देहरादून : नैनीताल हाई कोर्ट की सख्ती के बाद मुख्य सचिव ओम प्रकाश हरिद्वार कुंभ को लेकर पहले से ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. बीती शाम को जहां शासन की तरफ हरिद्वार कुंभ 2021 की एसओपी जारी की गई, तो वहीं मुख्य सचिव अब खुद तीनों दिनों तक हरिद्वार में रहकर कुंभ के कार्यों का जायजा लेंगे.
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि कुंभ में आने के लिए सभी श्रद्धालुओं को कोविड रिपोर्ट के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन भी जरूरी होगा. इसके अलावा कुंभ मेले में स्नान के लिए हरिद्वार के आस-पास के लोगों को भी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. हरिद्वार महाकुंभ-2021 में आने वाले श्रद्धालुओं की अपर लिमिट तय करने को लेकर राज्य सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं.
पढ़ें :- कोरोना का बढ़ता कहर, हफ्ते में एक दिन बंद रहेगा जगन्नाथ मंदिर
मुख्य सचिव ओम प्रकाश के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार ने केंद्र को जवाब दिया है कि वे अलग-अलग प्रदेशों के लिए लिमिट तय करने में असमर्थ हैं. केंद्र ही इसे तय करे. राज्य सरकार SOP का सख्ती से पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्य सचिव ओम प्रकाश आगामी 26, 27 और 28 मार्च को कुंभ क्षेत्र में सामने आई खामियों पर निरीक्षण करेंगे.