लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सत्ता में वापसी के साथ ही पुलिस एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गई है. यूपी पुलिस ने बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. लखनऊ पुलिस ने बुधवार को मुख्तार के गुर्गे जुगनू वालिया के घर की कुर्की शुरू (jugnu walia house attached) की है. पुलिस ने घर में मौजूद सभी सामान की लिस्ट बनाकर जब्ती कर घर में ताला जड़ दिया है. जुगनू वालिया के सिर पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है.
आलमबाग इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर चिक-चिक रेस्तरां के मालिक जसविंदर सिंह रोमी के हत्याकांड के मुख्य आरोपी जुगनू वालिया के घर की कुर्की की गयी है. उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई को अमल में लाया गया है. वालिया की तलाश में एक टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
दरअसल, 28 अक्टूबर की रात चिक-चिक रेस्तरां संचालक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी को जुगनू वालिया ने साथियों के साथ गोली मार दी थी. उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक जुगनू पर कुल 17 मुकदमें दर्ज है. गौरतलब है कि साल 2020 में भी जुगनू वालिया की करीब ढाई करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर दी गई थी. जिसमें ट्रांसपोर्टनगर में स्थित पांच हजार स्क्वायर फीट का आलीशान फ्लैट, ओडी और जगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियां और बैंक खाते शामिल थी.