ETV Bharat / bharat

आतंकियों के निशाने पर उत्तर प्रदेश, स्लीपर सेल की तलाश में ATS जुटी - यूपी में आतंकी स्लीपर सेल

स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश में आतंकी संगठन बड़ा हमला करने की फिराक में हैं. आजमगढ़ व सहारनपुर से हुई आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं.

etv bharat
Uttar Pradesh on target of terrorists
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 1:02 PM IST

लखनऊ: पूछताछ में जिस तरह से हाल में पकड़े गये आतंकी खुलासा कर रहे है, उसके बाद पूरे राज्य की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एजेंसियों को शक है कि राज्य के बड़े जिलों में स्वतंत्रता दिवस के दिन फिदायीन हमला हो सकता है. जिसके चलते गिरफ्तार हुए सबाउद्दीन व नदीम के साथियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं बस अड्डों व रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है.

etv bharat
गिरफ्तार जैश ए मोहम्मद आतंकी नदीम

लखनऊ, वाराणसी समेत धार्मिक स्थल पर फिदायीन हमले की थी तैयारी: आजमगढ़ से गिरफ्तार हुआ ISIS आतंकी सबाउद्दीन व सहारनपुर से जैश आतंकी नदीम बड़े हमले कि योजना बना रहे थे. इसके लिए दोनों ही आतंकी पाकिस्तान व सीरिया के इशारों पर खतरनाक बम बना रहे थे. यूपी एटीएस की पुछताछ में सामने आया है कि दोनों ही आतंकियों ने बाकायदा ब्लास्ट करने की जगह भी चिन्हित कर ली थी. ऐसे में एजेंसी अब उन इलाकों की सुरक्षा मजबूत करने में जुट गई है. दोनों ही आतंकियों के निशाने पर लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी और मथुरा के धार्मिक स्थल और तिरंगा यात्रा थी. यूपी पुलिस व एटीएस आतंकियों से मिले इनपुट पर सर्च अभियान चला रही है.


स्लीपर सेल की तलाश में ATS: मार्च 2019 में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों की गिरफ्तारी से पता चला था कि देवबंद में जैश कमांडर कई दिनों तक रुका था. इस दौरान उसने कई शहरों में स्लीपर सेल की रिक्रूटमेंट भी की थी. सहारनपुर के गंगोह से गिरफ्तार हुआ नदीम भी जैश कमांडर की ही भर्ती किया किया हुआ स्लीपर सेल था, जो नापाक मंसूबों को अंजाम देने की तैयारी में था. ऐसे में नदीम की गिरफ्तारी के बाद अब एटीएस साल 2019 में गिरफ्तार हुए शाहनवाज तेली के साथ साथ नदीम बाकी के स्लीपर सेल की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- जैश ए मोहम्मद आतंकी नदीम 70 पेज की किताब पढ़कर बना रहा था आत्मघाती बम



चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात: एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के कार्यक्रमों के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिये गये हैं. संवेदनशील जिलों व प्रमुख स्थानों पर पीएसी की 150 कंपनी भी तैनात रहेंगी. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए CCTV व ड्रोन की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं संवेदनशील इलाकों में यूपी एटीएस कमांडों तैनात कर दिए गए हैं. प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर भी अधिक सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए है. भ्रामक और आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने वालो से सख्ती से निपटने को कहा है. साइबर सेल तिरंगा यात्रा, जाति-धर्म, राष्ट्रवाद जैसे शब्द के साथ होने वाली पोस्ट पर नजर बनाए हुए हैं.

बस अड्डे व रेलवे स्टेशन में ली जा रही है तलाशी: यूपी में भीड़भाड़ वाले इलाकों खासतौर पर बस अड्डों व रेलवे स्टेशन में अधिक सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस बल डॉग स्क्वाड के साथ हर संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रही है. वहीं मेटल डिटेक्टर की भी संख्या बढ़ाई गई है. डीजीपी मुख्यालय ने हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने के सख्त निर्देश दिए है. उत्तर रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए सामान बुक करवाने पर 12 से 15 अगस्त तक रोक है.

तिरंगा यात्रा है भी आतंकियों के निशाने पर: उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत हर जिले में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में हजारों लोग शामिल हो रहे है. इसे लेकर डीजीपी मुख्यालय की ओर से पुलिस को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है. तिरंगा यात्रा में दिखने वाले संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन करने के भी निर्देश दिए गए है. आजमगढ़ से गिरफ्तार हुए सबाउद्दीन तिरंगा यात्रा में ब्लास्ट करने के फ़िराक में था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: पूछताछ में जिस तरह से हाल में पकड़े गये आतंकी खुलासा कर रहे है, उसके बाद पूरे राज्य की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एजेंसियों को शक है कि राज्य के बड़े जिलों में स्वतंत्रता दिवस के दिन फिदायीन हमला हो सकता है. जिसके चलते गिरफ्तार हुए सबाउद्दीन व नदीम के साथियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं बस अड्डों व रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है.

etv bharat
गिरफ्तार जैश ए मोहम्मद आतंकी नदीम

लखनऊ, वाराणसी समेत धार्मिक स्थल पर फिदायीन हमले की थी तैयारी: आजमगढ़ से गिरफ्तार हुआ ISIS आतंकी सबाउद्दीन व सहारनपुर से जैश आतंकी नदीम बड़े हमले कि योजना बना रहे थे. इसके लिए दोनों ही आतंकी पाकिस्तान व सीरिया के इशारों पर खतरनाक बम बना रहे थे. यूपी एटीएस की पुछताछ में सामने आया है कि दोनों ही आतंकियों ने बाकायदा ब्लास्ट करने की जगह भी चिन्हित कर ली थी. ऐसे में एजेंसी अब उन इलाकों की सुरक्षा मजबूत करने में जुट गई है. दोनों ही आतंकियों के निशाने पर लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी और मथुरा के धार्मिक स्थल और तिरंगा यात्रा थी. यूपी पुलिस व एटीएस आतंकियों से मिले इनपुट पर सर्च अभियान चला रही है.


स्लीपर सेल की तलाश में ATS: मार्च 2019 में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों की गिरफ्तारी से पता चला था कि देवबंद में जैश कमांडर कई दिनों तक रुका था. इस दौरान उसने कई शहरों में स्लीपर सेल की रिक्रूटमेंट भी की थी. सहारनपुर के गंगोह से गिरफ्तार हुआ नदीम भी जैश कमांडर की ही भर्ती किया किया हुआ स्लीपर सेल था, जो नापाक मंसूबों को अंजाम देने की तैयारी में था. ऐसे में नदीम की गिरफ्तारी के बाद अब एटीएस साल 2019 में गिरफ्तार हुए शाहनवाज तेली के साथ साथ नदीम बाकी के स्लीपर सेल की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- जैश ए मोहम्मद आतंकी नदीम 70 पेज की किताब पढ़कर बना रहा था आत्मघाती बम



चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात: एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के कार्यक्रमों के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिये गये हैं. संवेदनशील जिलों व प्रमुख स्थानों पर पीएसी की 150 कंपनी भी तैनात रहेंगी. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए CCTV व ड्रोन की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं संवेदनशील इलाकों में यूपी एटीएस कमांडों तैनात कर दिए गए हैं. प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर भी अधिक सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए है. भ्रामक और आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने वालो से सख्ती से निपटने को कहा है. साइबर सेल तिरंगा यात्रा, जाति-धर्म, राष्ट्रवाद जैसे शब्द के साथ होने वाली पोस्ट पर नजर बनाए हुए हैं.

बस अड्डे व रेलवे स्टेशन में ली जा रही है तलाशी: यूपी में भीड़भाड़ वाले इलाकों खासतौर पर बस अड्डों व रेलवे स्टेशन में अधिक सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस बल डॉग स्क्वाड के साथ हर संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रही है. वहीं मेटल डिटेक्टर की भी संख्या बढ़ाई गई है. डीजीपी मुख्यालय ने हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने के सख्त निर्देश दिए है. उत्तर रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए सामान बुक करवाने पर 12 से 15 अगस्त तक रोक है.

तिरंगा यात्रा है भी आतंकियों के निशाने पर: उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत हर जिले में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में हजारों लोग शामिल हो रहे है. इसे लेकर डीजीपी मुख्यालय की ओर से पुलिस को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है. तिरंगा यात्रा में दिखने वाले संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन करने के भी निर्देश दिए गए है. आजमगढ़ से गिरफ्तार हुए सबाउद्दीन तिरंगा यात्रा में ब्लास्ट करने के फ़िराक में था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.