ETV Bharat / bharat

आज थमेगा यूपी के तीसरे चरण का प्रचार, पंजाब में भी आखिरी दिन - पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के प्रचार का आखिरी दिन

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की 59 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, अखिलेश की सीट करहल पर योगी दिखाएंगे दम, अवध-बुंदेलखंड में भी दिग्गजों की भिड़ंत आज यूपी के तीसरे चरण के चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है. पंजाब में भी सिर्फ आज ही प्रचार किया जा सकेगा. इसके बाद सीधे 20 फरवरी को दोनों राज्यों में वोट डाले जाएंगे. ऐसे में आज प्रचार में कई दिग्गज उतरने जा रहे हैं.

आज थमेगा चुनाव प्रचार
आज थमेगा चुनाव प्रचार
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 8:23 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के तीसरे चरण और पंजाब चुनाव के लिए प्रचार आज शाम छह बजे के बाद थम जाएगा. इसके बाद सीधे 20 फरवरी को जनता मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर देगी. वोटिंग से पहले तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हैं.

वहीं, तीसरे चरण के चुनाव (Third phase of Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने बताया कि तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस चरण में प्रदेश के 16 जनपदों की 59 विधान सभा सीटों के लिए सुबह 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है.

उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के 16 जिलों में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा में मतदान होगा. तीसरे चरण के निर्वाचन के लिए 18 फरवरी को शाम 6:00 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जायेगी. यह रोक तीसरे चरण का मतदान समाप्त होने तक 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना के अनुसार 20 फरवरी को तीसरे चरण की जिन 59 विधान सभा सीटों के लिये मतदान होना है, उसमें 78- हाथरस (अ.जा.), 79- सादाबाद़, 80- सिकन्दरा राऊ, 95- टूण्डला (अ.जा.), 96- जसराना, 97- फिरोजाबाद, 98- शिकोहाबाद, 99- सिरसागंज, 100- कासगंज, 101- अमॉपुर, 102- पटियाली, 103- अलीगंज, 104- एटा, 105- मारहरा, 106- जलेसर (अ.जा.), 107- मैनपुरी, 108- भोगांव, 109- किशनी (अ.जा.), 110- करहल, 192- कायमगंज (अ.जा.), 193- अमृतपुर, 194- फर्रूखाबाद, 195- भोजपुर, 196- छिबरामऊ, 197- तिर्वा, 198- कन्नौज (अ.जा.), 199- जसवन्तनगर, 200- इटावा, 201- भरथना (अ.जा.), 202- बिधूना, 203- दिबियापुर, 204- औरैया (अ.जा.), 205- रसूलाबाद (अ.जा.), 206- अकबरपुर-रनिया, 207- सिकन्दरा, 208- भोगनीपुर, 209- बिल्हौर (अ.जा.), 210- बिठूर, 211- कल्याणपुर, 212- गोविन्दनगर, 213- सीसामऊ, 214- आर्यनगर, 215- किदवई नगर, 216- कानपुर कैण्टोनमेंट, 217- महराजपुर शामिल हैं.

इसी तरह 218- घाटमपुर (अ.जा.), 219- माधौगढ़, 220- कालपी, 221- उरई (अ.जा.), 222- बबीना, 223- झांसी नगर, 224- मऊरानीपुर (अ.जा.), 225- गरौठा, 226- ललितपुर, 227- महरौनी (अ.जा.), 228- हमीरपुर, 229- राठ (अ.जा.), 230- महोबा एवं 231- चरखारी विधान सभा सीटें हैं.

इसे भी पढ़ें- ADR Report: चौथे चरण में दागी उम्मीदवारों की भरमार, सबसे ज्यादा करोड़पति भाजपा में, देखें लिस्ट

शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

पंजाब में थमेगा प्रचार

पंजाब की बात करें तो वहां पर 20 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग संपन्न होनी है. आज पंजाब चुनाव के लिए भी चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आम आदमी पार्टी की तरफ से मनीष सिसोदिया मोर्चा संभालने जा रहे हैं. वे आज अमृतसर में एक बाइक रैली निकालेंगे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपने क्षेत्र अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट पर एक रोड शो निकालेंगे. उन्होंने गुरुवार को भी सीएम चन्नी संग एक बड़ा रोड शो किया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए प्रचार करने जा रहे हैं. वे आज दोपहर एक बजे पटियाला पहुंचेंगे और फिर एक रोड शो में हिस्सा लेंगे.

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के तीसरे चरण और पंजाब चुनाव के लिए प्रचार आज शाम छह बजे के बाद थम जाएगा. इसके बाद सीधे 20 फरवरी को जनता मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर देगी. वोटिंग से पहले तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हैं.

वहीं, तीसरे चरण के चुनाव (Third phase of Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने बताया कि तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस चरण में प्रदेश के 16 जनपदों की 59 विधान सभा सीटों के लिए सुबह 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है.

उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के 16 जिलों में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा में मतदान होगा. तीसरे चरण के निर्वाचन के लिए 18 फरवरी को शाम 6:00 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जायेगी. यह रोक तीसरे चरण का मतदान समाप्त होने तक 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना के अनुसार 20 फरवरी को तीसरे चरण की जिन 59 विधान सभा सीटों के लिये मतदान होना है, उसमें 78- हाथरस (अ.जा.), 79- सादाबाद़, 80- सिकन्दरा राऊ, 95- टूण्डला (अ.जा.), 96- जसराना, 97- फिरोजाबाद, 98- शिकोहाबाद, 99- सिरसागंज, 100- कासगंज, 101- अमॉपुर, 102- पटियाली, 103- अलीगंज, 104- एटा, 105- मारहरा, 106- जलेसर (अ.जा.), 107- मैनपुरी, 108- भोगांव, 109- किशनी (अ.जा.), 110- करहल, 192- कायमगंज (अ.जा.), 193- अमृतपुर, 194- फर्रूखाबाद, 195- भोजपुर, 196- छिबरामऊ, 197- तिर्वा, 198- कन्नौज (अ.जा.), 199- जसवन्तनगर, 200- इटावा, 201- भरथना (अ.जा.), 202- बिधूना, 203- दिबियापुर, 204- औरैया (अ.जा.), 205- रसूलाबाद (अ.जा.), 206- अकबरपुर-रनिया, 207- सिकन्दरा, 208- भोगनीपुर, 209- बिल्हौर (अ.जा.), 210- बिठूर, 211- कल्याणपुर, 212- गोविन्दनगर, 213- सीसामऊ, 214- आर्यनगर, 215- किदवई नगर, 216- कानपुर कैण्टोनमेंट, 217- महराजपुर शामिल हैं.

इसी तरह 218- घाटमपुर (अ.जा.), 219- माधौगढ़, 220- कालपी, 221- उरई (अ.जा.), 222- बबीना, 223- झांसी नगर, 224- मऊरानीपुर (अ.जा.), 225- गरौठा, 226- ललितपुर, 227- महरौनी (अ.जा.), 228- हमीरपुर, 229- राठ (अ.जा.), 230- महोबा एवं 231- चरखारी विधान सभा सीटें हैं.

इसे भी पढ़ें- ADR Report: चौथे चरण में दागी उम्मीदवारों की भरमार, सबसे ज्यादा करोड़पति भाजपा में, देखें लिस्ट

शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

पंजाब में थमेगा प्रचार

पंजाब की बात करें तो वहां पर 20 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग संपन्न होनी है. आज पंजाब चुनाव के लिए भी चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आम आदमी पार्टी की तरफ से मनीष सिसोदिया मोर्चा संभालने जा रहे हैं. वे आज अमृतसर में एक बाइक रैली निकालेंगे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपने क्षेत्र अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट पर एक रोड शो निकालेंगे. उन्होंने गुरुवार को भी सीएम चन्नी संग एक बड़ा रोड शो किया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए प्रचार करने जा रहे हैं. वे आज दोपहर एक बजे पटियाला पहुंचेंगे और फिर एक रोड शो में हिस्सा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.