ETV Bharat / bharat

सपा विधायक हरिओम यादव, कांग्रेस MLA नरेश सैनी ने थामा भाजपा का दामन - Congress and SP MLAs join BJP

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, सपा विधायक हरिओम यादव और पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह भाजपा में शामिल हुए.

bjp congress sp politics
भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस और सपा के नेता
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:21 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के अगले ही दिन भगवा दल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन बार के विधायक और फिरोजाबाद जिले के कद्दावर नेता हरिओम यादव को पार्टी में शामिल करा लिया. हरिओम यादव को सपा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता है. वह वर्तमान में सिरसागंज के विधायक हैं. उन्हें पिछले साल फरवरी में पार्टी विरोधी गतिविधियों के वजह से छह साल के लिए सपा से निष्कासित कर दिया गया था.

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के साथ ही राज्य इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में हरिओम यादव ने भाजपा का दामन थामा. इस अवसर पर सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक नरेश सैनी भी भाजपा में शामिल हो गए.

सहारनपुर के पूर्व सांसद इमरान मसूद के सपा में जाने की घोषणा के बाद से चर्चा थी कि नरेश सैनी उनकी राह पकड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने तब इसे अफवाह बताते हुए कहा था कि वह ना तो सपा में और ना ही भाजपा में शामिल होंगे.

हरिओम यादव और नरेश सैनी के अलावा आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव ने भी भाजपा का दामन थाम लिया.

तीनों नेताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने कहा कि समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लिए भाजपा द्वारा किए जा रहे कामों से प्रभावित होकर यह नेता पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि इनके आने से पार्टी का कद बढ़ेगा.

पढ़ें- सस्पेंस खत्म, समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

बेहट से कांग्रेस विधायक सैनी ने इससे पहले कहा था कि वह कांग्रेस में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्होंने आज अपना मन बदल लिया. इससे पहले मंगलवार को योगी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य कहा था कि वह 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के अगले ही दिन भगवा दल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन बार के विधायक और फिरोजाबाद जिले के कद्दावर नेता हरिओम यादव को पार्टी में शामिल करा लिया. हरिओम यादव को सपा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता है. वह वर्तमान में सिरसागंज के विधायक हैं. उन्हें पिछले साल फरवरी में पार्टी विरोधी गतिविधियों के वजह से छह साल के लिए सपा से निष्कासित कर दिया गया था.

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के साथ ही राज्य इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में हरिओम यादव ने भाजपा का दामन थामा. इस अवसर पर सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक नरेश सैनी भी भाजपा में शामिल हो गए.

सहारनपुर के पूर्व सांसद इमरान मसूद के सपा में जाने की घोषणा के बाद से चर्चा थी कि नरेश सैनी उनकी राह पकड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने तब इसे अफवाह बताते हुए कहा था कि वह ना तो सपा में और ना ही भाजपा में शामिल होंगे.

हरिओम यादव और नरेश सैनी के अलावा आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव ने भी भाजपा का दामन थाम लिया.

तीनों नेताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने कहा कि समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लिए भाजपा द्वारा किए जा रहे कामों से प्रभावित होकर यह नेता पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि इनके आने से पार्टी का कद बढ़ेगा.

पढ़ें- सस्पेंस खत्म, समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

बेहट से कांग्रेस विधायक सैनी ने इससे पहले कहा था कि वह कांग्रेस में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्होंने आज अपना मन बदल लिया. इससे पहले मंगलवार को योगी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य कहा था कि वह 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.