मंडी/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में ट्रैकिंग पर निकले एक विदेशी पर्यटक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान गैड कार्मी के रूप में हुई है जो अमेरिकी नागरिक था. 61 साल के गैड कार्मी अपने साथियों के साथ मंडी जिले के द्रंग में ट्रैकिंग के लिए निकले थे.
अचानक बेहोश होकर गिरा टूरिस्ट: पुलिस के मुताबिक ट्रैकिंग के दौरान एक जगह पर पहुंचकर गैड कार्मी ने सांस लेने की दिक्कत बताई और फिर वह अचानक से गिर गया. साथियों की ओर से सीपीआर देने की कोशिश की गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गैड पिछले कुछ वक्त से कुल्लू के गांधीनगर इलाके में रहते थे और टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद 6 पुलिस जवानों की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची और शव को कुल्लू के अस्पताल पहुंचाया, जहां शव का पोस्टमार्टम हुआ.
कार्डिएक अरेस्ट से हुई मौत- एएसपी मंडी सागर चंद्र के मुताबिक 61 साल का अमेरिकी नागरिक गैड कार्मी टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और पिछले कुछ वक्त से कुल्लू के गांधीनगर इलाके में रहता था. पुलिस के मुताबिक गैड कार्मी अपने एक दोस्त समेत कुल 5 लोगों के साथ ट्रैकिंग पर निकला था. ट्रैकिंग के दौरान सांस की दिक्कत और फिर दिल का दौरा पड़ने से गैड कार्मी की मौत हो गई. साथियों ने उसे सीपीआर देने की कोशिश भी की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
पुलिस को जानकारी मिलते ही शव को कुल्लू के रीजनल हॉस्पिटल पहुंचाया गया और गैड की मौत की जानकारी भी परिजनों को दी गई. डॉक्टर ने मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई है. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव पत्नी को सौंप दिया गया है. अंतिम संस्कार कुल्लू में ही होगा.
Read Also- उत्तराखंड के रामनगर में टेंट लगाकर रह रहा था विदेशी पर्यटक, पुलिस और वन महकमे के फूले हाथ पैर