का समाधान करेगा 'ऑपरेशन लोमड़ी', बर्बाद होते खेतों के लिए तैयार हो रहा खास प्लान

operation fox उत्तराखंड में वन महकमा एक ऐसा प्लान तैयार कर रहा है, जो किसानों को जंगली सूअरों की समस्या से निजात दिलाएगा. दरअसल, राज्य में वन विभाग ने 'ऑपरेशन लोमड़ी' की रूपरेखा तैयार की है. वैसे तो जंगली सूअरों को मारने की अनुमति पूर्व में भी केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने राज्य को दी थी. लेकिन इस बार किसानों की फसलों को बचाने का ऑल टाइम समाधान निकाला गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 3:17 PM IST

किसानों की परेशानी का समाधान करेगा ऑपरेशन लोमड़ी

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी किसानों को जंगली जानवरों से राहत नहीं मिल पा रही है. वैसे तो प्रदेश में किसानों की खेती को कई जंगली जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बंदर और जंगली सूअर हैं. हालांकि बंदरों के लिए उत्तराखंड वन विभाग की तरफ से अभियान चलाया है, लेकिन जंगली सूअर को लेकर सरकार लाचार दिखाई देती है. पूर्व में जंगली सूअरों के आतंक को देखते हुए उन्हें मारने की अनुमति भी केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से ली गई थी, लेकिन पहाड़ों पर राज्य का यह प्रयोग भी सफल नहीं हुआ है. लिहाजा अब वन विभाग नए प्लान को इंप्लीमेंट करने के रूप में ऑपरेशन लोमड़ी शुरू करने की तैयारी में है.

operation fox
क्या है ऑपरेशन लोमड़ी

जंगली सूअरों को मारने का लिया गया फैसला: उत्तराखंड में बंदरों और जंगली सूअरों के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. राज्य सरकार ने बंदरों के लिए तो बंध्याकरण पर काम किया है और यही कारण है कि 2015 में हुई बंदरों की जनगणना के दौरान उनकी संख्या 1 लाख 49 हजार के करीब थी. वहीं 2021 में हुई बंदरों की गणना के दौरान इनकी संख्या में करीब 39 हजार की कमी हुई और अभी ये संख्या 1 लाख 10 दस हजार रह गई है. सरकार की तरफ से जंगली सूअरों की संख्या में भी नियंत्रण के लिए उनको मारने की अनुमति देने का फैसला लिया गया, लेकिन इसका कुछ खास फायदा नहीं हो पाया.

operation fox
रेड फॉक्स को लेकर क्या रही है स्थिति

रेड फॉक्स जंगली सूअरों की संख्या में नियंत्रण के लिए अहम: उत्तराखंड वन विभाग मंत्री सुबोध उनियाल कहते हैं कि जंगली सूअरों से किसानों को राहत देने के लिए वन विभाग ऑपरेशन लोमड़ी शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत विलुप्त होती लोमड़ियों की संख्या को बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा, ताकि जंगली सूअरों की संख्या पर नियंत्रण पाया जा सके. उत्तराखंड ही नहीं बल्कि हिमाचल और तमाम हिमालय राज्यों में जंगली सूअरों का प्रकोप किसानों पर दिखाई देता है. हिमालय क्षेत्र में मिलने वाली लाल लोमड़ी या रेड फॉक्स जंगली सूअरों की संख्या में नियंत्रण के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती रही है, लेकिन समय के साथ यह लोमड़ी विलुप्त होती जा रही है और तमाम जगहों पर कैमरा ट्रैप लगाने के दौरान इनकी मौजूदगी काफी कम ही मिल पाती है.

operation fox
बंदरों की संख्या

लोग जंगली जानवरों से तंग आकर पलायन कर रहे: ऑपरेशन लोमड़ी के तहत माना जा रहा है कि वन विभाग तमाम जगहों पर रेड फॉक्स के लिए ब्रीडिंग सेंटर बना सकता है. इन सेंटर्स लोमड़ी की संख्या बढ़ाने और इन्हें संरक्षित करने का कार्यक्रम तय करने की भी कोशिश हो सकती है. फिलहाल हाल ही में हुए राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में इस पूरे प्लान पर चिंतन किया गया है और इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. उत्तराखंड में पलायन आयोग ने राज्य भर से हो रहे पलायन के पीछे के कारणों पर दी गई अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया था कि प्रदेश में हुए अब तक के कुल पलायन में 5.61% लोग जंगली जानवरों से तंग आकर पलायन कर रहे हैं. लाल लोमड़ी की 3 प्रजातियां हैं. जिनमें तिब्बती रेड फॉक्स, डेजर्ट फॉक्स और कश्मीरी रेड फॉक्स शामिल है.

सूअरों को मारने के लिए परमिट की बढ़ाई जाएगी समय सीमा: उत्तराखंड वन विभाग ने इसके लिए वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अधिकारियों से भी बात की है. WII के अफसरों के साथ हुई इस बातचीत के दौरान ऑपरेशन लोमड़ी को आगे बढ़ाने की रूपरेखा और अब तक हुए अध्ययन पर भी बातचीत की गई है. कुल मिलाकर वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से उत्तराखंड वन विभाग इस मिशन को आगे बढ़ाने वाला है. दूसरी तरफ वन विभाग की तरफ से सूअरों को मारने के लिए मिलने वाले परमिट की समय सीमा को 15 दिन से बढ़ाकर 6 महीने करने की भी योजना है और इसके लिए अब केंद्र से भी अनुमति लेने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Watch: भीमताल में घर के सामने आ धमका बाघ, लोगों की अटकी सांसें

किसानों की परेशानी का समाधान करेगा ऑपरेशन लोमड़ी

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी किसानों को जंगली जानवरों से राहत नहीं मिल पा रही है. वैसे तो प्रदेश में किसानों की खेती को कई जंगली जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बंदर और जंगली सूअर हैं. हालांकि बंदरों के लिए उत्तराखंड वन विभाग की तरफ से अभियान चलाया है, लेकिन जंगली सूअर को लेकर सरकार लाचार दिखाई देती है. पूर्व में जंगली सूअरों के आतंक को देखते हुए उन्हें मारने की अनुमति भी केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से ली गई थी, लेकिन पहाड़ों पर राज्य का यह प्रयोग भी सफल नहीं हुआ है. लिहाजा अब वन विभाग नए प्लान को इंप्लीमेंट करने के रूप में ऑपरेशन लोमड़ी शुरू करने की तैयारी में है.

operation fox
क्या है ऑपरेशन लोमड़ी

जंगली सूअरों को मारने का लिया गया फैसला: उत्तराखंड में बंदरों और जंगली सूअरों के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. राज्य सरकार ने बंदरों के लिए तो बंध्याकरण पर काम किया है और यही कारण है कि 2015 में हुई बंदरों की जनगणना के दौरान उनकी संख्या 1 लाख 49 हजार के करीब थी. वहीं 2021 में हुई बंदरों की गणना के दौरान इनकी संख्या में करीब 39 हजार की कमी हुई और अभी ये संख्या 1 लाख 10 दस हजार रह गई है. सरकार की तरफ से जंगली सूअरों की संख्या में भी नियंत्रण के लिए उनको मारने की अनुमति देने का फैसला लिया गया, लेकिन इसका कुछ खास फायदा नहीं हो पाया.

operation fox
रेड फॉक्स को लेकर क्या रही है स्थिति

रेड फॉक्स जंगली सूअरों की संख्या में नियंत्रण के लिए अहम: उत्तराखंड वन विभाग मंत्री सुबोध उनियाल कहते हैं कि जंगली सूअरों से किसानों को राहत देने के लिए वन विभाग ऑपरेशन लोमड़ी शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत विलुप्त होती लोमड़ियों की संख्या को बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा, ताकि जंगली सूअरों की संख्या पर नियंत्रण पाया जा सके. उत्तराखंड ही नहीं बल्कि हिमाचल और तमाम हिमालय राज्यों में जंगली सूअरों का प्रकोप किसानों पर दिखाई देता है. हिमालय क्षेत्र में मिलने वाली लाल लोमड़ी या रेड फॉक्स जंगली सूअरों की संख्या में नियंत्रण के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती रही है, लेकिन समय के साथ यह लोमड़ी विलुप्त होती जा रही है और तमाम जगहों पर कैमरा ट्रैप लगाने के दौरान इनकी मौजूदगी काफी कम ही मिल पाती है.

operation fox
बंदरों की संख्या

लोग जंगली जानवरों से तंग आकर पलायन कर रहे: ऑपरेशन लोमड़ी के तहत माना जा रहा है कि वन विभाग तमाम जगहों पर रेड फॉक्स के लिए ब्रीडिंग सेंटर बना सकता है. इन सेंटर्स लोमड़ी की संख्या बढ़ाने और इन्हें संरक्षित करने का कार्यक्रम तय करने की भी कोशिश हो सकती है. फिलहाल हाल ही में हुए राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में इस पूरे प्लान पर चिंतन किया गया है और इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. उत्तराखंड में पलायन आयोग ने राज्य भर से हो रहे पलायन के पीछे के कारणों पर दी गई अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया था कि प्रदेश में हुए अब तक के कुल पलायन में 5.61% लोग जंगली जानवरों से तंग आकर पलायन कर रहे हैं. लाल लोमड़ी की 3 प्रजातियां हैं. जिनमें तिब्बती रेड फॉक्स, डेजर्ट फॉक्स और कश्मीरी रेड फॉक्स शामिल है.

सूअरों को मारने के लिए परमिट की बढ़ाई जाएगी समय सीमा: उत्तराखंड वन विभाग ने इसके लिए वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अधिकारियों से भी बात की है. WII के अफसरों के साथ हुई इस बातचीत के दौरान ऑपरेशन लोमड़ी को आगे बढ़ाने की रूपरेखा और अब तक हुए अध्ययन पर भी बातचीत की गई है. कुल मिलाकर वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से उत्तराखंड वन विभाग इस मिशन को आगे बढ़ाने वाला है. दूसरी तरफ वन विभाग की तरफ से सूअरों को मारने के लिए मिलने वाले परमिट की समय सीमा को 15 दिन से बढ़ाकर 6 महीने करने की भी योजना है और इसके लिए अब केंद्र से भी अनुमति लेने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Watch: भीमताल में घर के सामने आ धमका बाघ, लोगों की अटकी सांसें

Last Updated : Aug 13, 2023, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.